ETV Bharat / bharat

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें - कोरोना वायरस

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 70,496 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या 69,06,151 हो गई. देश में फिलहाल 8,93,592 सक्रिय मामले हैं, जबकि 59,06,069 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 964 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 1,06,490 हो गया है.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 9:44 PM IST

हैदराबाद : देश में एक महीने बाद कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में नौ लाख की कमी आई है, जो कुल मामलों का 12.94 प्रतिशत है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि देश में 8,93,592 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 12.94 प्रतिशत है.

उसने बताया कि इससे पहले नौ सितंबर को उपचाराधीन मामले 8.97 लाख थे. मंत्रालय ने बताया कि देश में 59,06,069 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. इसके साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर 85.52 प्रतिशत हो चुकी है.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

मंत्रालय की ओर से जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल 78,365 मरीज ठीक हुए और 70,496 नए मामले सामने आए. मंत्रालय ने कहा कि लगातार तीन सप्ताह से देश में रोजाना संक्रमण मुक्त हो रहे लोगों की संख्या सामने आ रहे नए मामलों से अधिक है.

दिल्ली
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना के 2,860 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिसके साथ दिल्ली में अब कोरोना मरीजों की कुल संख्या तीन लाख तीन हजार 693 हो गई है. कोरोना संक्रमितों की संख्या घटने के बावजूद इससे होने वाली मौत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 39 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही दिल्ली में मृतकों की कुल संख्या 5,692 हो गई है.

कोरोना के मामले और इससे हो रही मौतों के बीच दिल्ली में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन की मानें तो दिल्ली में रिकवरी रेट 90.89 फीसदी पर पहुंच गया. है. पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से कुल 3,089 लोग ठीक हुए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में अब तक कुल 2,76,046 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. कोरोना से हुई मौत और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या हटा दें तो दिल्ली में अभी कोरोना के कुल 21,955 एक्टिव मरीज हैं.

महाराष्ट्र
महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट को सूचित किया कि मुंबई में लोकल ट्रेनों के फेरे बढ़ाने को लेकर उसे कोई आपत्ति नहीं है और सामाजिक दूरी के नियम का पालन करके और मास्क पहन कर आम जनता भी इन सेवाओं का इस्तेमाल कर सकती है. अभी केवल उन्हीं लोगों को लोकल ट्रेनों में यात्रा करने की इजाजत है, जो आवश्यक सेवाओं में काम कर रहे हैं. कोविड-19 महामारी के कारण लोकल ट्रेन सेवाओं का सीमित संचालन हो रहा है.

महाधिवक्ता आशुतोष कुम्भाकोनी ने शुक्रवार को मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति जीएस कुलकर्णी की खंडपीठ को बताया कि ट्रेनों के फेरे बढ़ाने और सेवाओं को सभी के लिए खोलने पर राज्य सरकार को कोई आपत्ति नहीं है. कुम्भाकोनी ने कहा कि कोरोना वायरस जाने वाला नहीं है, यहीं रहने वाला है. लोगों को सतर्क रहना होगा.

केरल
केरल में आज कोविड-19 के 9,250 नये मामले सामने आए, जिससे राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,66,100 हो गई, जबकि संक्रमण के कारण 25 और मौतें होने से मृतकों की संख्या 955 तक पहुंच गई. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा कि कोझिकोड जिले में शुक्रवार को सबसे अधिक 1,205 मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद मलप्पुरम में 1,174 मामले सामने आए. तिरुवनंतपुरम में 1,012 मामले सामने आए.
वहीं, केरल के पद्मनाभस्वामी मंदिर के मुख्य पुजारी सहित 12 पुजारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद से मंदिर को भक्तों के लिए बंद कर दिया गया है.

जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 636 नए मरीज सामने आने से इस केंद्रशासित प्रदेश में इस महामारी के मामले बढ़कर 82,429 हो गए, जबकि 15 और मरीजों की जान जाने से अब तक 1,306 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है. श्रीनगर जिले में सर्वाधिक 167 नए मामले सामने आए, जबकि जम्मू जिले में 101 और व्यक्तियों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है.

हैदराबाद : देश में एक महीने बाद कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में नौ लाख की कमी आई है, जो कुल मामलों का 12.94 प्रतिशत है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि देश में 8,93,592 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 12.94 प्रतिशत है.

उसने बताया कि इससे पहले नौ सितंबर को उपचाराधीन मामले 8.97 लाख थे. मंत्रालय ने बताया कि देश में 59,06,069 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. इसके साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर 85.52 प्रतिशत हो चुकी है.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

मंत्रालय की ओर से जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल 78,365 मरीज ठीक हुए और 70,496 नए मामले सामने आए. मंत्रालय ने कहा कि लगातार तीन सप्ताह से देश में रोजाना संक्रमण मुक्त हो रहे लोगों की संख्या सामने आ रहे नए मामलों से अधिक है.

दिल्ली
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना के 2,860 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिसके साथ दिल्ली में अब कोरोना मरीजों की कुल संख्या तीन लाख तीन हजार 693 हो गई है. कोरोना संक्रमितों की संख्या घटने के बावजूद इससे होने वाली मौत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 39 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही दिल्ली में मृतकों की कुल संख्या 5,692 हो गई है.

कोरोना के मामले और इससे हो रही मौतों के बीच दिल्ली में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन की मानें तो दिल्ली में रिकवरी रेट 90.89 फीसदी पर पहुंच गया. है. पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से कुल 3,089 लोग ठीक हुए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में अब तक कुल 2,76,046 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. कोरोना से हुई मौत और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या हटा दें तो दिल्ली में अभी कोरोना के कुल 21,955 एक्टिव मरीज हैं.

महाराष्ट्र
महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट को सूचित किया कि मुंबई में लोकल ट्रेनों के फेरे बढ़ाने को लेकर उसे कोई आपत्ति नहीं है और सामाजिक दूरी के नियम का पालन करके और मास्क पहन कर आम जनता भी इन सेवाओं का इस्तेमाल कर सकती है. अभी केवल उन्हीं लोगों को लोकल ट्रेनों में यात्रा करने की इजाजत है, जो आवश्यक सेवाओं में काम कर रहे हैं. कोविड-19 महामारी के कारण लोकल ट्रेन सेवाओं का सीमित संचालन हो रहा है.

महाधिवक्ता आशुतोष कुम्भाकोनी ने शुक्रवार को मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति जीएस कुलकर्णी की खंडपीठ को बताया कि ट्रेनों के फेरे बढ़ाने और सेवाओं को सभी के लिए खोलने पर राज्य सरकार को कोई आपत्ति नहीं है. कुम्भाकोनी ने कहा कि कोरोना वायरस जाने वाला नहीं है, यहीं रहने वाला है. लोगों को सतर्क रहना होगा.

केरल
केरल में आज कोविड-19 के 9,250 नये मामले सामने आए, जिससे राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,66,100 हो गई, जबकि संक्रमण के कारण 25 और मौतें होने से मृतकों की संख्या 955 तक पहुंच गई. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा कि कोझिकोड जिले में शुक्रवार को सबसे अधिक 1,205 मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद मलप्पुरम में 1,174 मामले सामने आए. तिरुवनंतपुरम में 1,012 मामले सामने आए.
वहीं, केरल के पद्मनाभस्वामी मंदिर के मुख्य पुजारी सहित 12 पुजारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद से मंदिर को भक्तों के लिए बंद कर दिया गया है.

जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 636 नए मरीज सामने आने से इस केंद्रशासित प्रदेश में इस महामारी के मामले बढ़कर 82,429 हो गए, जबकि 15 और मरीजों की जान जाने से अब तक 1,306 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है. श्रीनगर जिले में सर्वाधिक 167 नए मामले सामने आए, जबकि जम्मू जिले में 101 और व्यक्तियों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.