मुंबई : अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की महाराष्ट्र के कोंकण में स्थित संपत्तियां की नीलामी होगी. बता दें, इस संपत्ति का मालिकाना हक उनकी बहन हसीना और अमीना बाई के पास है. दाऊद के भाई-बहन पाकमोडिया स्ट्रीट में रहते हैं.
यह नीलामी स्मगलर्स एंड फॉरेन एक्सचेंज मैनिपुलेटर्स एक्ट (SAFEMA) के तहत होगी. मुल्यांकरने के लिए के लिए टीम ने मुंबके गांव का दौरा भी किया.
80 के दशक में दाऊद के सभी रिश्तेदार मुंबई के खेड़ स्थित बंगलो में रहते थे. 1993 में मुंबई धमाकों ने मेट्रो शहर को हिलाकर रख दिया था, तब से दाऊद की यह कोठी सुनसान पड़ी हुई है. वर्तमान में दाऊद की ये संपत्तियां जीर्ण शीर्ण हो चुकी हैं और कभी भी जमीनदोंज हो सकती है.
दाऊद की यह संपत्ती मुंबई के रत्नागिरी जिले के कोंकण क्षेत्र में है. पिछले साल, इन संपत्तियों के मूल्यांकन की प्रक्रिया को समाप्त कर दिया गया है. दाऊद का पैतृक गांव मुंबके में है. दाऊद की मुंबई में कई प्रॉपर्टी है.
नीलामी के लिए जा रही संपत्ति
- सर्वे नंबर 150 20 गुंठा (मुम्बाके गांव)
- सर्वे नंबर 157 27 गुंठे
- सर्वे नंबर 152 29 गुंठे
- सर्वे नंबर 153 24 गुंठे
- सर्वे नंबर. 155 18 गुंठे
- सर्वे नंबर. 181 27 गुंठे