ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - biden harris

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 1:02 PM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. मां को यादकर भावुक हुईं कमला हैरिस, कहा- सोचा भी नहीं था

भारतीय मूल की कमला हैरिस अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति बनेंगी. जीत के बाद उन्होंने सबका धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि मैं पहली महिला उप राष्ट्रपति बनूंगी, लेकिन मैं अंतिम नहीं हूं. यह तो शुरुआत है. हर छोटी लड़की जो देख रही है, उसे मैं कहना चाहती हूं कि अमेरिका संभावनाओं का देश है.

2. नोटबंदी के चार साल : क्या नकली नोटों पर लगी लगाम ?

आठ नवंबर 2016 की आधी रात से देश भर में 500 और 1,000 रुपये के नोटों को प्रचलन से बाहर कर दिया गया. इसके कुछ दिनों बाद तक देश में अफरा-तफरी का माहौल रहा और बैंकों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगीं रहीं. बाद में आरबीआई ने 500 और 2000 के नए नोट जारी किए. कितनी प्रभावकारी रही पीएम मोदी की यह महत्वाकांक्षी योजना, एक नजर.

3. रो-पैक्स नौका सेवा की शुरुआत, पीएम बोले- समुद्री इंफ्रास्ट्रक्चर पर हो रहा तेज काम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात के हजीरा में रो-पैक्स टर्मिनल का शुभारंभ कर रो पैक्स नौका सेवा को हरी झंडी दिखाई. यह जलमार्गों के उपयोग और उन्हें देश के आर्थिक विकास के साथ एकीकृत करने के प्रधानमंत्री के विजन की दिशा में एक अहम कदम है.

4. प्रधानमंत्री मोदी ने आडवाणी के जन्मदिन पर दीं शुभकामनाएं

वरिष्ठ राजनेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत की राजनीति में भाजपा को प्रमुख शक्ति के रूप में स्थापित करने का श्रेय दिया जाता है. वयोवृद्ध आडवाणी आज 93 वर्ष के हो गए. पीएम मोदी ने आडवाणी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं हैं.

5. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने जो बाइडेन और कमला हैरिस को दी बधाई

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने अमेरिकी चुनाव में जीत के लिए शानदार जीत के लिए जो बाइडेन और कमला हैरिस को बधाई दी है. उपराष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि आने वाले वर्षों में भारत-अमेरिका के संबंध और मजबूत होंगे.

6. जीत के बाद बाइडेन- सबको साथ लेकर चलेंगे, ट्रंप को कहा- आप मेरे दुश्मन नहीं

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बाइडेन ने शनिवार को रिपब्लिकन पार्टी के अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप को कड़े मुकाबले में हरा दिया. जीत के बाद बाइडेन ने पहली बार अमेरिका की जनता को संबोधित किया. संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि मैं ऐसा राष्ट्रपति बनूंगा, जो लोगों को बांटने नहीं जोड़ने का काम करेगा. उन्होंने ट्रंप को कहा कि आप मेरे दुश्मन नहीं हैं.

7. तेलंगाना सरकार ने सिनेमाहाल फिर से खोलने की घोषणा की

तेलंगाना में सिनेमाहाल फिर से खुल सकती है. इस बात की घोषणा मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने की. उन्होंने कहा कि राज्य में रिकवरी रेट 91.88 प्रतिशत हो गया है. इसको देखते हुए सिनेमाहाल खोले जा सकते हैं.

8. अमेरिकी राजदूत केनेथ जस्टर ने किया शिमला कालका रेलवे ट्रैक का सफर

अमेरिकी राजदूत केनेथ आई जस्टर शिमला में घूमने का आनंद ले रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कालका शिमला नैरोगेज रेलवे ट्रैक का सफर किया. सफर करने के लिए अमेरिकी राजदूत केनेथ आई जस्टर काफी उत्सुक नजर आए.

9. तमिलनाडु : छापेमारी में मिला 1000 करोड़ का काला धन

चेन्नई के एक आईटी कंपनी समूह के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी कर हजार करोड़ रुपये के कालेधन और बेनामी संपत्ती का पता लगाया है. इस कार्रवाई में सिंगापुर की एक कंपनी में निवेश का मामला भी सामने आया है.

10. 24 घंटें में 45,674 नए मामले, 559 लोगों की मौत

कोरोना से देश मजबूती के साथ लड़ रहा है. कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. देश में 5,12,665 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है. वहीं 78,68,968 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. मां को यादकर भावुक हुईं कमला हैरिस, कहा- सोचा भी नहीं था

भारतीय मूल की कमला हैरिस अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति बनेंगी. जीत के बाद उन्होंने सबका धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि मैं पहली महिला उप राष्ट्रपति बनूंगी, लेकिन मैं अंतिम नहीं हूं. यह तो शुरुआत है. हर छोटी लड़की जो देख रही है, उसे मैं कहना चाहती हूं कि अमेरिका संभावनाओं का देश है.

2. नोटबंदी के चार साल : क्या नकली नोटों पर लगी लगाम ?

आठ नवंबर 2016 की आधी रात से देश भर में 500 और 1,000 रुपये के नोटों को प्रचलन से बाहर कर दिया गया. इसके कुछ दिनों बाद तक देश में अफरा-तफरी का माहौल रहा और बैंकों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगीं रहीं. बाद में आरबीआई ने 500 और 2000 के नए नोट जारी किए. कितनी प्रभावकारी रही पीएम मोदी की यह महत्वाकांक्षी योजना, एक नजर.

3. रो-पैक्स नौका सेवा की शुरुआत, पीएम बोले- समुद्री इंफ्रास्ट्रक्चर पर हो रहा तेज काम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात के हजीरा में रो-पैक्स टर्मिनल का शुभारंभ कर रो पैक्स नौका सेवा को हरी झंडी दिखाई. यह जलमार्गों के उपयोग और उन्हें देश के आर्थिक विकास के साथ एकीकृत करने के प्रधानमंत्री के विजन की दिशा में एक अहम कदम है.

4. प्रधानमंत्री मोदी ने आडवाणी के जन्मदिन पर दीं शुभकामनाएं

वरिष्ठ राजनेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत की राजनीति में भाजपा को प्रमुख शक्ति के रूप में स्थापित करने का श्रेय दिया जाता है. वयोवृद्ध आडवाणी आज 93 वर्ष के हो गए. पीएम मोदी ने आडवाणी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं हैं.

5. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने जो बाइडेन और कमला हैरिस को दी बधाई

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने अमेरिकी चुनाव में जीत के लिए शानदार जीत के लिए जो बाइडेन और कमला हैरिस को बधाई दी है. उपराष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि आने वाले वर्षों में भारत-अमेरिका के संबंध और मजबूत होंगे.

6. जीत के बाद बाइडेन- सबको साथ लेकर चलेंगे, ट्रंप को कहा- आप मेरे दुश्मन नहीं

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बाइडेन ने शनिवार को रिपब्लिकन पार्टी के अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप को कड़े मुकाबले में हरा दिया. जीत के बाद बाइडेन ने पहली बार अमेरिका की जनता को संबोधित किया. संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि मैं ऐसा राष्ट्रपति बनूंगा, जो लोगों को बांटने नहीं जोड़ने का काम करेगा. उन्होंने ट्रंप को कहा कि आप मेरे दुश्मन नहीं हैं.

7. तेलंगाना सरकार ने सिनेमाहाल फिर से खोलने की घोषणा की

तेलंगाना में सिनेमाहाल फिर से खुल सकती है. इस बात की घोषणा मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने की. उन्होंने कहा कि राज्य में रिकवरी रेट 91.88 प्रतिशत हो गया है. इसको देखते हुए सिनेमाहाल खोले जा सकते हैं.

8. अमेरिकी राजदूत केनेथ जस्टर ने किया शिमला कालका रेलवे ट्रैक का सफर

अमेरिकी राजदूत केनेथ आई जस्टर शिमला में घूमने का आनंद ले रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कालका शिमला नैरोगेज रेलवे ट्रैक का सफर किया. सफर करने के लिए अमेरिकी राजदूत केनेथ आई जस्टर काफी उत्सुक नजर आए.

9. तमिलनाडु : छापेमारी में मिला 1000 करोड़ का काला धन

चेन्नई के एक आईटी कंपनी समूह के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी कर हजार करोड़ रुपये के कालेधन और बेनामी संपत्ती का पता लगाया है. इस कार्रवाई में सिंगापुर की एक कंपनी में निवेश का मामला भी सामने आया है.

10. 24 घंटें में 45,674 नए मामले, 559 लोगों की मौत

कोरोना से देश मजबूती के साथ लड़ रहा है. कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. देश में 5,12,665 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है. वहीं 78,68,968 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.