ETV Bharat / bharat

गाड़ी निकालने के चक्कर में दो कार सवारों में बहस, देखें वीडियो - गाड़ी निकालने को लेकर झड़प

गाड़ी निकालने को लेकर दो कार सवारों के बीच बहसबाजी हो गई. नौबत हाथापाई तक आ गई. एक कार सवार दूसरे को मारने के लिए उसकी गाड़ी पर चढ़ गया.

one car driver tried to drive on Opposite car driver
कार पर चढ़ा युवक
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 9:37 PM IST

येलाहंका : संकरी रोड पर पहले गाड़ी निकालने को लेकर दो कार सवारों के बीच बहसबाजी हुई और उसके बाद नौबत हाथापाई तक आ गई. कर्नाटक के नागनेहल्ली गेट के पास यह घटना हुई है.

गाड़ी निकालने को लेकर हुई बहसबाजी

कर्नाटक के नागनेहल्ली गेट के पास एक संकरी सड़क पर कारें निकल रही थीं. इसी बीच एक कार सवार ने विपरीत दिशा से अपनी कार लगा दी. इसको लेकर दो कारसवार उलझ पड़ें. पहले दोनों के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई. उसके बाद किसी तरह गाड़ी निकालने को राजी हुए.

कार सवारों के झगड़े का वीडियो हुआ वायरल

पढ़ें: उत्तर प्रदेश : सपा विधायक अमित यादव के सरकारी फ्लैट पर चली गोली, युवक की मौत

कार पर चढ़ा युवक

इस दौरान दोनों की बहस जारी थी. जैसे ही उल्टी दिशा से कार ला रहे शख्स ने कुछ कहा वैसे ही दूसरा कार सवार उसको मारने के लिए दौड़ा. मौके की नजाकत को देखते हुए उल्टी दिशा से कार ला रहे युवक ने अपनी गाड़ी भगाई, लेकिन दूसरा कार सवार उसकी कार पर सवार हो गया. कार के अंदर बैठे शख्स ने अपनी गाड़ी की रफ्तार तेज कर दी. जिससे कार पर चढ़ा युवक सड़क पर गिर गया.

येलाहंका : संकरी रोड पर पहले गाड़ी निकालने को लेकर दो कार सवारों के बीच बहसबाजी हुई और उसके बाद नौबत हाथापाई तक आ गई. कर्नाटक के नागनेहल्ली गेट के पास यह घटना हुई है.

गाड़ी निकालने को लेकर हुई बहसबाजी

कर्नाटक के नागनेहल्ली गेट के पास एक संकरी सड़क पर कारें निकल रही थीं. इसी बीच एक कार सवार ने विपरीत दिशा से अपनी कार लगा दी. इसको लेकर दो कारसवार उलझ पड़ें. पहले दोनों के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई. उसके बाद किसी तरह गाड़ी निकालने को राजी हुए.

कार सवारों के झगड़े का वीडियो हुआ वायरल

पढ़ें: उत्तर प्रदेश : सपा विधायक अमित यादव के सरकारी फ्लैट पर चली गोली, युवक की मौत

कार पर चढ़ा युवक

इस दौरान दोनों की बहस जारी थी. जैसे ही उल्टी दिशा से कार ला रहे शख्स ने कुछ कहा वैसे ही दूसरा कार सवार उसको मारने के लिए दौड़ा. मौके की नजाकत को देखते हुए उल्टी दिशा से कार ला रहे युवक ने अपनी गाड़ी भगाई, लेकिन दूसरा कार सवार उसकी कार पर सवार हो गया. कार के अंदर बैठे शख्स ने अपनी गाड़ी की रफ्तार तेज कर दी. जिससे कार पर चढ़ा युवक सड़क पर गिर गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.