हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. कोरोना महामारी से भारत में 7700 से अधिक की मौत, संक्रमितों की संख्या 2.76 लाख के पार
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी से मिले आकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना महामारी के कारण बुधवार सुबह (10 जून) तक 7700 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. आंकड़ों के मुताबिक भारत में 2.76 लाख से अधिक लोग संक्रमित भी हुए हैं.
2. जम्मू कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, दो आतंकियों का सफाया
जम्मू कश्मीर के दक्षिण में शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू होने की खबर है. मुठभेड़ में दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है. एक दिन पहले ही पाकिस्तान ने सीमा पार से युद्धविराम का उल्लंघन किया था. पाकिस्तान ने यहां भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया. सूत्रों से इस बात की पुष्टि हुई कि सात से आठ आतंकवादी घुसपैठ की फिराक में थे. इनमें से तीन को सेना ने मार गिराया, जबकि चार अन्य भागने में कामयाब हो गए.
3. तमिलनाडु : कोरोना पॉजिटिव डीएमके विधायक अनबझगन का निधन
तमिलनाडु में डीएमके विधायक जे. अनबझगन का निधन हो गया है. जे. अनबझगन का गंभीर हालत में इलाज कराया जा रहा था. विधायक को पिछले मंगलवार सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. टेस्ट होने के बाद वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
4. विशेष : भारत का सबसे महंगा शहर मुंबई, दुनिया में 60वें स्थान पर
मुंबई एशिया के सबसे महंगे शहरों की सूची में 60वें स्थान पर है, जबकि राजधानी दिल्ली को 101वां स्थान प्राप्त हुआ. इस सूची में सबसे महंगे शहरों के रूप में हांगकांग ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है. यह आंकड़े हाल ही में हुए एक सर्वे के अनुसार जारी किए गए हैं.
5. चीन का पीछे हटना सिर्फ इरादे का प्रदर्शन, विवाद का ठोस समाधान नहीं
भारत और चीनी सैनिकों के बीच पूर्वी लद्दाख में चार बिंदुओं को लेकर चल रही रस्साकशी पर आठ जून, सोमवार को विराम लग गया. दरअसल, चीन ने सीमाई क्षेत्र से अपने सैन्य बल को पीछे हटा लिया है. हालांकि चीन द्वारा पीछे हटने का कदम सिर्फ एक इरादे का प्रदर्शन हो सकता है, क्योंकि इस विवाद का कोई ठोस समाधान निकलता नहीं दिख रहा है.
6. पीएम मोदी की चीनी गतिविधियों पर पैनी नजर, सेना दे रही है पल-पल की जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लद्दाख सीमा मामले में लगातार नजर बनाए हुए हैं. उन्हें चीनी सेना की हर हरकत की खबर है. दरअसल, चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने 4 मई को अपने सैनिकों को अपने क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास भेजना शुरू कर दिया था. जिसके बाद पीएम मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित सेना के अधिकारियों से इस मुद्दे पर बातचीत की.
7. अंडमान निकोबार में 4.3 की तीव्रता के भूकंप के झटके
बंगाल की खाड़ी में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में दरमियान रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. यह भूकंप दिगलीपुर से 110 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम के इलाके में आया था. रिएक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई थी.
8. विशेष : जानें, क्या हैं देश में एलपीआर और बेरोजगारी के हालात
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने वर्ष 2018-19 के लिए अपने आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) के परिणाम जारी किए. इसके अलावा अप्रैल-जून 2019 तिमाही के शहरी अनुमान का परिणाम भी जारी किया गया. रिपोर्ट जून 2020 के पहले सप्ताह में जारी की गई. वार्षिक रिपोर्ट वर्ष जुलाई 2018 और जून 2019 के आधार पर ली गई.
9. मामूली चूक से खुला अग्नि मिसाइल के गुप्त ठिकाने का राज
भारतीय सेना के एक अधिकारी के पते में परिवर्तन होने से हार्वर्ड विश्वविद्यालय के दो शोधकर्ताओं को भारत के परमाणु सक्षम अग्नि-2 और अग्नि-3 मिसाइल के असम में रखे गए गुप्त ठिकानों का पता चल गया. भारत में भी अधिकांश देशों की तरह रणनीतिक मिसाइल के ठिकानों को गुप्त रखा जाता है.
10. झारखंड : कुएं में मिला महिला सहित तीन बच्चों का शव, जांच में जुटी पुलिस
झारखंड राज्य के गिरिडीह में एक कुंए से तीन बच्चों के साथ महिला का शव मिला है. शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन कर रही है. लोगों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है.