नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन के बीच अपने घर लौटने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. ट्रेन और फ्लाइट की सुविधाएं पूरी तरह से बंद हैं, जिसके कारण मजदूर पैदल ही घर जाने को मजबूर हैं. आनंद विहार टर्मिनल पर हजारों प्रवासी मजदूर पहुंच गए हैं. हजारों लोगों की भीड़ जमा होने के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया है.
सरकार ने मजदूरों के लिए बसों का इंतजाम किया है, लेकिन भीड़ इतनी है कि आनंद विहार बस अड्डे पर बस के इंतजार में कई किलोमीटर लंबी लाइन लग गई है.
इस बीच थर्मल स्क्रीनिंग के कारण आनंद विहार बस अड्डे से कौशाम्बी बस अड्डे तक करीब एक से दो किलोमीटर तक लंबी लाइन लग गई है. यहां पर सैकड़ों की संख्या में प्रवासी मजूदर अपने गृह प्रदेश जाने के लिए जमा हैं.
वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवासियों से आग्रह किया कि वे लॉकडाउन के दौरान शहर छोड़कर न जाएं. दिल्ली सरकार चार लाख से अधिक लोगों के लिए 800 से अधिक स्थानों पर दोपहर और रात का भोजन उपलब्ध करा रही है.
केजरीवाल ने एक डिजिटल प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने स्कूलों में 568 हंगर रिलीफ सेंटर खोले हैं और इसके अलावा 238 रैनबसेरों में हंगर रिलीफ सेंटर चल रहे हैं.