ETV Bharat / bharat

आनंद विहार बस अड्डे पर पहुंचे हजारों प्रवासी मजदूर, अफरा-तफरी का माहौल - कोरोना वायरस

देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन है. लॉकडाउन के बीच अपने घर लौटने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. दिल्ली सरकार ने मजदूरों के लिए बसों का इंतजाम किया है, यह खबर आने के बाद हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर आनंद विहार बस अड्डे पर पहुंच गए हैं.

etvbharat
घटनास्थल की तस्वीर.
author img

By

Published : Mar 28, 2020, 8:25 PM IST

Updated : Mar 28, 2020, 9:07 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन के बीच अपने घर लौटने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. ट्रेन और फ्लाइट की सुविधाएं पूरी तरह से बंद हैं, जिसके कारण मजदूर पैदल ही घर जाने को मजबूर हैं. आनंद विहार टर्मिनल पर हजारों प्रवासी मजदूर पहुंच गए हैं. हजारों लोगों की भीड़ जमा होने के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया है.

सरकार ने मजदूरों के लिए बसों का इंतजाम किया है, लेकिन भीड़ इतनी है कि आनंद विहार बस अड्डे पर बस के इंतजार में कई किलोमीटर लंबी लाइन लग गई है.

आनंद विहार में घर लौटने वालों की लंबी लाइन.

इस बीच थर्मल स्क्रीनिंग के कारण आनंद विहार बस अड्डे से कौशाम्बी बस अड्डे तक करीब एक से दो किलोमीटर तक लंबी लाइन लग गई है. यहां पर सैकड़ों की संख्या में प्रवासी मजूदर अपने गृह प्रदेश जाने के लिए जमा हैं.

वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवासियों से आग्रह किया कि वे लॉकडाउन के दौरान शहर छोड़कर न जाएं. दिल्ली सरकार चार लाख से अधिक लोगों के लिए 800 से अधिक स्थानों पर दोपहर और रात का भोजन उपलब्ध करा रही है.

केजरीवाल ने एक डिजिटल प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने स्कूलों में 568 हंगर रिलीफ सेंटर खोले हैं और इसके अलावा 238 रैनबसेरों में हंगर रिलीफ सेंटर चल रहे हैं.

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन के बीच अपने घर लौटने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. ट्रेन और फ्लाइट की सुविधाएं पूरी तरह से बंद हैं, जिसके कारण मजदूर पैदल ही घर जाने को मजबूर हैं. आनंद विहार टर्मिनल पर हजारों प्रवासी मजदूर पहुंच गए हैं. हजारों लोगों की भीड़ जमा होने के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया है.

सरकार ने मजदूरों के लिए बसों का इंतजाम किया है, लेकिन भीड़ इतनी है कि आनंद विहार बस अड्डे पर बस के इंतजार में कई किलोमीटर लंबी लाइन लग गई है.

आनंद विहार में घर लौटने वालों की लंबी लाइन.

इस बीच थर्मल स्क्रीनिंग के कारण आनंद विहार बस अड्डे से कौशाम्बी बस अड्डे तक करीब एक से दो किलोमीटर तक लंबी लाइन लग गई है. यहां पर सैकड़ों की संख्या में प्रवासी मजूदर अपने गृह प्रदेश जाने के लिए जमा हैं.

वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवासियों से आग्रह किया कि वे लॉकडाउन के दौरान शहर छोड़कर न जाएं. दिल्ली सरकार चार लाख से अधिक लोगों के लिए 800 से अधिक स्थानों पर दोपहर और रात का भोजन उपलब्ध करा रही है.

केजरीवाल ने एक डिजिटल प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने स्कूलों में 568 हंगर रिलीफ सेंटर खोले हैं और इसके अलावा 238 रैनबसेरों में हंगर रिलीफ सेंटर चल रहे हैं.

Last Updated : Mar 28, 2020, 9:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.