ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : निगरानी केंद्र ने दी सूचना, भूकंप की खबरें गलत

author img

By

Published : Jun 5, 2020, 7:50 AM IST

Updated : Jun 5, 2020, 11:58 AM IST

आज सवेरे कर्नाटक और झारखंड से भूकंप की खबरें आईं थीं. लेकिन कर्नाटक भूकंप निगरानी केंद्र ने इसे खारिज कर दिया है. केएसएनडीएमसी के वैज्ञानिक अधिकारी ने कहा कि कभी-कभी इलेक्ट्रॉनिक कारण से कुछ संकेत मिलते हैं. झारखंड के अधिकारियों ने भी ऐसी ही जानकारी दी है.

earthquake in jamshedpur
कॉन्सेप्ट ईमेज

हैदराबाद : झारखंड के जमशेदपुर और कर्नाटक के हंपी में भूकंप के झटके लगने की खबरें मिली थीं. जमशेदपुर में भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई थी, जबकि कर्नाटक के हंपी में भूकंप तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.0 मापी गई थी. लेकिन अब भूकंप निगरानी अधिकारियों ने इन खबरों का खंडन किया है.

कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (केएसएनडीएमसी) के वैज्ञानिक अधिकारी जगदीश ने बताया कि भूकंप निगरानी स्टेशनों के नेटवर्क में कोई भूकंप के झटके दर्ज नहीं की गई है. तुंगबाड़ा बांध भूकंपीय वेधशाला, होस्पेट, होस्पेट तालुक से निकटतम ऐसा अवलोकन किया गया है.

earthquake
भूकंप से जुड़ी सूचना

सॉफ्टवेयर्स भूकंपों का उनके मापदंडों के साथ विश्लेषण करता है, जब वे स्पाइक का सामना करते हैं, तो सॉफ्टवेयर उन स्पाइक्स का भी विश्लेषण करता है और एक इनवैलिड रिपोर्ट देता है. इन्हें ऑटो ट्रिगर की घटना कहा जाता है, जो सॉफ्टवेयर द्वारा स्वचालित रूप से संसाधित होती हैं.

हैदराबाद : झारखंड के जमशेदपुर और कर्नाटक के हंपी में भूकंप के झटके लगने की खबरें मिली थीं. जमशेदपुर में भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई थी, जबकि कर्नाटक के हंपी में भूकंप तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.0 मापी गई थी. लेकिन अब भूकंप निगरानी अधिकारियों ने इन खबरों का खंडन किया है.

कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (केएसएनडीएमसी) के वैज्ञानिक अधिकारी जगदीश ने बताया कि भूकंप निगरानी स्टेशनों के नेटवर्क में कोई भूकंप के झटके दर्ज नहीं की गई है. तुंगबाड़ा बांध भूकंपीय वेधशाला, होस्पेट, होस्पेट तालुक से निकटतम ऐसा अवलोकन किया गया है.

earthquake
भूकंप से जुड़ी सूचना

सॉफ्टवेयर्स भूकंपों का उनके मापदंडों के साथ विश्लेषण करता है, जब वे स्पाइक का सामना करते हैं, तो सॉफ्टवेयर उन स्पाइक्स का भी विश्लेषण करता है और एक इनवैलिड रिपोर्ट देता है. इन्हें ऑटो ट्रिगर की घटना कहा जाता है, जो सॉफ्टवेयर द्वारा स्वचालित रूप से संसाधित होती हैं.

Last Updated : Jun 5, 2020, 11:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.