ETV Bharat / bharat

भारत में कोरोना : पिछले 24 घंटे में 418 की मौत, रिकॉर्ड 16,922 पॉजिटिव केस - guidelines for unlock 1

corona in india
भारत में कोरोना
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 9:26 AM IST

Updated : Jun 25, 2020, 8:11 PM IST

20:07 June 25

तमिलनाडु में 3,509 पॉजिटिव मामलों का नया रिकॉर्ड 

तमिलनाडु में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 3,509 केस रिपोर्ट किए गए. यह एक दिन में दर्ज सर्वाधिक संख्या है. इस दौरान कुल 45 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 70,977 हो चुकी है जबकि 911 लोगों की मौत हुई है.

20:07 June 25

आंध्र प्रदेश में एक दिन में रिकॉर्ड 553 पॉजिटिव

आंध्र प्रदेश में एक दिन में रिकॉर्ड 553 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल 10,884 मामले सामने आ चुके हैं. सात और मौतें के साथ राज्य में अब तक इस महामारी से कुल 136 लोगों की मौत हो चुकी है.

13:10 June 25

पुलिस कमिश्नर की अपील- प्रत्येक बेंगलुरुवासी बने कोरोना वारियर

बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर भास्कर राव.
बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर भास्कर राव.

कर्नाटक में बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर भास्कर राव ने प्रत्येक बेंगलुरुवासी से कोरोना वारियर बनने की अपील की है. राव ने एक ट्वीट में कहा, 'यदि सभी संगठन व एसोसिएशन सहभागिता करें तो हम कोरोना से छुटकारा पा सकते हैं. सभी लोग मास्क पहनें, सेनिटाइजर का उपयोग करें और एक-दूसरे से सुरक्षित दूरी बनाकर रखें. '

12:59 June 25

आंध्र प्रदेश में संक्रमण के 477 नए केस

आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 477 नए केस दर्ज किए गए हैं और सात मौतें हुई हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आंध्र में कुस संक्रमित मामले 8,783 तक जा पहुंचे हैं और अब तक 136 लोगों की मौत हुई है.

12:42 June 25

महाराष्ट्र में कोरोना से तीन और पुलिसकर्मियों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के चलते बीते 24 घंटे के दौरान तीन और पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. इस महामारी से राज्य में अब तक 54 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है. महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार 3,239 पुलिसकर्मी अब तक स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 991 का अब भी इलाज चल रहा है.

12:31 June 25

राजस्थान में रिकवरी रेट 78.62 प्रतिशत

राजस्थान में गुरुवार को पूर्वाह्न 10.30 बजे तक कोरोना संक्रमण के 76 नए केस दर्ज किए गए. इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल 16,085 पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं. इस दौरान 375 लोगों की मौत हुई है.

राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक कुल 12,646 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 78.62 फीसदी है, जो देश में सर्वाधिक है. हालांकि राज्य में अब भी 3,064 एक्टिव केस हैं.

12:22 June 25

24 घंटे के दौरान 2 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच

देश में कोविड-19 जांच का विवरण.
देश में कोविड-19 जांच का विवरण.

देशभर में 24 घंटे के अंदर कोविड-19 के 2,07,871 नमूनों की जांच की गई. भारतीय चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान (आईसीएमआर) के अनुसार बुधवार, 24 जून तक देश में कुल 75,60,782 लोगों के नमूनों की जांच की जा चुकी है. 

09:56 June 25

देश में अब 1.86 लाख से ज्यादा कोरोना एक्टिव केस

coronavirus
भारत में कोरोना

09:16 June 25

भारत में कोरोना लाइव

coronavirus
भारत में कोरोना

नई दिल्ली : कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के कारण भारत में पिछले 24 घंटे में 418 लोगों की मौत हुई है. देशभर में मृतकों का कुल आंकड़ा 14,894 तक पहुंच गया है.

पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 16,922 नए मामले सामने आने के बाद कुल आंकड़ा 4,73,105 हो गया है. इनमें से 1,86,514 कोरोना केस एक्टिव हैं, जबकि 2,71,697 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं. इनमें एक दिन में स्वस्थ हुए 13,012 लोग भी शामिल हैं.

देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर में तनिक और सुधार हुआ है. नवीनतम आंकड़ों के हिसाब से यह 57.43 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 3.14 फीसदी है.

संक्रमण के सबसे ज्यादा केस वाले शीर्ष पांच राज्य

बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य - महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और उत्तर प्रदेश हैं. इनमें महाराष्ट्र शीर्ष पर है, जहां कुल 1,42,900 पॉजिटिव केस दर्ज किए जा चुके हैं. उसके बाद दिल्ली (70,390), तमिलनाडु (67,468), गुजरात (28,943) और उत्तर प्रदेश (19,557) हैं.

संक्रमण से सर्वाधिक मौतों वाले शीर्ष पांच राज्य

कोरोना संक्रमण से अब तक सबसे ज्यादा 6,739 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. उसके पीछे दिल्ली (2,365), गुजरात (1,735), तमिलनाडु (866) और उत्तर प्रदेश (596) हैं.

20:07 June 25

तमिलनाडु में 3,509 पॉजिटिव मामलों का नया रिकॉर्ड 

तमिलनाडु में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 3,509 केस रिपोर्ट किए गए. यह एक दिन में दर्ज सर्वाधिक संख्या है. इस दौरान कुल 45 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 70,977 हो चुकी है जबकि 911 लोगों की मौत हुई है.

20:07 June 25

आंध्र प्रदेश में एक दिन में रिकॉर्ड 553 पॉजिटिव

आंध्र प्रदेश में एक दिन में रिकॉर्ड 553 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल 10,884 मामले सामने आ चुके हैं. सात और मौतें के साथ राज्य में अब तक इस महामारी से कुल 136 लोगों की मौत हो चुकी है.

13:10 June 25

पुलिस कमिश्नर की अपील- प्रत्येक बेंगलुरुवासी बने कोरोना वारियर

बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर भास्कर राव.
बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर भास्कर राव.

कर्नाटक में बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर भास्कर राव ने प्रत्येक बेंगलुरुवासी से कोरोना वारियर बनने की अपील की है. राव ने एक ट्वीट में कहा, 'यदि सभी संगठन व एसोसिएशन सहभागिता करें तो हम कोरोना से छुटकारा पा सकते हैं. सभी लोग मास्क पहनें, सेनिटाइजर का उपयोग करें और एक-दूसरे से सुरक्षित दूरी बनाकर रखें. '

12:59 June 25

आंध्र प्रदेश में संक्रमण के 477 नए केस

आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 477 नए केस दर्ज किए गए हैं और सात मौतें हुई हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आंध्र में कुस संक्रमित मामले 8,783 तक जा पहुंचे हैं और अब तक 136 लोगों की मौत हुई है.

12:42 June 25

महाराष्ट्र में कोरोना से तीन और पुलिसकर्मियों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के चलते बीते 24 घंटे के दौरान तीन और पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. इस महामारी से राज्य में अब तक 54 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है. महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार 3,239 पुलिसकर्मी अब तक स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 991 का अब भी इलाज चल रहा है.

12:31 June 25

राजस्थान में रिकवरी रेट 78.62 प्रतिशत

राजस्थान में गुरुवार को पूर्वाह्न 10.30 बजे तक कोरोना संक्रमण के 76 नए केस दर्ज किए गए. इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल 16,085 पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं. इस दौरान 375 लोगों की मौत हुई है.

राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक कुल 12,646 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 78.62 फीसदी है, जो देश में सर्वाधिक है. हालांकि राज्य में अब भी 3,064 एक्टिव केस हैं.

12:22 June 25

24 घंटे के दौरान 2 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच

देश में कोविड-19 जांच का विवरण.
देश में कोविड-19 जांच का विवरण.

देशभर में 24 घंटे के अंदर कोविड-19 के 2,07,871 नमूनों की जांच की गई. भारतीय चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान (आईसीएमआर) के अनुसार बुधवार, 24 जून तक देश में कुल 75,60,782 लोगों के नमूनों की जांच की जा चुकी है. 

09:56 June 25

देश में अब 1.86 लाख से ज्यादा कोरोना एक्टिव केस

coronavirus
भारत में कोरोना

09:16 June 25

भारत में कोरोना लाइव

coronavirus
भारत में कोरोना

नई दिल्ली : कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के कारण भारत में पिछले 24 घंटे में 418 लोगों की मौत हुई है. देशभर में मृतकों का कुल आंकड़ा 14,894 तक पहुंच गया है.

पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 16,922 नए मामले सामने आने के बाद कुल आंकड़ा 4,73,105 हो गया है. इनमें से 1,86,514 कोरोना केस एक्टिव हैं, जबकि 2,71,697 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं. इनमें एक दिन में स्वस्थ हुए 13,012 लोग भी शामिल हैं.

देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर में तनिक और सुधार हुआ है. नवीनतम आंकड़ों के हिसाब से यह 57.43 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 3.14 फीसदी है.

संक्रमण के सबसे ज्यादा केस वाले शीर्ष पांच राज्य

बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य - महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और उत्तर प्रदेश हैं. इनमें महाराष्ट्र शीर्ष पर है, जहां कुल 1,42,900 पॉजिटिव केस दर्ज किए जा चुके हैं. उसके बाद दिल्ली (70,390), तमिलनाडु (67,468), गुजरात (28,943) और उत्तर प्रदेश (19,557) हैं.

संक्रमण से सर्वाधिक मौतों वाले शीर्ष पांच राज्य

कोरोना संक्रमण से अब तक सबसे ज्यादा 6,739 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. उसके पीछे दिल्ली (2,365), गुजरात (1,735), तमिलनाडु (866) और उत्तर प्रदेश (596) हैं.

Last Updated : Jun 25, 2020, 8:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.