नई दिल्ली : दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई है. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश में है. साथ ही पंजाब और हरियाणा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
गौरतलब है कि भूकंप का केंद्र धरती की सतह से 190 किमी भीतर था, जो शाम करीब 5.10 बजे आया है. साथ ही भूकंप का केंद्र काबुल से 245 किमी दूर है.
यूएसजीएस ने बताया कि उत्तरी अफगानिस्तान में जुर्म के करीब 50 किलोमीटर दक्षिण पश्चिमी में करीब 200 किलोमीटर से अधिक की गहराई में आया था.
दोनों देशों की राजधानी में स्थानीय लोगों ने दो बार भूकंप के झटके महसूस किए, जो एक के बाद एक तुरंत आए.
हालांकि घटना में नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है.
पढ़ें : महाराष्ट्र : पालघर में कम तीव्रता वाले भूकंप के तीन झटके
लाहौर में लोग घबराकर अपने-अपने घरों और कारों से निकल कर सड़कों पर आ गए.
भूकंप का केंद्र उत्तर पूर्वी अफगानिस्तान के बदख्शां प्रांत में बेहद कम आबादी वाले सुदूरवर्ती पर्वतीय क्षेत्र में था.
यूएसजीएस के अनुमान के अनुसार भूकंप से थोड़ा वित्तीय नुकसान हुआ होगा और हताहतों की संख्या एवं क्षति भी बेहद कम हुई होगी.