ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु : पांच रुपये में स्वादिष्ट भोजन परोस रहा यह दंपती - पांच रुपये में खाना

तमिलनाडु के त्रिची का एक परिवार लोगों को पांच रुपये में भरपेट भोजन करा रहा है. इसके साथ ही निराश्रितों को बुजुर्गों को यह दंपती मुफ्त में भोजन देता है. पढ़ें स्पेशल रिपोर्ट...

स्वादिष्ट भोजन
स्वादिष्ट भोजन
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 8:48 PM IST

Updated : Jan 18, 2021, 10:42 PM IST

त्रिची : तमिलनाडु के त्रिची के रहने वाले एक दंपती लोगों को बहुत ही कम दाम में भोजन उपलब्ध करा रहा है. पांच रुपये में यह दंपती लोगों को भोजन प्रदान कर रहा है. इसके साथ ही निराश्रितों और बुजुर्गों को मुफ्त में भोजन देते हैं.

वेल्डिंग का काम करने वाले चंद्रशेखर और उनकी पत्नी पुष्पा रानी पिछले एक साल से जरूरतमंद लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. उनको दो बेटे और एक बेटी है. सभी कठिनाइयों का सामना करते हुए एक खाने का स्टाल चलाते हैं. लोगों को पांच रुपये में साउथ इंडियन भोजन खिला रहे हैं. इस स्टॉल पर छात्र, कामगार और कई लोग स्वादिष्ट भोजन का आनंद ले रहे हैं.

पांच रुपये में भरपेट भोजन

नाश्ते में वह इडली और पोंगल देते हैं. लंच में चावल से बने हुए 6 प्रकार के व्यंजन देते हैं, जिसमें नींबू चावल, वेजिटेबल बिरयानी, इमली चावल, टमाटर चावल और मशरूम चावल शामिल है. निराश्रित और बुजुर्गों को वह रोज मुफ्त में नाश्ता देते हैं. यह भोजन का स्टॉल लोगों के बीच बहुत प्रसिद्ध है.

कोरोना लॉकडाउन के समय यह स्टाल तीन महीनों के लिए बंद था, दोबारा खुलने के बाद साफ सुथरा खाना खाना खाने के लिए लोग यहां पहुंच रहे हैं.

स्टाल की संचालक पुष्पारानी कहती हैं कि जब हमने स्टाल शुरू किया था तब इन व्यंजनों को 20 रुपये में बेच रहे थे, कभी-कभी हमें भोजनों को डंप करना पड़ता था. हॉस्टल में रहने वाले एक छात्र ने हमसे कहा कि इन व्यंजनों को कुछ और सस्ते दामों में दे. अगले दिन चंद्रशेखर आए और उन्होंने इन व्यंजनों को पांच रुपये में बेचने का एलान किया.

चंद्रशेखर ने पुष्पा से कहा कि हमारे भोजन को सस्ता देने से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा. वह आगे कहती हैं कि हम अपने इस स्टाल को बहुत ही अल्प राशी से चलाते हैं, जो मेरे पति वेल्डिंग का काम कर के पाते हैं. हम गरीब और जरूरतमंद लोगों को मुफ्त में भी भोजन प्रदान करते हैं. इस काम को करके हम बहुत खुश हैं.

त्रिची : तमिलनाडु के त्रिची के रहने वाले एक दंपती लोगों को बहुत ही कम दाम में भोजन उपलब्ध करा रहा है. पांच रुपये में यह दंपती लोगों को भोजन प्रदान कर रहा है. इसके साथ ही निराश्रितों और बुजुर्गों को मुफ्त में भोजन देते हैं.

वेल्डिंग का काम करने वाले चंद्रशेखर और उनकी पत्नी पुष्पा रानी पिछले एक साल से जरूरतमंद लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. उनको दो बेटे और एक बेटी है. सभी कठिनाइयों का सामना करते हुए एक खाने का स्टाल चलाते हैं. लोगों को पांच रुपये में साउथ इंडियन भोजन खिला रहे हैं. इस स्टॉल पर छात्र, कामगार और कई लोग स्वादिष्ट भोजन का आनंद ले रहे हैं.

पांच रुपये में भरपेट भोजन

नाश्ते में वह इडली और पोंगल देते हैं. लंच में चावल से बने हुए 6 प्रकार के व्यंजन देते हैं, जिसमें नींबू चावल, वेजिटेबल बिरयानी, इमली चावल, टमाटर चावल और मशरूम चावल शामिल है. निराश्रित और बुजुर्गों को वह रोज मुफ्त में नाश्ता देते हैं. यह भोजन का स्टॉल लोगों के बीच बहुत प्रसिद्ध है.

कोरोना लॉकडाउन के समय यह स्टाल तीन महीनों के लिए बंद था, दोबारा खुलने के बाद साफ सुथरा खाना खाना खाने के लिए लोग यहां पहुंच रहे हैं.

स्टाल की संचालक पुष्पारानी कहती हैं कि जब हमने स्टाल शुरू किया था तब इन व्यंजनों को 20 रुपये में बेच रहे थे, कभी-कभी हमें भोजनों को डंप करना पड़ता था. हॉस्टल में रहने वाले एक छात्र ने हमसे कहा कि इन व्यंजनों को कुछ और सस्ते दामों में दे. अगले दिन चंद्रशेखर आए और उन्होंने इन व्यंजनों को पांच रुपये में बेचने का एलान किया.

चंद्रशेखर ने पुष्पा से कहा कि हमारे भोजन को सस्ता देने से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा. वह आगे कहती हैं कि हम अपने इस स्टाल को बहुत ही अल्प राशी से चलाते हैं, जो मेरे पति वेल्डिंग का काम कर के पाते हैं. हम गरीब और जरूरतमंद लोगों को मुफ्त में भी भोजन प्रदान करते हैं. इस काम को करके हम बहुत खुश हैं.

Last Updated : Jan 18, 2021, 10:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.