ETV Bharat / bharat

किसानों की आत्महत्या शरद पवार और महाराष्ट्र में उनकी सरकार का पाप : फडणवीस - मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र में अगले पखवारे होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान में तेजी आ चुकी है. प्रत्याशियों और नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप और बयानबाजी भी शुरू हो गई है. इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक रैली के दौरान किसानों की आत्महत्या का ठीकरा पूर्व मुख्यमंत्री और एनसीपी चीफ शरद पवार के सिर पर फोड़ दिया है. जानें क्या कुछ कहा उन्होंने...

देवेंद्र फडणवीस और शरद पवार
author img

By

Published : Oct 12, 2019, 11:39 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को राकांपा प्रमुख और पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार और उनकी नीतियों को राज्य में किसानों की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया.

फडणवीस विदर्भ क्षेत्र में अकोला जिले के अकोट तहसील में एक रैली को संबोधित कर रहे थे, उन्होंने मराठा छत्रप पवार पर आरोप लगाया - 'किसानों की आत्महत्या शरद पवार और महाराष्ट्र में उनकी सरकार का पाप है. यह उन्हीं के शासनकाल मे शुरू हुआ और उसी दौरान उसमें तेजी आयी.'

सीएम ने पवार पर प्रहार करते हुए कहा, 'पवार विदर्भ में अपनी रैलियों में किसानों की आत्महत्या की बात कर रहे हैं. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जब किसानों ने आत्महत्या करना शुरू किया, तब महाराष्ट्र में सत्ता में कौन था.'

उन्होंने कहा, 'आपने ही विदर्भ क्षेत्र को पानी की आपूर्ति रोकी. आप केंद्र में मंत्री थे और आप पिछले 15 साल (1999-2004) तक महाराष्ट्र में सत्ता में थे. आपके भ्रष्ट तरीकों से ही विदर्भ के किसानों से जुड़ी राशि की हेराफेरी हुई. आपने ही इस क्षेत्र में सिंचाई धीमी कर दी, किसान आत्महत्या करने के लिए बाध्य हो गये.'

पढ़ें-महाराष्ट्र चुनाव : शिवसेना ने जारी किया घोषणापत्र, आरे कॉलोनी का जिक्र नहीं

फडणवीस ने कहा कि राज्य के जिन क्षेत्रों में पानी सिंचाई के लिए सहजता से उपलब्ध है, वहां किसानों की आत्महत्या नजर नहीं आती. लेकिन जिन क्षेत्रों में सिंचाई ढंग से नहीं हो पाती, वहीं बड़ी संख्या में ऐसी घटनाओं की प्रवृति सामने आती हैं.

मुंबई : महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को राकांपा प्रमुख और पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार और उनकी नीतियों को राज्य में किसानों की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया.

फडणवीस विदर्भ क्षेत्र में अकोला जिले के अकोट तहसील में एक रैली को संबोधित कर रहे थे, उन्होंने मराठा छत्रप पवार पर आरोप लगाया - 'किसानों की आत्महत्या शरद पवार और महाराष्ट्र में उनकी सरकार का पाप है. यह उन्हीं के शासनकाल मे शुरू हुआ और उसी दौरान उसमें तेजी आयी.'

सीएम ने पवार पर प्रहार करते हुए कहा, 'पवार विदर्भ में अपनी रैलियों में किसानों की आत्महत्या की बात कर रहे हैं. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जब किसानों ने आत्महत्या करना शुरू किया, तब महाराष्ट्र में सत्ता में कौन था.'

उन्होंने कहा, 'आपने ही विदर्भ क्षेत्र को पानी की आपूर्ति रोकी. आप केंद्र में मंत्री थे और आप पिछले 15 साल (1999-2004) तक महाराष्ट्र में सत्ता में थे. आपके भ्रष्ट तरीकों से ही विदर्भ के किसानों से जुड़ी राशि की हेराफेरी हुई. आपने ही इस क्षेत्र में सिंचाई धीमी कर दी, किसान आत्महत्या करने के लिए बाध्य हो गये.'

पढ़ें-महाराष्ट्र चुनाव : शिवसेना ने जारी किया घोषणापत्र, आरे कॉलोनी का जिक्र नहीं

फडणवीस ने कहा कि राज्य के जिन क्षेत्रों में पानी सिंचाई के लिए सहजता से उपलब्ध है, वहां किसानों की आत्महत्या नजर नहीं आती. लेकिन जिन क्षेत्रों में सिंचाई ढंग से नहीं हो पाती, वहीं बड़ी संख्या में ऐसी घटनाओं की प्रवृति सामने आती हैं.

ZCZC
PRI GEN NAT
.MUMBAI BOM5
MH-FADNAVIS-PAWAR
Maha farmer suicides are Sharad Pawar's sins, says Fadnavis
         Mumbai, Oct 12 (PTI) In the run-up to the October 21
assembly elections, Maharashtra Chief Minister Devendra
Fadnavis on Saturday blamed NCP supremo and former Union
agriculture minister Sharad Pawar and his policies for farmer
suicides in the state.
         Speaking at a rally in Akot tehsil in Akola district
in Vidarbha region, Fadnavis termed the issue as Pawar's
"sin".
         "Farmer suicides are the sin of Sharad Pawar and his
government in Maharashtra. It started and increased during
your regime," Fadnavis alleged.
         Hitting out at Pawar, the chief minister said, "Pawar
is talking about farmer suicides in his rallies in Vidarbha. I
want to ask him, who was in power in Maharashtra when farmers
started committing suicides."
         Fadnavis accused Pawar of stopping water supply to
Vidarbha and said the latter's "corrupt policies" robbed
people of the region of funds.
         "You stopped water being supplied to Vidarbha region.
You were a minister at the Centre and you were in power in
Maharashtra for the last 15 years (between 1999-2014). Your
corrupt practices siphoned off funds meant for Vidarbha's
farmers. You slowed down irrigation in this region. Hence,
farmers are forced to commit suicide," Fadnavis said.
         Fadnavis said regions in the state where water is
readily available for irrigation do not see farmer suicides
whereas areas which are not irrigated properly tend to have
high number of such incidents. PTI ND BNM
NSK
NSK
10121624
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.