नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने बीते साल 15 दिसंबर को जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में हुई हिंसा के मामले में 70 संदिग्धों की तस्वीरें जारी की हैं. इन सभी को सीसीटीवी फुटेज की मदद से तलाशा गया है.
जारी की गई तस्वीरों में वे संदिग्ध हैं, जिन्होंने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध की आड़ में हिंसा फैलाने का काम किया था. यह जानकारी बुधवार को दिल्ली पुलिस मुख्यालय की ओर से दी गई.
मुख्यालय की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि इन तमाम संदिग्धों की तस्वीरें सीसीटीवी फुटेज में मौजूद थीं. इन तस्वीरों को घटना की जांच कर रही दिल्ली पुलिस अपराध शाखा की एसआईटी ने उजागर किया है.
तस्वीर में दिख रहे संदिग्धों की तलाश की जा रही है. इनमें से अधिकांश के घर व ठिकाने जांच टीमों ने तलाश लिए हैं. इनमें से अधिकांश संदिग्ध लंबे समय से भूमिगत हैं.