देहरादून: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भारत और कजाखस्तान सेना के बीच वार्षिक मिलिट्री प्रशिक्षण 'KAZIND 2019' प्रशिक्षण शुक्रवार को शुरू हो गया है .
इस अभ्यास का उद्देश्य जंगल और पर्वतीय इलाकों में आतंकवाद विरोधी / आतंकवाद विरोधी अभियानों का संयुक्त प्रशिक्षण है.
प्रशिक्षण के दौरान दोनों देशों की सेनाओं ने पिथौरागढ़ के पर्वतों पर प्रशिक्षण किया.
बता दें कि यह प्रशिक्षण 12 दिन चलेगा इस दौरान दोनों देशों की सेनाएं आतंकवाद से निपटने के लिए अभ्यास करेंगी.
पढ़ें- NIA कोर्ट ने यासिन मलिक की न्यायिक हिरासत 23 अक्टूबर तक बढ़ाई
अभियास में भाग लेने के लिए कजाकिस्तान के 60 सैनिक उत्तराखंड के पिथौरागढ़ पहुंचे गए थे.