ETV Bharat / bharat

तबलीगी जमात से देश में कोरोना मामले बढ़े, लेकिन यह पुरानी बात : हर्षवर्धन - tablighi jamaat

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि तबलीगी जमात की वजह देश में कोरोना के मामले बढ़े हैं, लेकिन उन्होंने यह भी साफ किया कि यह बात पुरानी हो गई है. पढ़ें पूरी खबर...

dr-harshvardhan-on-tablighi-jamaat
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन
author img

By

Published : May 24, 2020, 11:34 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि तबलीगी जमात की वजह देश में कोरोना के मामले बढ़े हैं, लेकिन उन्होंने यह भी साफ किया कि यह बात पुरानी हो गई है.

भाजपा सांसद और प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव के साथ संवाद में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, 'यह तकलीफ और कष्ट देता है कि मार्च के दूसरे सप्ताह में सिर्फ थोड़े ही मामले थे.

मरकज की घटना दुर्भाग्यपूर्ण, दुखद और गैर जिम्मेदाराना है. यह वाक्या उस समय का है, जब 10 -15 लोगों के एक जगह जुटने पर पाबंदी थी, लेकिन हजारों लोग विश्व के 10 से 15 देशों के जमा हुए. इसके बाद वह देश के कई भागो में फैल गए. इनकी वजह से देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले बढ़े.'

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, 'इस मामले से निपटने में कई राज्यों और गृहमंत्री ने मदद की और हम इसको कंट्रोल करने में सफल रहे. लेकिन आज उसकी चर्चा की जरूरत नहीं है.'

उन्होंने कहा, 'हमने उन लोगों को इलाज किया और क्वारेन्टीन किया. 28 दिनों तक क्वोरेन्टीन में रखने के बाद हमने खुद उनको अपने घर रवाना किया है. हमें अनुशासन का पालन करना चाहिए.'

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि तबलीगी जमात की वजह देश में कोरोना के मामले बढ़े हैं, लेकिन उन्होंने यह भी साफ किया कि यह बात पुरानी हो गई है.

भाजपा सांसद और प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव के साथ संवाद में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, 'यह तकलीफ और कष्ट देता है कि मार्च के दूसरे सप्ताह में सिर्फ थोड़े ही मामले थे.

मरकज की घटना दुर्भाग्यपूर्ण, दुखद और गैर जिम्मेदाराना है. यह वाक्या उस समय का है, जब 10 -15 लोगों के एक जगह जुटने पर पाबंदी थी, लेकिन हजारों लोग विश्व के 10 से 15 देशों के जमा हुए. इसके बाद वह देश के कई भागो में फैल गए. इनकी वजह से देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले बढ़े.'

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, 'इस मामले से निपटने में कई राज्यों और गृहमंत्री ने मदद की और हम इसको कंट्रोल करने में सफल रहे. लेकिन आज उसकी चर्चा की जरूरत नहीं है.'

उन्होंने कहा, 'हमने उन लोगों को इलाज किया और क्वारेन्टीन किया. 28 दिनों तक क्वोरेन्टीन में रखने के बाद हमने खुद उनको अपने घर रवाना किया है. हमें अनुशासन का पालन करना चाहिए.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.