शिमला : मशहूर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों अपने परिवार के साथ उत्तराखंड के मसूरी में छुट्टियां बिता रहें हैं. इस दौरान पत्नी साक्षी और बेटी के साथ उत्तराखंड में बर्फबारी का आनंद लेते हुए धोनी का एक वीडियों सामने आया है.
इस वीडियों में धानी अपनी बेटी जीवा के साथ बर्फ के साथ खेलते नजर आ रहे हैं. यह वीडियों धोनी की पत्नी साक्षी ने बनाया है.
पढ़े- मसूरी में भारी बर्फबारी, वाहन फंसने से सैलानियों की बढ़ी टेंशन
साथ एक अन्य वीडियो में धोनी और उनकी पत्नी साक्षी ने अपने आवासीय होटल पर जमी हुई बर्फ को साफ करते हुए नजर आ रहे हैं.
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब पूर्व भारतीय कप्तान का कोई वीडियों इस तरह से सामने आया है. वह अक्सर ही इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते है.