नई दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के प्रबंधन को लेकर भारत ने ‘दो उल्लेखनीय उपलब्धियां’ हासिल की हैं. पहली उपलब्धि यह है कि कोरोना वायरस के संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर लगातार बढ़ रही है और दूसरी उपलब्धि, संक्रमण से लोगों के मरने की दर वैश्विक औसत से बहुत नीचे बने रहना है.
मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस के मरीजों की स्वस्थ होने की दर 67.98 फीसदी के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई है जबकि संक्रमण के कारण मरने की दर घटकर 2.05 फीसदी रह गई है.
मंत्रालय ने बताया कि 24 घंटे के भीतर 49,769 मरीज ठीक हुए और इसके साथ शुक्रवार को स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 13,78,105 हो गई. 15 जून को स्वस्थ होने वालों की दर 51.08 फीसदी थी जो सात अगस्त तक बढ़कर 67.98 फीसदी हो गई. कोविड-19 के कुल मामलों में से इलाज करवा रहे मरीजों की संख्या 46.06 फीसदी थी जो अब घटकर 29.96 फीसदी रह गई है.
मंत्रालय ने कहा, 'भारत में, स्वस्थ हो चुके तथा इलाज करवा रहे मरीजों की संख्या में 7.7 लाख का अंतर है, जो बढ़ रहा है.'
उसने बताया कि बीमारी से उबरने वाले लोगों का दैनिक औसत (सात दिन का मुविंग एवरेज) बीते दो हफ्ते में 26,000 मामलों से बढ़कर 44,000 हो गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि केंद्र, राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा व्यापक पैमाने पर जांच, पृथक-वास के दौरान उचित देखभाल, प्रभावी उपचार आदि सतत प्रयासों के चलते उपचार करवा रहे मरीजों की संख्या में कमी आई है और स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ी है.
भारत में 24 घंटे के भीतर पहली बार कोविड-19 के 60,000 से अधिक मामले आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या शुक्रवार को 20 लाख के पार चली गई जबकि इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या भी 13.78 लाख पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.
महज दो दिन पहले ही कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 19 लाख के पार पहुंची थी.
यह भी पढ़ें- LIVE : 24 घंटे में रिकॉर्ड 62,538 मामले, संक्रमितों की संख्या 20 लाख के पार
स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार एक दिन में कोविड-19 के 62,538 मामले आने से संक्रमण के कुल मामले 20,27,074 पर पहुंच गए.
बीते 24 घंटे में 886 और लोगों के इस संक्रामक रोग से दम तोड़ने से मृतकों की कुल संख्या 41,585 पर पहुंच गई.
साथ ही इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 13,78,105 हो गई यानी कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 67.98 प्रतिशत है. देश में अब भी 6,07,384 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.