हैदराबाद : स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 से निपटने में भारत का दृष्टिकोण पूर्वनिर्धारित, सक्रिय और श्रेणीबद्ध था.
कोविड-19 से निपटने की भारत की रणनीति विकेंद्रित, लेकिन एकीकृत तंत्र रही, जिसके तहत सभी के लिए सार्वभौमिक, सुलभ, न्यायसंगत और सस्ती स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई.
दिल्ली
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि कोविड-19 महामारी की चलते इस साल दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों, नदी तटों और मंदिर में छठ पूजा नहीं मनाई जाएगी.
दिल्ली के मुख्य सचिव तथा डीडीएमए की कार्यकारी समिति के अध्यक्ष विजय देव द्वारा मंगलवार को जारी आदेश में सभी जिलाधिकारियों और पुलिस उपायुक्तों को आदेश सख्ती से लागू करने और महामारी के दौरान लोगों को घर पर छठ ही मनाने के लिये प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया गया है.
आदेश में जिलाधिकारियों और पुलिस उपायुक्तों को इस साल पर्व से पहले धार्मिक और सामुदायिक नेताओं तथा छठ पूजा समितियों के साथ बैठक कर कानून-व्यवस्था और सौहार्द बनाए रखने में उनका सहयोग लेने का भी निर्देश दिया.
इसके अलावा आदेश में कोविड-19 से निपटने के लिये जारी दिशा-निर्देशों के पालन को लेकर लोगों को जागरुक करने का निर्देश दिया गया है.
दिल्ली में बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के निवासी हर्षोल्लास के साथ छठ पर्व मनाते हैं. यह दो दिवसीय पर्व इस साल 20-21 नवंबर को मनाया जाएगा. इस दौरान नदी, तालाबों इत्यादि पर सूर्य देवता की पूजा की जाती है.
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 4,907 नए मरीज सामने आए, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 17,31,833 हो गए.
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि दिनभर में कोविड-19 के 125 और मरीजों ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद मृतकों की संख्या 45,560 पर पहुंच गई.
बुधवार को 9,164 कोविड-19 रोगियों को छुट्टी दी गयी, जिसके साथ ही राज्य में अब तक 15,97,255 मरीज ठीक हो चुके हैं.
अभी 88,070 मरीज उपचाराधीन हैं.
मुंबई में संक्रमण के 1,069 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 2,66,748 हो गए.
शहर में कोविड-19 से 22 और मरीजों की मौत हो गई.
इसके साथ ही मुंबई में मृतकों की संख्या 10,506 पर पहुंच गई.
राज्य में अबतक कोविड-19 के लिये 96,00,328 नमूनों की जांच की गई है.
पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल में सात महीने से ज्यादा समय के बाद बुधवार से उपनगरीय ट्रेन सेवाओं का परिचालन शुरू हो गया. कोविड-19 के मद्देनजर प्रशासन कड़ी निगरानी रख रहा है और यात्री भी नियमों का पालन करते हुए देखे गए, लेकिन शाम के व्यस्त समय में ट्रेन की कोचों में भीड़ लग गई.
पूर्व और दक्षिण पूर्व रेलवे के तहत चलने वाली लोकल ट्रेन सेवाओं का आज तड़के से ही परिचालन शुरू हो गया. कोविड-19 महामारी के मद्देनजर ये सेवाएं रोक दी गईं थीं.
सुबह सेवाओं के शुरू होने के बाद ट्रेनों में भीड़ नहीं थी, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, ट्रेनों में भीड़ बढ़ती गई. सियालदह और हावड़ा टर्मिनल स्टेशनों पर भारी भीड़ लग गई, जिससे शारीरिक दूरी के मानदंडों के पालन को लेकर आशंका पैदा हो गई
कर्नाटक
कर्नाटक में डिग्री, इंजीनियरिंग और डिप्लोमा कॉलेजों के खुलने से पहले कर्नाटक सरकार ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर तैयार किया है. इसके तहत कक्षाओं का आयोजन किया जाएगा.
गुजरात
राज्य में दीपावली के बाद 23 नवंबर से स्कूल-कॉलेज खुलेंगे. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कैबिनेट के साथ बैठक में यह फैसला लिया.
हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश के उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर कोविड-19 के लिए किए गए प्रबंधों का विवरण मांगा. न्यायालय 13 नवंबर को मामले की सुनवाई करेगी.