ETV Bharat / bharat

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें - दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

भारत में अब तक कोरोना के कारण 1,32,162 मौतें हो चुकी है. जबकि संक्रमण की संख्या 90,04,365 पहुंच गई है. कोविड-19 से अब तक कुल 84,28,409 लोग ठीक हो चुके हैं. फिलहाल देश में कोरोना के 4,43,794 सक्रिय मामले हैं. कोरोना के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में हैं, जबकि तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है.

कोरोना वायरस से जुड़ी देशभर की अहम खबरें
कोरोना वायरस से जुड़ी देशभर की अहम खबरें
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 9:50 PM IST

हैदराबाद : भारत में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 45,882 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही भारत में कोरोना मामलों की संख्या ने 90 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है, जबकि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 84.28 लाख पहुंच गई है.

कोरोना का आंकड़ा
कोरोना का आंकड़ा

फिलहाल देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 90,04,365 हो गए हैं. साथ ही पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण 584 लोगों की मौत हो गई है, जिससे संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 1,32,162 हो गया है. हालांकि राहत की बात यह है कि कोरोना संक्रमण से होने वाली मृत्युदर में गिरावट आई है और अब यह घटकर 1.46 प्रतिशत रह गई है.

गौरतलब है कि देश में अब कोरोना के 4,43,794 सक्रिय मामले मौजूद हैं, जो संक्रमण के कुल आंकड़ों का 4.92 फीसदी है.

इस बीच भारत में कोरोना वायरस पर पहला पशु अध्ययन किया गया. यह अध्ययन आयुष मंत्रालय और जैव-प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) के बीच एक सहयोगात्मक प्रयास है.

आयुष मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि यह अध्ययन कोविड-19 के संदर्भ में देश की सबसे परिष्कृत अनुसंधान परियोजनाओं में से एक है.

दिल्ली

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को आप नेताओं और स्वयंसेवकों से जनता को मुफ्त मास्क वितरित करने का आग्रह किया है. दिल्ली सरकार ने हाल ही में सार्वजनिक रूप से मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना 500 रुपये से बढ़ाकर 2,000 रुपये कर दिया था.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को कहा कि नए कोविड -19 मामलों की संख्या में कमी एक स्पष्ट संकेतक है कि राष्ट्रीय राजधानी में वायरस का प्रसार कम हो रहा है.

मंत्री ने घोषणा की कि कोविड-19 रोगियों के लिए दिल्ली सरकार द्वारा निजी अस्पतालों में आरक्षित सामान्य, गैर-आईसीयू बेड पर सरकारी दरें लागू होंगी.

कोविड-19 मामलों में वृद्धि के बीच कंटेनमेंट जोन में कोरना मामलों की संख्या 4,550 से अधिक हो गई है, जिसमें दक्षिण-पश्चिम जिले में अधिकतम 743 और उत्तर-पूर्व जिले में सबसे कम148 केस हैं.

महाराष्ट्र

बीएमसी के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूल 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे. मुंबई के मेयर किशोरी पाडनेकर ने कहा कि बीएमसी ने यह फैसला आर्थिक राजधानी में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के मद्देनजर लिया गया है.

मध्य प्रदेश

कोविड -19 मामलों में बढ़ेतरी के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने भोपाल, इंदौर, रतलाम, विदिशा और ग्वालियर सहित पांच शहरों में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है.

गुजरात

राज्य में फैले कोविड -19 संक्रमण को रोकने के लिए गुजरात सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की कि रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक - राजकोट, वडोदरा और सूरत में कर्फ्यू लगाया जाएगा.

पढ़ें - 2024 तक भारत के हर नागरिक तक पहुंचेगी कोरोना की वैक्सीन : सीरम

बता दें कि गुजरात सरकार का यह फैसला अहमदाबाद में पूर्ण कर्फ्यू की घोषणा के एक दिन बाद आया है. इससे पहले सरकार ने घोषणा की थी कि शुक्रवार रात से सोमवार सुबह तक पूर्ण कर्फ्यू लगाया जाएगा. इस दौरान केवल दूध और दवाओं की दुकान खोलने की इजाजत होगी.

हरियाणा

छात्रों में बढ़ते कोविड-19 मामलों के बीच हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को फिर से आदेश दिया कि प्रदेश के सभी निजी और सरकारी स्कूल 30 नवंबर तक बंद रहेंगे.

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को कोवैक्सीन के ट्रायल के तीसरे चरण में टीका लगाया गया. स्वास्थ्य मंत्री टीका लगवाने के लिए सुबह 11 बजे अस्पताल पहुंचे थे. बता दें कि, बीते बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री विज ने वालंटियर करने की इच्छा जताई थी.

हैदराबाद : भारत में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 45,882 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही भारत में कोरोना मामलों की संख्या ने 90 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है, जबकि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 84.28 लाख पहुंच गई है.

कोरोना का आंकड़ा
कोरोना का आंकड़ा

फिलहाल देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 90,04,365 हो गए हैं. साथ ही पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण 584 लोगों की मौत हो गई है, जिससे संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 1,32,162 हो गया है. हालांकि राहत की बात यह है कि कोरोना संक्रमण से होने वाली मृत्युदर में गिरावट आई है और अब यह घटकर 1.46 प्रतिशत रह गई है.

गौरतलब है कि देश में अब कोरोना के 4,43,794 सक्रिय मामले मौजूद हैं, जो संक्रमण के कुल आंकड़ों का 4.92 फीसदी है.

इस बीच भारत में कोरोना वायरस पर पहला पशु अध्ययन किया गया. यह अध्ययन आयुष मंत्रालय और जैव-प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) के बीच एक सहयोगात्मक प्रयास है.

आयुष मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि यह अध्ययन कोविड-19 के संदर्भ में देश की सबसे परिष्कृत अनुसंधान परियोजनाओं में से एक है.

दिल्ली

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को आप नेताओं और स्वयंसेवकों से जनता को मुफ्त मास्क वितरित करने का आग्रह किया है. दिल्ली सरकार ने हाल ही में सार्वजनिक रूप से मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना 500 रुपये से बढ़ाकर 2,000 रुपये कर दिया था.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को कहा कि नए कोविड -19 मामलों की संख्या में कमी एक स्पष्ट संकेतक है कि राष्ट्रीय राजधानी में वायरस का प्रसार कम हो रहा है.

मंत्री ने घोषणा की कि कोविड-19 रोगियों के लिए दिल्ली सरकार द्वारा निजी अस्पतालों में आरक्षित सामान्य, गैर-आईसीयू बेड पर सरकारी दरें लागू होंगी.

कोविड-19 मामलों में वृद्धि के बीच कंटेनमेंट जोन में कोरना मामलों की संख्या 4,550 से अधिक हो गई है, जिसमें दक्षिण-पश्चिम जिले में अधिकतम 743 और उत्तर-पूर्व जिले में सबसे कम148 केस हैं.

महाराष्ट्र

बीएमसी के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूल 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे. मुंबई के मेयर किशोरी पाडनेकर ने कहा कि बीएमसी ने यह फैसला आर्थिक राजधानी में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के मद्देनजर लिया गया है.

मध्य प्रदेश

कोविड -19 मामलों में बढ़ेतरी के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने भोपाल, इंदौर, रतलाम, विदिशा और ग्वालियर सहित पांच शहरों में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है.

गुजरात

राज्य में फैले कोविड -19 संक्रमण को रोकने के लिए गुजरात सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की कि रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक - राजकोट, वडोदरा और सूरत में कर्फ्यू लगाया जाएगा.

पढ़ें - 2024 तक भारत के हर नागरिक तक पहुंचेगी कोरोना की वैक्सीन : सीरम

बता दें कि गुजरात सरकार का यह फैसला अहमदाबाद में पूर्ण कर्फ्यू की घोषणा के एक दिन बाद आया है. इससे पहले सरकार ने घोषणा की थी कि शुक्रवार रात से सोमवार सुबह तक पूर्ण कर्फ्यू लगाया जाएगा. इस दौरान केवल दूध और दवाओं की दुकान खोलने की इजाजत होगी.

हरियाणा

छात्रों में बढ़ते कोविड-19 मामलों के बीच हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को फिर से आदेश दिया कि प्रदेश के सभी निजी और सरकारी स्कूल 30 नवंबर तक बंद रहेंगे.

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को कोवैक्सीन के ट्रायल के तीसरे चरण में टीका लगाया गया. स्वास्थ्य मंत्री टीका लगवाने के लिए सुबह 11 बजे अस्पताल पहुंचे थे. बता दें कि, बीते बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री विज ने वालंटियर करने की इच्छा जताई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.