ETV Bharat / bharat

प्रियंका गांधी से मिले कफील खान, कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें

डॉ. कफील और कांग्रेस पार्टी में नजदीकियां बढ़ती जा रही हैं. इसी बीच डॉ. कफील ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से दिल्ली में मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद कयासों का बाजार गर्म हो गया है. वहीं डॉ. कफील के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की संभावना भी जताई जा रही है.

author img

By

Published : Sep 21, 2020, 9:26 PM IST

प्रियंका से मिले डॉ. कफील,
प्रियंका से मिले डॉ. कफील,

नई दिल्ली : जेल से रिहा होने के कुछ दिन बाद डॉक्टर कफील खान ने आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की. राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत हिरासत में लिए गए खान को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश पर हाल ही में मथुरा जेल से रिहा किया गया था. बैठक के दौरान, खान ने हिरासत के दौरान और बाद में कांग्रेस द्वारा की गई सहायता तथा समर्थन के लिए प्रियंका गांधी को धन्यवाद दिया. अटकले हैं कि जल्द ही डॉक्टर कफील कांग्रेस की सदस्यता लेंगे.

खान की पत्नी और बच्चे भी प्रियंका गांधी से मिले.दिल्ली में हुई इस मुलाकात के वक्त यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन शाहनवाज आलम भी मौजूद थे.

बता दें कि यूपी में कांग्रेस पार्टी ने डॉक्टर कफील की रिहाई के लिए एक बड़ा अभियान चलाया था. इसके अंतर्गत पूरे सूबे में हस्ताक्षर अभियान, विरोध प्रदर्शन और पत्र लिखकर कांग्रेसियों ने डॉक्टर कफील खान की रिहाई के लिए आवाज बुलंद की थी. इसका असर भी हुआ और डॉक्टर कफील को जेल से रिहा किया गया.

वर्ष 2017 में सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडरों की कथित कमी के कारण कई बच्चों की मृत्यु के बाद खान को गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज से निलंबित कर दिया गया था. बाद में एक विभागीय जांच में खान को अधिकतर आरोपों से मुक्त कर दिया गया था, लेकिन संशोधित नागरिकता कानून को लेकर अलीगढ़ में कथित भड़काऊ भाषण ने उन्हें मुसीबत में डाल दिया. उन्हें कड़े एनएसए के तहत हिरासत में लिया गया था, जिसे इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने इस महीने की शुरुआत में अवैध करार दिया था.

यह भी पढ़ें- सीएम योगी और डॉ. कफील खान की लड़ाई पहुंची संयुक्त राष्ट्र

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल के मामले में कई माह जेल में बंद रहने के बाद हाल ही में डॉ. कफील की रिहाई हुई है. वहीं इनकी रिहाई का सेहरा कांग्रेस अपने सिर पर बांधना चाह रही है. इसीलिए उनके रिहा होते ही कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने डॉ. कफील के साथ ही उनके परिजनों से फोन पर बातचीत की थी और उनका हाल चाल जाना था. साथ ही हर संभव मदद का भरोसा भी दिया था.

डॉ. कफील की रिहाई का श्रेय लेने के लिए कांग्रेस पार्टी में होड़ मची हुई है. यूपी कांग्रेस का लक्ष्य 2022 का विधानसभा चुनाव है. इसके लिए कांग्रेस पार्टी मुस्लिम मतदाताओं को साधने में जुटी है और इसी के तहत कांग्रेस पार्टी चाहती है कि डॉ. कफील जल्द ही कांग्रेस पार्टी का हाथ थाम लें.

नई दिल्ली : जेल से रिहा होने के कुछ दिन बाद डॉक्टर कफील खान ने आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की. राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत हिरासत में लिए गए खान को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश पर हाल ही में मथुरा जेल से रिहा किया गया था. बैठक के दौरान, खान ने हिरासत के दौरान और बाद में कांग्रेस द्वारा की गई सहायता तथा समर्थन के लिए प्रियंका गांधी को धन्यवाद दिया. अटकले हैं कि जल्द ही डॉक्टर कफील कांग्रेस की सदस्यता लेंगे.

खान की पत्नी और बच्चे भी प्रियंका गांधी से मिले.दिल्ली में हुई इस मुलाकात के वक्त यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन शाहनवाज आलम भी मौजूद थे.

बता दें कि यूपी में कांग्रेस पार्टी ने डॉक्टर कफील की रिहाई के लिए एक बड़ा अभियान चलाया था. इसके अंतर्गत पूरे सूबे में हस्ताक्षर अभियान, विरोध प्रदर्शन और पत्र लिखकर कांग्रेसियों ने डॉक्टर कफील खान की रिहाई के लिए आवाज बुलंद की थी. इसका असर भी हुआ और डॉक्टर कफील को जेल से रिहा किया गया.

वर्ष 2017 में सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडरों की कथित कमी के कारण कई बच्चों की मृत्यु के बाद खान को गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज से निलंबित कर दिया गया था. बाद में एक विभागीय जांच में खान को अधिकतर आरोपों से मुक्त कर दिया गया था, लेकिन संशोधित नागरिकता कानून को लेकर अलीगढ़ में कथित भड़काऊ भाषण ने उन्हें मुसीबत में डाल दिया. उन्हें कड़े एनएसए के तहत हिरासत में लिया गया था, जिसे इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने इस महीने की शुरुआत में अवैध करार दिया था.

यह भी पढ़ें- सीएम योगी और डॉ. कफील खान की लड़ाई पहुंची संयुक्त राष्ट्र

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल के मामले में कई माह जेल में बंद रहने के बाद हाल ही में डॉ. कफील की रिहाई हुई है. वहीं इनकी रिहाई का सेहरा कांग्रेस अपने सिर पर बांधना चाह रही है. इसीलिए उनके रिहा होते ही कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने डॉ. कफील के साथ ही उनके परिजनों से फोन पर बातचीत की थी और उनका हाल चाल जाना था. साथ ही हर संभव मदद का भरोसा भी दिया था.

डॉ. कफील की रिहाई का श्रेय लेने के लिए कांग्रेस पार्टी में होड़ मची हुई है. यूपी कांग्रेस का लक्ष्य 2022 का विधानसभा चुनाव है. इसके लिए कांग्रेस पार्टी मुस्लिम मतदाताओं को साधने में जुटी है और इसी के तहत कांग्रेस पार्टी चाहती है कि डॉ. कफील जल्द ही कांग्रेस पार्टी का हाथ थाम लें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.