हैदराबाद : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार देशभर में कोरोना वायरस से अब तक 55,86,704 लाख लोग उबर चुके हैं. इसके साथ ही देश में रिकवरी रेट 84.34 प्रतिशत हो गया है.
बता दें पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 74,442 मामले आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 66,23,816 हो गए. वहीं पिछले 24 घंटों में 903 लोगों की मौतें हुईं, जिसके बाद मौतों का कुल आंकड़ा 1,02,685 तक पहुंच चुका है.
कोरोना महामारी के बीच एक दिन (पांच अक्टूबर) में भारत में कोविड-19 के 75,829 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 65 लाख से अधिक हो गई, जबकि 55,09,967 लोग अब तक इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं. आंकड़ों के अनुसार, नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 65,49,374 हो गई थी. वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से और 940 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,01,782 हो गई थी.