ETV Bharat / bharat

नेपाल में बाढ़ का तांडव: मृतकों की संख्या 43 तक पहुंची, 24 लापता

author img

By

Published : Jul 13, 2019, 8:55 PM IST

Updated : Jul 14, 2019, 7:43 AM IST

नेपाल में लगातार हो रही बारिश के कारण भयानक हालात पैदा हो गए हैं. बाढ़ की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 43 तक पहुंच गई है. नेपाल पुलिस लोगों को उनके घरों से नाव से बाहर निकाल, सुरक्षित जगहों पर पहुंचा रही है. मौसम विभाग के अनुसार नेपाल में इस हफ्ते और भी बारिश हो सकती है. प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है.

बाढ़ में फंसे लोग

काठमांडूः नेपाल की कई नदियों में आई बाढ़ के कारण मरने वाले वालों की संख्या शनिवार को 43 तक पहुंच गई और 24 लोग अब भी लापता हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

यहां मानसून की भारी बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़, भूस्खलन का खतरा पैदा हा गया है. सभी मुख्य राजमार्गों पर यातायात प्रभावित हुआ है. कई नदियों के तटबंधों को नुकसान पहुंचा है. इसके कारण उनके किनारे रहने वाले लोगों के सामने संकट की स्थिति बन गई है.

नेपाल पुलिस के न्यूज बुलेटिन में कहा गया है कि बारिश से आई आपदा की वजह से देश में कम से कम 43 लोगों की मौत हो गई है और कम से कम 20 लोग घायल हो गये. 24 लोग लापता हैं.

इस बीच बारिश से प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री और मदद के लिए लोग भेजे गए हैं.

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कि राहत अभियान से जुड़े कार्यों में तेजी लाई गई है. अधिकारी ने बताया कि घरों और कई इमारतों के गिरने से भी लोगों की मौत हुई है.

अनुमान किया गया है कि करीब छह हजार लोग बाढ़ से बुरी प्रभावित हैं.

नेपाल के न्यूज चैनलों पर राहत और बचाव कार्य की तस्वीरें भी देखी गईं. इसमें पुलिसकर्मी बाढ़ में फंसे लोगों को नाव की मदद से सुरक्षित जगहों पर पहुंचाते देखे गए.

आर्मी प्रवक्ता बिज्ञान देव पाण्डे ने बताया कि लगभग 150 लोगों को राहत और बचाव कार्य के लिए रिजर्व रखा गया है.

अधिकारियों के मुताबिक पूर्वी नेपाल में कोसी नदी खतरे के निशान से उपर बह रही. बता दें कि कोसी नदी भारत के पूर्वी राज्य बिहार में भी बहती है. बिहार के कई जिलों में भी बाढ़ के हालात देखे जा रहे हैं.

मौसम विभाग के अनुसार इस हफ्ते लगातार बारिश हो सकती इस कारण लोगों को सर्तक रहने के लिए कहा गया है.

काठमांडूः नेपाल की कई नदियों में आई बाढ़ के कारण मरने वाले वालों की संख्या शनिवार को 43 तक पहुंच गई और 24 लोग अब भी लापता हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

यहां मानसून की भारी बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़, भूस्खलन का खतरा पैदा हा गया है. सभी मुख्य राजमार्गों पर यातायात प्रभावित हुआ है. कई नदियों के तटबंधों को नुकसान पहुंचा है. इसके कारण उनके किनारे रहने वाले लोगों के सामने संकट की स्थिति बन गई है.

नेपाल पुलिस के न्यूज बुलेटिन में कहा गया है कि बारिश से आई आपदा की वजह से देश में कम से कम 43 लोगों की मौत हो गई है और कम से कम 20 लोग घायल हो गये. 24 लोग लापता हैं.

इस बीच बारिश से प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री और मदद के लिए लोग भेजे गए हैं.

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कि राहत अभियान से जुड़े कार्यों में तेजी लाई गई है. अधिकारी ने बताया कि घरों और कई इमारतों के गिरने से भी लोगों की मौत हुई है.

अनुमान किया गया है कि करीब छह हजार लोग बाढ़ से बुरी प्रभावित हैं.

नेपाल के न्यूज चैनलों पर राहत और बचाव कार्य की तस्वीरें भी देखी गईं. इसमें पुलिसकर्मी बाढ़ में फंसे लोगों को नाव की मदद से सुरक्षित जगहों पर पहुंचाते देखे गए.

आर्मी प्रवक्ता बिज्ञान देव पाण्डे ने बताया कि लगभग 150 लोगों को राहत और बचाव कार्य के लिए रिजर्व रखा गया है.

अधिकारियों के मुताबिक पूर्वी नेपाल में कोसी नदी खतरे के निशान से उपर बह रही. बता दें कि कोसी नदी भारत के पूर्वी राज्य बिहार में भी बहती है. बिहार के कई जिलों में भी बाढ़ के हालात देखे जा रहे हैं.

मौसम विभाग के अनुसार इस हफ्ते लगातार बारिश हो सकती इस कारण लोगों को सर्तक रहने के लिए कहा गया है.

ZCZC
PRI ERG GEN INT
.KATHMANDU FGN12
NEPAL-FLOODS-TOLL
Nepal floods death toll touches 28, 16 still missing
         Kathmandu, Jul 13 (PTI) The death toll from the Nepal floods caused by the monsoon rains on Saturday reached 28 with over 16 persons still missing, officials said.
         Heavy monsoon rains for the past few days have left many settlements at high risk of floods and landslides in several places in Nepal. Transportation has also been disrupted in all major highways.
         Rain-fed rivers have also started to erode embankments putting nearby settlements at high risk of flooding.
         "The rain-triggered disasters have caused havoc across the country killing at least 28 persons," the Nepal Police said in its news bulletin.
         At least 10 persons sustained injuries and 16 others went missing in various landslide and flood incidents in the country since Friday, while a total of 50 persons were rescued, the bulletin said.
         Mainly provinces 1 and 2 have been affected due to the landslides and the heavy downpour.
         Deaths were reported from various districts, including Lalitpur, Kavre, Kotang, Bhojpur, Makanpur among others.
         Meanwhile, human resources and equipment from police offices have been mobilised in the areas affected by the rain-triggered disasters.
         "The works related to rescue operation have been intensified," a senior Home Ministry official said.         
          It is estimated that around 6,000 people have been badly affected by floodwaters that inundated their houses.
          People are obliged to stay in community buildings to save their life, My Republica reported. PTI
         
         
RUP
07131434
NNNN
Last Updated : Jul 14, 2019, 7:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.