हैलाकांडी : असम के हैलाकांडी में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू को 14 मई की सुबह सुबह 7 बजे तक बढ़ा दिया गया है. रविवार को अधिकारियों ने बताया कि यह फैसला जिले में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए लिया गया है.
जिलाधिकारी कीर्ति जल्ली ने रविवार दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक समूचे जिले में कर्फ्यू में ढील दी थी क्योंकि पिछले 24 घंटों में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं थी.
पढ़ें - पश्चिम बंगाल में हिंसा जारी, BJP अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले पर हुआ हमला
आपको बता दें कि असम के हैलाकांडी जिले में शुक्रवार को हुई साम्प्रदायिक हिंसा में एक व्यक्ति की मौत जबकि 14 लोग घायल हो गए थे. हिंसा के दौरान उग्र लोगों ने कई वाहनों और दुकानों में आग लगा दी थी.