ETV Bharat / bharat

फ्रांस के रक्षा मंत्री ने पत्र लिख चीन के खिलाफ भारत को दिया समर्थन - Defence minister of France writes to Rajnath

फ्रांस के रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पैली ने अपने भारतीय समकक्ष राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है. उन्होंने अपने संदेश में लद्दाख की गलवान घाटी में 20 भारतीय सैनिकों की मौत पर शोक व्यक्त किया. इससे पहले अमेरिका के एक शीर्ष सीनेटर ने भी भारत के लोगों के साथ एकजुटता दिखाई और कहा कि भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह बीजिंग से डरेगा नहीं.

Franch couterpart writes to Rajnath
फ्रांस के रक्षा मंत्री ने राजनाथ को पत्र लिखा
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 12:10 PM IST

Updated : Jun 30, 2020, 12:43 PM IST

नई दिल्ली : फ्रांसीसी रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पैली ने अपने भारतीय समकक्ष राजनाथ सिंह को लिखे पत्र में कहा, 'यह सैनिकों, उनके परिवारों और राष्ट्र के खिलाफ एक कठिन आघात था.' उन्होंने कहा कि इन कठिन परिस्थितियों में फ्रांसीसी सशस्त्र बलों के साथ वह दृढ़ और मैत्रीपूर्ण समर्थन व्यक्त करते हैं.

पार्ली ने इस बात को भी रेखांकित किया कि भारत फ्रांस का रणनीतिक साझेदार है. उन्होंने भारत के साथ गहरी एकजुटता को भी दोहराया. उन्होंने कहा कि वह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के निमंत्रण पर उनसे मिलने को तैयार हैं. पार्ली ने कहा कि मुलाकात के बाद विस्तार से चर्चा की जा सकेगी.

इससे पहले अमेरिका में रिपब्लिकन सीनेटर मार्को रुबियो ने अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू से बात की. रुबियो ने चीन के साथ हुई हिंसक झड़प के मामले में भाारत के लोगों के प्रति एकजुटता व्यक्त की.

मार्को रुबियो फ्लोरिडा के रिपब्लिकन सीनेटर हैं. संधू से मुलाकात के बाद उन्होंने ने ट्वीट किया, ' भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह बीजिंग से डरेगा नहीं.'

वहीं सीनेट में बहुमत के नेता मिच मैक्कोनेल ने एक हफ्ते से भी कम समय में दूसरी बार चीन पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि चीन ने भारत के खिलाफ आक्रामकता की है.

गौरतलब है कि इससे पहले अमेरिकी सीनेटर टॉम कॉटन ने भी भारत के खिलाफ हिंसक रवैये को लेकर चीन की निंदा की थी. शीर्ष रिपब्लिकन सीनेटर ने कहा था कि चीन ने जापानी क्षेत्रों में अपनी पनडुब्बी घुसपैठ और भारत के साथ उच्च स्तर पर हिंसक झगड़ों को फिर से शुरू कर दिया है.

नई दिल्ली : फ्रांसीसी रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पैली ने अपने भारतीय समकक्ष राजनाथ सिंह को लिखे पत्र में कहा, 'यह सैनिकों, उनके परिवारों और राष्ट्र के खिलाफ एक कठिन आघात था.' उन्होंने कहा कि इन कठिन परिस्थितियों में फ्रांसीसी सशस्त्र बलों के साथ वह दृढ़ और मैत्रीपूर्ण समर्थन व्यक्त करते हैं.

पार्ली ने इस बात को भी रेखांकित किया कि भारत फ्रांस का रणनीतिक साझेदार है. उन्होंने भारत के साथ गहरी एकजुटता को भी दोहराया. उन्होंने कहा कि वह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के निमंत्रण पर उनसे मिलने को तैयार हैं. पार्ली ने कहा कि मुलाकात के बाद विस्तार से चर्चा की जा सकेगी.

इससे पहले अमेरिका में रिपब्लिकन सीनेटर मार्को रुबियो ने अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू से बात की. रुबियो ने चीन के साथ हुई हिंसक झड़प के मामले में भाारत के लोगों के प्रति एकजुटता व्यक्त की.

मार्को रुबियो फ्लोरिडा के रिपब्लिकन सीनेटर हैं. संधू से मुलाकात के बाद उन्होंने ने ट्वीट किया, ' भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह बीजिंग से डरेगा नहीं.'

वहीं सीनेट में बहुमत के नेता मिच मैक्कोनेल ने एक हफ्ते से भी कम समय में दूसरी बार चीन पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि चीन ने भारत के खिलाफ आक्रामकता की है.

गौरतलब है कि इससे पहले अमेरिकी सीनेटर टॉम कॉटन ने भी भारत के खिलाफ हिंसक रवैये को लेकर चीन की निंदा की थी. शीर्ष रिपब्लिकन सीनेटर ने कहा था कि चीन ने जापानी क्षेत्रों में अपनी पनडुब्बी घुसपैठ और भारत के साथ उच्च स्तर पर हिंसक झगड़ों को फिर से शुरू कर दिया है.

Last Updated : Jun 30, 2020, 12:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.