नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के मामलों की रफ्तार 57 लाख पार हो गई है. अब तक 46,74,987 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 87,374 रोगियों की रिकवरी के साथ भारत में गुरुवार को कोविड-19 रिकवरी रेट 81.55 प्रतिशत दर्ज की गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश भर से 86,508 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. पिछले छह दिनों में रिकवरी की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. अबतक रिकवरी मरीजों की कुल संख्या 46,74,987 है, तो वहीं एक्टिव कोरोना के केस 9,66,382 हैं. एक्टिव केस कुछ कोरोना केस का 16.86 प्रतिशत है.
13 राज्यों में रिकवरी रेट में भी बढ़ोतरी देखी गई है. छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर, चंडीगढ़, मिजोरम, त्रिपुरा और तमिलनाडु जैसे राज्य में मरीजों के रिकवर होने की संख्या अधिक है.
नए रिकवर मामलों में से लगभग 74 प्रतिशत मामले 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं, जिनमें महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, दिल्ली, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और केरल शामिल हैं.
अधिकारियों के अनुसार सटीक रणनीति के साथ ऐसे परिणाम संभव हुए हैं. अधिकारियों ने कहा कि अधिक और तेज गति से परीक्षण, निगरानी और केंद्र द्वारा जारी प्रोटोकॉल के मानक के माध्यम से चिकित्सा देखभाल के साथ संयुक्त ट्रैकिंग के माध्यम से हाई रिकवरी देखने को मिल रही है.
अधिकारियों ने कहा कि केंद्र और राज्यों का निरंतर ध्यान अस्पतालों में बेहतर और प्रभावी डायग्नोसटिक उपचार पर, होम आइसोलेशन, स्टेरॉयड का उपयोग, एंटीकोआगुलंट्स और रोगियों के लिए एम्बुलेंस की बेहतर सेवाएं, शीघ्र और समय पर उपचार ने सरकार को स्थिति को नियंत्रित करने में मदद की है.