ETV Bharat / bharat

कोरोना की जांच रिपोर्ट निगेटिव रिपोर्ट आने पर लोगों को घर भेज दिया जाएगा : आईटीबीपी

चीन में फैले कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में दहश्त का माहौल है. ऐसे में सभी देश इस बीमारी की रोकथाम के लिए अपने देश में सारे एहतियाती कदम उठा रहे हैं. भारत एहतियाती कदम उठाते हुए चीन से आने वाले सारे यात्रियों की गहन जांच कर रहा है, इसके मद्देनजर ही दिल्ली में आईटीबीपी के पृथक केंद्र में रखे गए कुल 406 लोगो की जांच की जा रही है. अब उन्हें जांच रिपोर्ट के आधार पर छोड़ने की बात की जा रही है.

author img

By

Published : Feb 15, 2020, 7:47 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 11:17 AM IST

etvbharat
प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली: चीन में कोरोना वायरस बीमारी के चलते वुहान से वापस लाए गए और आईटीबीपी के पृथक केंद्र में रखे गए कुल 406 लोगों को संभवत: छुट्टी दे दी जाएगी बशर्ते जांच के लिए भेजे गए अंतिम नमूनों के नतीजे निगेटिव आ जाए. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

यहां भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के पृथक केंद्र में रखे गए सभी लोगों के अंतिम नमूने शुक्रवार को चिकित्सकों की एक टीम ने एकत्र किए और रिपोर्ट सोमवार तक प्राप्त होने की संभावना है.
आईटीबीपी के जन संपर्क अधिकारी विवेक कुमार पांडे ने एक बयान में कहा, 'रिपोर्ट के आधार पर और अधिकारियों की सहमति होने पर यात्रियों को छुट्टी देने के बारे में फैसला लिया जाएगा, जो कि स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों के मुताबिक तय शिष्टाचार और उचित चिकित्सा प्रक्रिया का ध्यान रखते हुए हो, संभवत: अगले हफ्ते उन्हें छुट्टी दिया जाएगा.

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अंतिम नमूनों की जांच निगेटिव आने पर सभी को अगले हफ्ते छुट्टी दी जाएगी.

आपको बता दें कि चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद एअर इंडिया के दो 747 बोइंग विमान से एक और दो फरवरी को वुहान से कुल 650 लोगों को भारत लाया गया था.

इनमें से मालदीव के सात नागरिकों समेत 406 लोगों की यहां आईटीबीपी के पृथक केंद्र में देखभाल की जा रही है. वहीं शेष का हरियाणा के मानेसर में सेना के एक केंद्र में इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें- चीन में कोरोना वायरस से अब तक 1500 से ज्यादा की मौत

पांडे ने कहा, 'आज कोई नये लक्षण नहीं देखे गए. भोजन, बिस्तर और अन्य मूलभूत सुविधाएं दी जा रही हैं. केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध है'

भारत में अब तक तीन लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है और यह सभी केरल के मामले हैं.

नई दिल्ली: चीन में कोरोना वायरस बीमारी के चलते वुहान से वापस लाए गए और आईटीबीपी के पृथक केंद्र में रखे गए कुल 406 लोगों को संभवत: छुट्टी दे दी जाएगी बशर्ते जांच के लिए भेजे गए अंतिम नमूनों के नतीजे निगेटिव आ जाए. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

यहां भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के पृथक केंद्र में रखे गए सभी लोगों के अंतिम नमूने शुक्रवार को चिकित्सकों की एक टीम ने एकत्र किए और रिपोर्ट सोमवार तक प्राप्त होने की संभावना है.
आईटीबीपी के जन संपर्क अधिकारी विवेक कुमार पांडे ने एक बयान में कहा, 'रिपोर्ट के आधार पर और अधिकारियों की सहमति होने पर यात्रियों को छुट्टी देने के बारे में फैसला लिया जाएगा, जो कि स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों के मुताबिक तय शिष्टाचार और उचित चिकित्सा प्रक्रिया का ध्यान रखते हुए हो, संभवत: अगले हफ्ते उन्हें छुट्टी दिया जाएगा.

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अंतिम नमूनों की जांच निगेटिव आने पर सभी को अगले हफ्ते छुट्टी दी जाएगी.

आपको बता दें कि चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद एअर इंडिया के दो 747 बोइंग विमान से एक और दो फरवरी को वुहान से कुल 650 लोगों को भारत लाया गया था.

इनमें से मालदीव के सात नागरिकों समेत 406 लोगों की यहां आईटीबीपी के पृथक केंद्र में देखभाल की जा रही है. वहीं शेष का हरियाणा के मानेसर में सेना के एक केंद्र में इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें- चीन में कोरोना वायरस से अब तक 1500 से ज्यादा की मौत

पांडे ने कहा, 'आज कोई नये लक्षण नहीं देखे गए. भोजन, बिस्तर और अन्य मूलभूत सुविधाएं दी जा रही हैं. केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध है'

भारत में अब तक तीन लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है और यह सभी केरल के मामले हैं.

Last Updated : Mar 1, 2020, 11:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.