नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार-प्रसार जोरों पर है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने तिमारपुर से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दिलीप पांडेय के समर्थन में रोड शो निकाला.
सैकड़ों की संख्या में लोग रहे मौजूद
इस दौरान सीएम केजरीवाल के साथ सैकड़ों की संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे. आम आदमी पार्टी के एक समर्थक ने कहा कि 'चलेगी झाड़ू, उड़ेगा धूल, न रहेगा हाथ न रहेगा फूल'.
ये भी पढ़ें- गिरिराज का केजरीवाल पर तंज- शरजील को गिरफ्तार करके दिखा दिया
बता दें कि तिमारपुर से आम आदमी पार्टी ने दिलीप पांडेय को प्रत्याशी बनाया है. सीएम केजरीवाल अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में अपने प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो निकाल रहे हैं.