ETV Bharat / bharat

शहीद अश्वनी का पार्थिव शरीर लाया गया पैतृक गांव, घर के बाहर उमड़ी भीड़ - Crowd gathers outside house of crpf personnel

कुपवाड़ा में आतंकी हमले में जान गंवाने वाले सीआरपीएफ कर्मी अश्वनी कुमार यादव का पार्थिव शरीर बुधवार सुबह उनके पैतृक गांव उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में लाया गया. इस दौरान उनके घर के बाहर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

उमड़ी भीड़
उमड़ी भीड़
author img

By

Published : May 6, 2020, 4:13 PM IST

Updated : May 6, 2020, 5:16 PM IST

लखनऊ : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान अश्वनी कुमार यादव का पार्थिव शरीर बुधवार सुबह उनके पैतृक गांव गाजीपुर जिले के नोनहरा थाना क्षेत्र के चक दाउद में लाया गया. इस दौरान उनके घर के बाहर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. शहीद अश्वनी कुमार यादव के घर के बाहर उमड़ी भीड़ ने इस दौरान वंदे मातरम के नारे भी लगाए.

शनिवार को कश्मीर के हंदवाड़ा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें सेना के चार सपूत और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक ऑफिसर शहीद हुए थे. इसके बाद सोमवार को आतंकियों ने एक बार फिर से कायराना हरकत की.

पैतृक गांव लाया गया शहीद अश्वनी का पार्थिव शरीर

आतंकियों ने हंदवाड़ा में सीआरपीएफ के दस्ते पर छिपकर हमला किया. इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए. इन तीन जवानों में यूपी के गाजीपुर के रहने वाले अश्वनी कुमार यादव और बिहार के संतोष कुमार मिश्रा और तमिलनाडु के शहीद चंद्रशेखर शामिल हैं.

शहीद अश्वनी के घर के बाहर उमड़ी भीड़

मंगलवार को एयरफोर्स का एक विमान शहीदों के पार्थिव शरीर लेकर दिल्ली पहुंचा था. शहीद अश्वनी कुमार यादव और संतोष कुमार मिश्रा के पार्थिव शरीर दिल्ली लाए गए थे. जहां से अश्वनी कुमार यादव का पार्थिव शरीर बुधवार सुबह सात बजे गाजीपुर लाया गया.

शहीद सीआरपीएफ जवान के अंतिम दर्शन में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा. इन सबके बीच कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की एडवाइजरी का भी बिल्कुल ध्यान नहीं रखा गया. हजारों की संख्या में लोग शहीद के अंतिम दर्शन के लिए जुटे. इन सबके बीच जिला प्रशासन की तैयारियों की पोल खुलती नजर आ रही थी.

पढ़ें : हिजबुल कमांडर रियाज समेत चार आतंकी ढेर, लोगों का सुरक्षाबलों पर पथराव

सीआरपीएफ जवान अश्वनी यादव के परिवार को सरकार की ओर से 25 लाख का चेक दिया गया है. डीएम, एसपी ने शहीद की पत्नी को 20 लाख और शहीद की मां को 5 लाख का चेक दिया. बड़ी संख्या में लोगों ने जिले के वीर सपूत को श्रद्धांजलि दी. आज शहर के श्मशान घाट पर शहीद जवान की अंत्येष्टि होगी.

लखनऊ : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान अश्वनी कुमार यादव का पार्थिव शरीर बुधवार सुबह उनके पैतृक गांव गाजीपुर जिले के नोनहरा थाना क्षेत्र के चक दाउद में लाया गया. इस दौरान उनके घर के बाहर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. शहीद अश्वनी कुमार यादव के घर के बाहर उमड़ी भीड़ ने इस दौरान वंदे मातरम के नारे भी लगाए.

शनिवार को कश्मीर के हंदवाड़ा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें सेना के चार सपूत और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक ऑफिसर शहीद हुए थे. इसके बाद सोमवार को आतंकियों ने एक बार फिर से कायराना हरकत की.

पैतृक गांव लाया गया शहीद अश्वनी का पार्थिव शरीर

आतंकियों ने हंदवाड़ा में सीआरपीएफ के दस्ते पर छिपकर हमला किया. इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए. इन तीन जवानों में यूपी के गाजीपुर के रहने वाले अश्वनी कुमार यादव और बिहार के संतोष कुमार मिश्रा और तमिलनाडु के शहीद चंद्रशेखर शामिल हैं.

शहीद अश्वनी के घर के बाहर उमड़ी भीड़

मंगलवार को एयरफोर्स का एक विमान शहीदों के पार्थिव शरीर लेकर दिल्ली पहुंचा था. शहीद अश्वनी कुमार यादव और संतोष कुमार मिश्रा के पार्थिव शरीर दिल्ली लाए गए थे. जहां से अश्वनी कुमार यादव का पार्थिव शरीर बुधवार सुबह सात बजे गाजीपुर लाया गया.

शहीद सीआरपीएफ जवान के अंतिम दर्शन में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा. इन सबके बीच कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की एडवाइजरी का भी बिल्कुल ध्यान नहीं रखा गया. हजारों की संख्या में लोग शहीद के अंतिम दर्शन के लिए जुटे. इन सबके बीच जिला प्रशासन की तैयारियों की पोल खुलती नजर आ रही थी.

पढ़ें : हिजबुल कमांडर रियाज समेत चार आतंकी ढेर, लोगों का सुरक्षाबलों पर पथराव

सीआरपीएफ जवान अश्वनी यादव के परिवार को सरकार की ओर से 25 लाख का चेक दिया गया है. डीएम, एसपी ने शहीद की पत्नी को 20 लाख और शहीद की मां को 5 लाख का चेक दिया. बड़ी संख्या में लोगों ने जिले के वीर सपूत को श्रद्धांजलि दी. आज शहर के श्मशान घाट पर शहीद जवान की अंत्येष्टि होगी.

Last Updated : May 6, 2020, 5:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.