ETV Bharat / bharat

विदेशमंत्री ने मालदीव को राष्ट्रमंडल में फिर से शामिल करने का आह्वान

लंदन में राष्ट्रमंडल मंत्रियों की 70 वीं वर्षगांठ के अवसर पर विदेश मंत्रियों की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में विदेशमंत्री जयशंकर ने मालदीव को राष्ट्रमंडल में फिर से शामिल करने की मांग की.

बैठक में शामिल विदेशमंत्री
author img

By

Published : Jul 11, 2019, 5:56 PM IST

नई दिल्ली: भारत ने लंदन में आयोजित राष्ट्रमंडल देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान मालदीव के राष्ट्रमंडल में फिर से प्रवेश पर तेजी लाने का आह्वान किया है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को मार्लबोरो हाउस में कई मुद्दों पर बैठक को संबोधित किया और ब्रिटिश विदेश सचिव जेरेमी हंट के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की.

जानकारी देते संवाददाता

वार्ता के बाद एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, 'विदेश मंत्री ने मालदीव के फिर से राष्ट्रमंडल में प्रवेश की प्रक्रिया पर तेजी लाने का आह्वान किया है.'

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आपदा रोधी अवसंरचना के वैश्विक गठबंधन का निर्माण करने की पहल का समर्थन करने के लिए अपने ब्रिटेन के समकक्ष जेरेमी हंट को धन्यवाद दिया.

etv bharat
बैठक में शामिल विदेशमंत्री

उन्होंने इसके साथ ही यह उल्लेख भी किया कि भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चोगम 2018 में की गई सभी प्रतिबद्धताओं को चोगम 2020 से काफी पहले पूरा करने के मार्ग पर हैं.

भारत सरकार के बयान में कहा गया है, ‘मंत्रिस्तरीय बैठक में भारत का शामिल होना उसके द्वारा राष्ट्रमंडल को दिये जाने वाले महत्व की प्रतिपुष्टि करता है.'

विदेश मंत्री ने इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी की कोएलिशन ऑफ़ डिजास्टर रिसिलिएंट इंफ्रास्ट्रचर (सीडीआरआई) निर्माण पहल का समर्थन करने के लिए ब्रिटेन की सरकार की प्रशंसा की

बता दें कि मालदीव गणराज्य ने 2016 में 53-सदस्यीय संगठन के साथ अपने संबंधों को बदल दिया था और राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलीह सरकार में पिछले साल शामिल होने के लिए फिर से आवेदन किया था.

दरअसल, लंदन में राष्ट्रमंडल मंत्रियों की 70 वीं वर्षगांठ के अवसर पर विदेश मंत्रियों की बैठक आयोजित की गई. इस मौके पर विदेश मंत्री ने राष्ट्रमंडल की 70 वीं वर्षगांठ पर सदस्य देशों को बधाई दी. उन्होंने यह भी

कहा कि भारत अगले CHOGM 2018 से बहुत पहले CHOGM 2018 में भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई सभी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने की राह पर है.

पढ़ें- मलेशिया में भारतीय नागरिक गिरफ्तार, BKI के साथ संबंधों का आरोप

बैठक के बाद जयशंकर ने विदेश मंत्री के रूप में ब्रिटेन की अपनी पहली यात्रा के दौरान, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा के विदेश मामलों के मंत्रियों के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय वार्ता की.

नई दिल्ली: भारत ने लंदन में आयोजित राष्ट्रमंडल देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान मालदीव के राष्ट्रमंडल में फिर से प्रवेश पर तेजी लाने का आह्वान किया है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को मार्लबोरो हाउस में कई मुद्दों पर बैठक को संबोधित किया और ब्रिटिश विदेश सचिव जेरेमी हंट के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की.

जानकारी देते संवाददाता

वार्ता के बाद एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, 'विदेश मंत्री ने मालदीव के फिर से राष्ट्रमंडल में प्रवेश की प्रक्रिया पर तेजी लाने का आह्वान किया है.'

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आपदा रोधी अवसंरचना के वैश्विक गठबंधन का निर्माण करने की पहल का समर्थन करने के लिए अपने ब्रिटेन के समकक्ष जेरेमी हंट को धन्यवाद दिया.

etv bharat
बैठक में शामिल विदेशमंत्री

उन्होंने इसके साथ ही यह उल्लेख भी किया कि भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चोगम 2018 में की गई सभी प्रतिबद्धताओं को चोगम 2020 से काफी पहले पूरा करने के मार्ग पर हैं.

भारत सरकार के बयान में कहा गया है, ‘मंत्रिस्तरीय बैठक में भारत का शामिल होना उसके द्वारा राष्ट्रमंडल को दिये जाने वाले महत्व की प्रतिपुष्टि करता है.'

विदेश मंत्री ने इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी की कोएलिशन ऑफ़ डिजास्टर रिसिलिएंट इंफ्रास्ट्रचर (सीडीआरआई) निर्माण पहल का समर्थन करने के लिए ब्रिटेन की सरकार की प्रशंसा की

बता दें कि मालदीव गणराज्य ने 2016 में 53-सदस्यीय संगठन के साथ अपने संबंधों को बदल दिया था और राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलीह सरकार में पिछले साल शामिल होने के लिए फिर से आवेदन किया था.

दरअसल, लंदन में राष्ट्रमंडल मंत्रियों की 70 वीं वर्षगांठ के अवसर पर विदेश मंत्रियों की बैठक आयोजित की गई. इस मौके पर विदेश मंत्री ने राष्ट्रमंडल की 70 वीं वर्षगांठ पर सदस्य देशों को बधाई दी. उन्होंने यह भी

कहा कि भारत अगले CHOGM 2018 से बहुत पहले CHOGM 2018 में भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई सभी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने की राह पर है.

पढ़ें- मलेशिया में भारतीय नागरिक गिरफ्तार, BKI के साथ संबंधों का आरोप

बैठक के बाद जयशंकर ने विदेश मंत्री के रूप में ब्रिटेन की अपनी पहली यात्रा के दौरान, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा के विदेश मामलों के मंत्रियों के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय वार्ता की.

Intro:The improved ties between India and Maldives are pretty evident now as External Affairs Minister Dr. Jaishankar during his opening remarks at the 19th Commonwealth Foreign Minister's meet called for fast tracking of the process of re-admission of island nation into the group.


Body:In 2016, during former President Abdullah Yameen's tenure, Maldives left the Commonwealth. The human rights body of the Commonwealth accused Yameen administration of abusing rights. In response to which, Yameen's government quit the Commonwealth group accusing it of unjust and unfair treatment.

With call for re-admission of Maldive into Commonwealth, Foreign Minister Jaishankar has reasserted India's 'Neighbourhood First' commitment.


Conclusion:At the Commonwealth Foreign Ministers' meet, Dr Jaishankar held many bilateral meetings. He thanked his UK counterpart Jeremy Hunt for supporting Prime Minister Modi's initiative to build a global Coalition of Disaster Resilient Infrastructure.

Jaishankar also discussed wide range issues during his bilateral meetings with Foreign Affairs Minister of Australia, Canada and Bangladesh.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.