मुजफ्फरपुर : बिहार में इन दिनों अपराधी काफी सक्रिय हो गए हैं. दिनदहाड़े लूट, छिनतई और हत्या की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. इस बार अपराधियों ने शाहपुर थाना क्षेत्र स्थित शाहबाजपुर में रैक प्वाइंट पर एक व्यक्ति से 26 लाख रुपये नगद लूट लिया. पीड़ित व्यक्ति पूर्व एमएलए और आरजेडी नेता मुसाफिर पासवान का कर्मचारी था.
पीड़ित ने बताया कि जब वह पैसा लेकर जा रहा था, तभी दो बाइक पर सवार अपराधी आए और चकमा देकर उसे गिरा दिया. जिसके बाद गाड़ी के डिक्की में रखा पैसा लूट लिया और फरार हो गया. साथ ही उसने बताया कि यह पैसे वो मजदूरों को देने के लिए ले जा रहा था. बताया जा रहा है कि लूटी गई राशि आरजेडी नेता की है.
पढ़ें - मोबाइल चोरी के शक में बेरहमी से पीटा, सीएम ने दिए जांच के आदेश
पूरे मामले की छानबीन में जुटी है पुलिस
इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि 26 लाख रुपये की लूट की सूचना मिली है. पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है. पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज तलाश रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी.