ETV Bharat / bharat

रेल सम्पत्ति को क्षति पहुंचाने वालों से ही की जाएगी भरपाई : रेलवे बोर्ड अध्यक्ष

नागरिकता संशोधन विधेयक (CAA) के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान सरकारी सम्पत्तियों को काफी नुकसान पहुंचा था. रेलवे की बात की जाए तो देशभर में रेलवे की 80 करोड़ रुपये की सम्पत्ति को नुकसान पहुंचा. इसी को लेकर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष का बयान सामने आया है. जानें नुकसान की भरपाई को लेकर उन्होंने क्या कुछ कहा...

CRB on railway damage
रेलवे बोर्ड अध्यक्ष का बयान
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 9:46 PM IST

नई दिल्ली : रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने कहा है कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान देशभर में रेलवे की 80 करोड़ रुपये की सम्पत्ति को नुकसान पहुंचा और इसकी भरपाई आगजनी एवं हिंसा में संलिप्त पाए गए लोगों से की जाएगी.

विनोद कुमार ने सोमवार को यहां कहा, 'संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में हुए प्रदर्शनों के दौरान रेलवे को 80 करोड़ रुपये की सम्पत्ति का नुकसान हुआ. इसकी क्षतिपूर्ति उन लोगों से की जाएगी, जो आगजनी एवं हिंसा में संलिप्त पाए गए हैं.'

संवाददाताओं से बातचीत में रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने साझा की जानकारी.

गौरतलब है कि सीएए और प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी एनआरसी के खिलाफ देशभर में बीते दिनों हिंसक प्रदर्शन हुए, उस दौरान पुलिस को हिंसा रोकने के लिए सख्त कदम उठाने पड़े. हिंसक प्रदर्शन के दौरान देश के कई हिस्सों में दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी जबकि प्रदर्शनकारियों की पत्थरबाजी व कथित गोलीबारी में सैकड़ों पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे.

नई दिल्ली : रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने कहा है कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान देशभर में रेलवे की 80 करोड़ रुपये की सम्पत्ति को नुकसान पहुंचा और इसकी भरपाई आगजनी एवं हिंसा में संलिप्त पाए गए लोगों से की जाएगी.

विनोद कुमार ने सोमवार को यहां कहा, 'संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में हुए प्रदर्शनों के दौरान रेलवे को 80 करोड़ रुपये की सम्पत्ति का नुकसान हुआ. इसकी क्षतिपूर्ति उन लोगों से की जाएगी, जो आगजनी एवं हिंसा में संलिप्त पाए गए हैं.'

संवाददाताओं से बातचीत में रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने साझा की जानकारी.

गौरतलब है कि सीएए और प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी एनआरसी के खिलाफ देशभर में बीते दिनों हिंसक प्रदर्शन हुए, उस दौरान पुलिस को हिंसा रोकने के लिए सख्त कदम उठाने पड़े. हिंसक प्रदर्शन के दौरान देश के कई हिस्सों में दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी जबकि प्रदर्शनकारियों की पत्थरबाजी व कथित गोलीबारी में सैकड़ों पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे.

Intro:New Delhi: Amid the protests held across the country, against the Citizenship Amendment Act, railway property worth Rs 80 crore has been damaged and the recovery will be made from those who have found involved in the arson and violence, informed Railway Board Chairman, Vinod Kumar Yadav, on Monday.


Body:While addressing the media, VK Yadav said, "There has been damage of railway property worth Rs 80 crore during anti-CAA protests. Damages will be removed from those who've been found involved in the arson and violence."

He also informed that out of the total damage cost, Rs 70 crores is of the Eastern Railway and Rs 10 crores is of the North Frontier Railway.

"Railway Protection Force is coordinating with the State Governments and they'll take cognizance over the damage caused during these protests," he added.


Conclusion:As per the reports, Indian Railways may also approach the Court to seek compensation for loss of property due to violent protests against the passage of CAA and NRC, as a high level railways reform committee has urged the ministry officials to file a civil suit for the damage recovery.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.