हैदराबाद : साल 2019 में देश में कुल 52,13,404 व्यक्तियों को आईपीसी और एसएलएल (स्पेशल एंड लोकल लॉ) के तहत गिरफ्तार किया गया.
आईपीसी अपराधों के 32,25,701 मामलों के तहत कुल 31,12,639 लोगों को गिरफ्तार किया गया. कुल 35,56,801 व्यक्तियों के खिलाफ आरोप-पत्र दायर हुआ. इनमें से 8,37,075 व्यक्तियों को दोषी ठहराया गया, 10,26,906 व्यक्तियों को बरी किया गया और 1,22,033 व्यक्तियों को मुक्त (डिस्चार्ज) किया गया.
एसएलएल अपराधों के 19,30,471 मामलों में कुल 21,00,765 लोगों को गिरफ्तार किया गया. कुल 23,17,761 व्यक्तियों के खिलाफ आरोप पत्र दिया गया. इनमें से 13,78,322 व्यक्तियों को दोषी ठहराया गया, 3,00,231 व्यक्तियों को बरी किया गया और 46,983 व्यक्तियों को मुक्त (डिस्चार्ज) किया गया.