चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा चुनाव के शुरुआती परिणाम दिलचस्प दिख रहे हैं. शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ बीजेपी पिछड़ती दिख रही है.
चुनाव परिणामों को लेकर हरियाणा में बीजेपी के प्रभारी अनिल जैन ने कहा है कि अभी तक केवल दो चरणों की गिनती हुई है. इसलिए मत बना लेना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि यह बात तय है कि हरियाणा में बीजेपी ही सरकार बनाएगी.
वहीं जेजेपी से समर्थन को लेकर उन्होंने कहा है कि हमें समर्थन की जरूरत नहीं पढ़ेगी लेकिन राजनीति संभावनाओं का खेल है.
उन्होंने कहा है कि कांग्रेस हताशा में रहती है, मुझे उम्मीद है कि दुष्यंत चौटाला कांग्रेस के चुंगल में नहीं आएंगे क्योंकि उनकी राजनीति कांग्रेस विरोधी रही है.
वहीं, बहुमत न मिलने पर दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी किंगमेकर बन सकती है. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक बीजेपी ने प्रकाश सिंह बादल से दुष्यंत चौटाला से बात करने की अपील की है. प्रकाश सिंह बादल और दुष्यंत काफी करीबी माने जाते हैं.
मतगणना की शुरुआत होने के बाद दुष्यंत चौटाला ने खुद कहा है कि हरियाणा में सत्ता की चाबी उनके पास होगी. ऐसे में शुरुआती मतगणना के आधार पर दुष्यंत का किंग मेकर बनना तय माना जा रहा है.
पढ़ें- हरियाणा वि.चुनाव परिणाम: कांटे की टक्कर
उन्होंने कहा कि लोगों ने बदलाव के लिए वोट किया है. प्रदेश किस रूख मुढ़ेगा यह कुछ ही देर में पता चल जाएगा.
पढ़ें- उपचुनाव रिजल्ट : 17 राज्यों की 51 सीटों पर नतीजों का ये है हाल
उऩ्होंने कहा कि हरियाणा में सत्ता की चाबी जेजेपी के हाथ में है. हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया है कि जेजेपी किस पार्टी को समर्थन देगी.
पढ़ें- महाराष्ट्र वि.चुनाव परिणाम LIVE : BJP गठबंधन को निर्णायक बढ़त
उन्होंने कहा कि हमें जनता का प्यार मिल रहा है, जो बदलाव की निशानी है. वहींस भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी का 75 पार तो फेल हो गया, अब यमुना पार की बारी है.