जयपुर : जोधपुर जिले में फलोदी के भोजासर थाना क्षेत्र स्थित आऊ गांव के पास मंगलवार देर रात पेट्रोल पम्प पर एक शराबी जेसीबी चालक ने जमकर बवाल काटा. उसने पेट्रोल पम्प में तोड़ फोड़ की कोशिश की. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस के वाहन को भी जेसीबी से पलट दिया.
जानकारी के अनुसार पेट्रोल पम्प संचालक को एक शराबी जेसीबी चालक ने पेट्रोल पम्प तोड़ने धमकी दी, संचालक ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी चालक को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, जेसीबी चालक ने शराब के नशे में किसी की नहीं सुनी और पुलिस गाड़ी का पीछा कर उसे जेसीबी से पलट दिया.
पुलिस की गाड़ी में सवार पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे खुद को बचाकर आरोपी जेसीबी चालक का पीछा कर उसे दबोच लिया. यह पूरी घटना पेट्रोल पम्प पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
जोधपुर ग्रामीण एसपी राहुल बारहट ने बताया कि पुलिस गिरफ्त में जेसीबी चालक इससे पहले भी 2-3 पेट्रोल पम्प संचालकों को पेट्रोल पम्प तोड़ने की धमकी दे चुका है.
पढ़ें : राजस्थान : सांभर झील के पास करीब 1000 से अधिक प्रवासी पक्षियों की मौत
भोजासर थाना पुलिस ने युवक के जेसीबी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर राजकार्य में बाधा, पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारना, पुलिसकर्मियों की जान खतरे में डालना सहित पेट्रोल पम्प पर उत्पात मचाने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है.