ETV Bharat / bharat

कोरोना : 24 घंटे में आए 508 नए केस, 13 और मौतें

author img

By

Published : Apr 7, 2020, 6:51 AM IST

Updated : Apr 7, 2020, 9:01 PM IST

corona havoc in india
प्रतिकात्मक तस्वीर

20:46 April 07

corona havoc in india
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी

उत्तराखंड से आज नहीं आया एक भी केस

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य से आज शाम छह बजे तक एक भी केस सामने नहीं आया. राज्य में संंक्रमितों की संख्या 31 है.

19:55 April 07

corona havoc in india
गोवा स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी

गोवा से आज नहीं आया एक भी केस

गोवा स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य से आज एक भी केस सामने नहीं आया. राज्य में कुल सात लोकर संक्रमित हैं. 

19:42 April 07

गुजरात में कुल 175 रोगी

गुजरात की प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि राज्य में  कुल 175 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. आज 19 नए केस और दो मौतें हुईं. मृतकों को स्वास्थ्य संबंधी अन्य समस्याएं भी थीं.

19:25 April 07

महाराष्ट्र में 1000 से ज्यादा संक्रमित

महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस से संक्रमित 150 नए रोगी मिले. राज्य में संक्रमितों की 1018 हो गई है. 

19:23 April 07

मुंबई से आए 100 नए केस

बृहन्मुंबई नगर निगम के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मुंबई में आज 100 नए रोगी मिले. मुंबई में ही आज पांच लोगों की मौत हुई. मृतकों की कुल संख्या 40 हो गई है. मुंबई में कुल 590 लोग संक्रमित हैं. 

19:14 April 07

पंजाब में 99 संक्रमित

पंजाब स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि आज कोरोना वायरस से संक्रमण के आठ नए केस आए. राज्य में कुल 99 लोग संक्रमित हैं.

18:58 April 07

संक्रमितों की संख्या 4700 के पार

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 4789 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों में 4312 लोगों का इलाज चल रहा है. 124 लोगों की मौत हो गई है. 352 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. पिछले 24 घंटों में 508 नए केस सामने आए हैं. 

18:44 April 07

मरीजों के बारे में सूचित करें निजि अस्पताल

दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी एम.एस. रंधावा ने दिल्ली के सभी निजि अस्पतालों से अपील की कि यदि उनके पास कोई भी कोविड-19 के लक्षण वाला मरीज आता है तो वह दिल्ली पुलिस या कोविड-19 अधिकृत अस्पतालों को सूचित करें. इसका पालन नहीं करने वालों पर खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

18:13 April 07

हरियाणा में 33 और संक्रमित

हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य से आज कोरोना वायरस से संक्रमण के 33 नए केस सामने आए हैं. राज्य में कुल 129 लोग संक्रमित हैं. दो लोगों की मौत हुई है. 17 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 

18:06 April 07

जम्मू-कश्मीर में 125 संक्रमित

जम्मू-कश्मीर सरकार के प्रमुख सचिव (योजना) रोहित कंसल ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कुल 125 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें 118 का इलाज चल रहा है. जम्मू से 24 और कश्मीर से 94 केस सामने आए हैं. आज जम्मू से छह और कश्मीर से नौ केस सामने आए.

16:49 April 07

केरल से आए नौ नए केस

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बताया कि केरल में आज नौ लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया-कासरगोड में चार, कन्नूर से तीन, कोल्लम और मलप्पुरम से एक-एक रोगी मिला है. इनमें विदेश से लौटे चार लोग, दिल्ली में तबलीगी जमात कार्यक्रम में उपस्थित दो लोग और दो लोग दूसरों के संपर्क में आने से वायरस से संक्रमित हुए हैं.

16:38 April 07

कर्नाटक में मिले 12 नए रोगी

कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 12 नए केस सामने आए हैं. राज्य में कुल 175 संक्रमित हैं, जिनमें 25 को डिस्चार्ज कर दिया गया है और चार मौतें हुई हैं.

16:21 April 07

एक व्यक्ति कर सकता है 406 लोगों को संक्रमित

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि आईसीएमआर के एक अध्ययन में पता चला है कि यदि कोविड-19 का एक मरीज लॉकडाउन वह अन्य उपायों का पालन नहीं करता है तो वह 30 दिनों में 406 लोगों को संक्रमित कर सकता है.

15:52 April 07

326 लोग हो चुके हैं स्वस्थ

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि अब तक 326 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है. अब तक देश में 4,421 केस सामने आए हैं, जिनमें पिछले 24 घंटों में आए 354 केस शामिल हैं. 

15:40 April 07

पुणे में तीन और की मौत

महाराष्ट्र में पुणे के जिलाधिकारी नवल किशोर राम ने बताया कि पुणे में आज तीन लोगों की मौत हुई है. सभी रोगियों को अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी थीं. पुणे में मरने वालों की संख्या आठ हो गई है.

15:24 April 07

केंद्र सरकार से लॉकडाउन बढ़ाने की अपील

सरकार के सूत्रों ने बताया कि कई राज्यों की सरकारों और विशेषज्ञों ने केंद्र सरकार से लॉकडाउन को बढ़ाने की अपील की है. केंद्र सरकार उनकी इस अपील पर विचार कर रही है.  

15:17 April 07

भोपाल के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी संक्रमित

मध्य प्रदेश के भोपाल में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. कई अन्य पुलिसकर्मी आइसोलेशन में चले गए हैं.

14:41 April 07

राजस्थान में 328 संक्रमित

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित दो नए रोगी मिले हैं. यह रोगी पूर्व में संक्रमित पाए गए व्यक्ति के परिजन हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 328 हो गई है.  

14:14 April 07

ओडिशा में संक्रमण से पहली मौत

ओडिशा के भुवनेश्वर में कोरोना वायरस से संक्रमित 72 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. राज्य में संक्रमण से यह पहली मौत है. राज्य में कुल 41 लोग संक्रमित हैं. इनमें से दो स्वस्थ हो चुके हैं.

13:10 April 07

कर्नाटक में 12 नए रोगी मिले

कर्नाटक सरकार ने जानकारी दी कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के 12 नए रोगी मिले हैं. इनमें पांच तबलीगी जमात से वापस आए थे. तीन अन्य जमातियों के संपर्क में आए थे. राज्य में संक्रमितों की संख्या 175 है. अब तक चार मौतें हुई हैं. 25 स्वस्थ हो चुके हैं.

12:58 April 07

150 जमातियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

मुंबई में क्वारंटाइन आदेशों (आईपीसी की धारा 271) का उल्लंघन करने और सरकार के आधिकारिक प्रतिबंधात्मक आदेश (आईपीसी की धारा 188) का उल्लंघन करने के लिए आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में तबलीगी जमात के 150 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर आईपीसी की धारा 269 के अलावा 271 और 188 के तहत दर्ज की गई है.

12:24 April 07

उप्र में कोविड केयर फंड की स्थापना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि प्रदेश में कुल 308 लोग संक्रमित हैं. इनमें 168 जमात से जुड़े हैं. प्रदेश में कोरोना को रोकने के लिए हर स्तर पर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं. वायरस के खिलाफ प्रदेश सरकार ने UP COVID-Care Fund की स्थापना की है. इसका उपयोग प्रदेश में जांच सुविधा को बढ़ने में किया जाएगा.

भारत सरकार के सहयोग से प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस की जांच के लिए 10 लैब स्थापित किए हैं. उन्होंने बताया कि यह तय किया है कि प्रदेश में सभी मंडलीय मुख्यालय के जिला अस्पताल में कोरोना टेस्टिंग लैब स्थापित किए जाएंगे.

11:55 April 07

हरियाणा में 16 जमाती संक्रमित

हरियाणा के मेवात में कोरोना वायरस के 16 नए रोगी मिले हैं. यह सभी तबलीगी जमात में भाग लेकर वापस आए थे. मेवात में कुल 30 लोग संक्रमित हैं. मेवात के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने यह जानकारी दी है.

11:30 April 07

भोपाल में 74 लोग संक्रमित

भोपाल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुधीर कुमार डहरिया ने बताया कि जिले में 12 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इनमें स्वास्थ्य विभाग के पांच लोग, सात पुलिसकर्मी और उनके संपर्क में आए लोग है. भोपाल में संक्रमितों की संख्या 74 हो गई है.

11:16 April 07

महाराष्ट्र में 891 संक्रमित

महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस से संक्रमित 23 नए रोगी मिले-सांगली में एक, पिंपरी चिंचवड में चार, अहमदनगर में तीन, बुलढाना में दो, बीएमसी में 10, ठाणे में एक और नागपुर में दो. राज्य में संक्रमितों की संंख्या 891 हो गई है.

11:03 April 07

आंध्र प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 300 के पार 

आंध्र प्रदेश के नोडल अधिकारी अर्जा श्रीकांत ने बताया कि गुंटूर में एक नया रोगी मिले हैं. राज्य में रोगियों की कुल संख्या 304 हो गई है. इनमें से छह को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

10:53 April 07

गुजरात में मिले 19 नए रोगी

गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमण के 19 नए केस सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 165 हो गई है.

10:38 April 07

पंजाब में नौ और संक्रमित

पंजाब के विशेष मुख्य सचिव केबीएस सिद्धू ने बताया कि राज्य में नौ और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इनमें दो महिलाएं भी हैं. वह तबलीगी जमात से वापस आईं थीं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 88 हो गई है.

10:17 April 07

असम में एक और जमाती संक्रमित

असम के मंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने बताया कि धुबरी जिले में एक व्यक्ति को कोरना वायरस से संक्रमित पाया गया है. यह केस तबलीगी जमात से जुड़ा है. राज्य में कुल 27 लोग संक्रमित हैं. 

10:09 April 07

धारावि में दो और संक्रमित

मुबंई के धारावि में कोरोना वायरस के दो नए रोगी मिले हैं. यह पहले से संक्रमित के परिजन हैं. धारावि के डॉ बालिगा नगर इलाके को सील कर दिया गया है. धारावि में संक्रमितों की संख्या सात हो गई है.

09:44 April 07

हिमाचल में मिले चार नए रोगी

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में कोरोना वायरस से संक्रमण के चार नए रोगी मिले हैं. चारों संक्रमित तबलीगी जमात से जुड़े हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है. इनमें से 15 का इलाज चल रहा है.

09:37 April 07

राजस्थान में मिले 24 नए रोगी

राजस्थान में आज सुबह नौ बजे तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 24 नए केस सामने आए. राज्य में संक्रमितों की संख्या 325 हो गई है. आज जोधपुर में नौ, जैसलमेर में सात, बांसवाड़ा में चार, जयपुर में तीन, चूरू में एक संक्रमित मिले. 570 नमूनों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है.

09:22 April 07

उत्तर प्रदेश में 324 संक्रमित

उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के आइसोलेशन वार्ड के प्रभारी डॉ सुधीर सिंह ने बताया कि राज्य में 16 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. संक्रमितों में एक 2.6 वर्षीय बच्चा भी है. संक्रमितों की कुल संख्या 324 हो गई है. 

09:14 April 07

देश में 4400 से ज्यादा संक्रमित

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटे में 354 नए केस आए हैं और पांच मौतें हुई हैं. देशभर में संक्रमितों की संख्या 4421 हो गई है. संक्रमितों में 3981 लोगों का इलाज चल रहा है. 325 स्वस्थ हो चुके हैं. 114 लोगों की मौत हुई है.

06:30 April 07

भारत में कोरोना वायरस का कहर

नई दिल्ली : देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देशभर में संक्रमितों की संख्या बढकर 4789 हो गई है.  वहीं 124 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. सरकार के मुताबिक 352 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

कोरोना वायरस से मरने वालों और संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. देश में वर्तमान हालात को देखते हुए केंद्र सरकार ने सोमवार को फैसला किया कि प्रधानमंत्री, मंत्रियों और सांसदों के वेतन में एक साल के लिए 30 फीसदी की कटौती होगी तथा सांसद निधि को दो साल के लिए निलंबित किया जाएगा.

सरकार के मुताबिक इसकी पेशकश प्रधानमंत्री, मंत्रियों और सांसदों ने कोरोना संकट के मद्देनजर खुद की थी जिसके बाद कैबिनेट ने इस निर्णय पर मुहर लगाई.

राज्यों में कोरोना का कहर
मध्यप्रदेश के इंदौर के चार और मरीजों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत की सोमवार को पुष्टि की गई. इसके बाद सूबे में इस महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 18 पर पहुंच गई है.

शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि एक महिला और तीन पुरुषों ने पिछले पांच दिन में शहर के अलग-अलग अस्पतालों में दम तोड़ा। इनकी मौत से पहले लिए गए नमूनों की जांच रिपोर्ट से पता चला है कि 50 से 60 वर्ष की उम्र के यह मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित थे.

उन्होंने बताया कि कोविड-19 की चपेट में आने के बाद दम तोड़ने वाले इन मरीजों को दमा, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और अन्य बीमारियां भी थीं.

स्वास्थ्य विभाग के सोमवार शाम जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में इस महामारी से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 256 पर पहुंच गई है, जिनमें इंदौर के सर्वाधिक 151 मामले शामिल हैं.

प्रदेश में अब तक इस महामारी से मरने वाले लोगों में इन्दौर के सर्वाधिक 13, उज्जैन के दो और खरगोन, छिंदवाड़ा और भोपाल के एक-एक मरीज शामिल हैं.

वहीं तेलंगाना में सोमवार को कोविड-19 के 30 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की संख्या 308 तक पहुंच गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. राज्य सरकार द्वारा जारी एक मीडिया बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को 12 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. राज्य में अब तक वायरस के कारण 11 लोगों की मौत हो चुकी है और कुल 45 रोगियों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.

दूसरी तरफ कोरोना वायरस की चपेट से त्रिपुरा भी नहीं बच सका है और सोमवार को राज्य में इसके पहले मामले की पुष्टि हुई.

अधिकारियों के अनुसार अगरतला में 44 वर्षीय एक महिला के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. महिला ने हाल ही में विदेश की यात्रा भी की थी. फिलहाल उसका इलाज अगरतला राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है.

इस बीच मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने लोगों से नहीं घबराने की अपील की और कहा कि सरकार रोगी की उचित देखभाल कर रही है.

वहीं दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान में सोमवार को डॉक्टर और नौ पैरामैडिकल कर्मियों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके बाद इस सरकारी अस्पताल में संक्रमण के मामलों की संख्या 18 हो गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि अस्पताल के 24 स्वास्थ्य कर्मचारियों को घर में पृथक रहने के लिए कहा गया है.

20:46 April 07

corona havoc in india
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी

उत्तराखंड से आज नहीं आया एक भी केस

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य से आज शाम छह बजे तक एक भी केस सामने नहीं आया. राज्य में संंक्रमितों की संख्या 31 है.

19:55 April 07

corona havoc in india
गोवा स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी

गोवा से आज नहीं आया एक भी केस

गोवा स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य से आज एक भी केस सामने नहीं आया. राज्य में कुल सात लोकर संक्रमित हैं. 

19:42 April 07

गुजरात में कुल 175 रोगी

गुजरात की प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि राज्य में  कुल 175 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. आज 19 नए केस और दो मौतें हुईं. मृतकों को स्वास्थ्य संबंधी अन्य समस्याएं भी थीं.

19:25 April 07

महाराष्ट्र में 1000 से ज्यादा संक्रमित

महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस से संक्रमित 150 नए रोगी मिले. राज्य में संक्रमितों की 1018 हो गई है. 

19:23 April 07

मुंबई से आए 100 नए केस

बृहन्मुंबई नगर निगम के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मुंबई में आज 100 नए रोगी मिले. मुंबई में ही आज पांच लोगों की मौत हुई. मृतकों की कुल संख्या 40 हो गई है. मुंबई में कुल 590 लोग संक्रमित हैं. 

19:14 April 07

पंजाब में 99 संक्रमित

पंजाब स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि आज कोरोना वायरस से संक्रमण के आठ नए केस आए. राज्य में कुल 99 लोग संक्रमित हैं.

18:58 April 07

संक्रमितों की संख्या 4700 के पार

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 4789 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों में 4312 लोगों का इलाज चल रहा है. 124 लोगों की मौत हो गई है. 352 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. पिछले 24 घंटों में 508 नए केस सामने आए हैं. 

18:44 April 07

मरीजों के बारे में सूचित करें निजि अस्पताल

दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी एम.एस. रंधावा ने दिल्ली के सभी निजि अस्पतालों से अपील की कि यदि उनके पास कोई भी कोविड-19 के लक्षण वाला मरीज आता है तो वह दिल्ली पुलिस या कोविड-19 अधिकृत अस्पतालों को सूचित करें. इसका पालन नहीं करने वालों पर खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

18:13 April 07

हरियाणा में 33 और संक्रमित

हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य से आज कोरोना वायरस से संक्रमण के 33 नए केस सामने आए हैं. राज्य में कुल 129 लोग संक्रमित हैं. दो लोगों की मौत हुई है. 17 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 

18:06 April 07

जम्मू-कश्मीर में 125 संक्रमित

जम्मू-कश्मीर सरकार के प्रमुख सचिव (योजना) रोहित कंसल ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कुल 125 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें 118 का इलाज चल रहा है. जम्मू से 24 और कश्मीर से 94 केस सामने आए हैं. आज जम्मू से छह और कश्मीर से नौ केस सामने आए.

16:49 April 07

केरल से आए नौ नए केस

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बताया कि केरल में आज नौ लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया-कासरगोड में चार, कन्नूर से तीन, कोल्लम और मलप्पुरम से एक-एक रोगी मिला है. इनमें विदेश से लौटे चार लोग, दिल्ली में तबलीगी जमात कार्यक्रम में उपस्थित दो लोग और दो लोग दूसरों के संपर्क में आने से वायरस से संक्रमित हुए हैं.

16:38 April 07

कर्नाटक में मिले 12 नए रोगी

कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 12 नए केस सामने आए हैं. राज्य में कुल 175 संक्रमित हैं, जिनमें 25 को डिस्चार्ज कर दिया गया है और चार मौतें हुई हैं.

16:21 April 07

एक व्यक्ति कर सकता है 406 लोगों को संक्रमित

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि आईसीएमआर के एक अध्ययन में पता चला है कि यदि कोविड-19 का एक मरीज लॉकडाउन वह अन्य उपायों का पालन नहीं करता है तो वह 30 दिनों में 406 लोगों को संक्रमित कर सकता है.

15:52 April 07

326 लोग हो चुके हैं स्वस्थ

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि अब तक 326 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है. अब तक देश में 4,421 केस सामने आए हैं, जिनमें पिछले 24 घंटों में आए 354 केस शामिल हैं. 

15:40 April 07

पुणे में तीन और की मौत

महाराष्ट्र में पुणे के जिलाधिकारी नवल किशोर राम ने बताया कि पुणे में आज तीन लोगों की मौत हुई है. सभी रोगियों को अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी थीं. पुणे में मरने वालों की संख्या आठ हो गई है.

15:24 April 07

केंद्र सरकार से लॉकडाउन बढ़ाने की अपील

सरकार के सूत्रों ने बताया कि कई राज्यों की सरकारों और विशेषज्ञों ने केंद्र सरकार से लॉकडाउन को बढ़ाने की अपील की है. केंद्र सरकार उनकी इस अपील पर विचार कर रही है.  

15:17 April 07

भोपाल के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी संक्रमित

मध्य प्रदेश के भोपाल में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. कई अन्य पुलिसकर्मी आइसोलेशन में चले गए हैं.

14:41 April 07

राजस्थान में 328 संक्रमित

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित दो नए रोगी मिले हैं. यह रोगी पूर्व में संक्रमित पाए गए व्यक्ति के परिजन हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 328 हो गई है.  

14:14 April 07

ओडिशा में संक्रमण से पहली मौत

ओडिशा के भुवनेश्वर में कोरोना वायरस से संक्रमित 72 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. राज्य में संक्रमण से यह पहली मौत है. राज्य में कुल 41 लोग संक्रमित हैं. इनमें से दो स्वस्थ हो चुके हैं.

13:10 April 07

कर्नाटक में 12 नए रोगी मिले

कर्नाटक सरकार ने जानकारी दी कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के 12 नए रोगी मिले हैं. इनमें पांच तबलीगी जमात से वापस आए थे. तीन अन्य जमातियों के संपर्क में आए थे. राज्य में संक्रमितों की संख्या 175 है. अब तक चार मौतें हुई हैं. 25 स्वस्थ हो चुके हैं.

12:58 April 07

150 जमातियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

मुंबई में क्वारंटाइन आदेशों (आईपीसी की धारा 271) का उल्लंघन करने और सरकार के आधिकारिक प्रतिबंधात्मक आदेश (आईपीसी की धारा 188) का उल्लंघन करने के लिए आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में तबलीगी जमात के 150 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर आईपीसी की धारा 269 के अलावा 271 और 188 के तहत दर्ज की गई है.

12:24 April 07

उप्र में कोविड केयर फंड की स्थापना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि प्रदेश में कुल 308 लोग संक्रमित हैं. इनमें 168 जमात से जुड़े हैं. प्रदेश में कोरोना को रोकने के लिए हर स्तर पर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं. वायरस के खिलाफ प्रदेश सरकार ने UP COVID-Care Fund की स्थापना की है. इसका उपयोग प्रदेश में जांच सुविधा को बढ़ने में किया जाएगा.

भारत सरकार के सहयोग से प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस की जांच के लिए 10 लैब स्थापित किए हैं. उन्होंने बताया कि यह तय किया है कि प्रदेश में सभी मंडलीय मुख्यालय के जिला अस्पताल में कोरोना टेस्टिंग लैब स्थापित किए जाएंगे.

11:55 April 07

हरियाणा में 16 जमाती संक्रमित

हरियाणा के मेवात में कोरोना वायरस के 16 नए रोगी मिले हैं. यह सभी तबलीगी जमात में भाग लेकर वापस आए थे. मेवात में कुल 30 लोग संक्रमित हैं. मेवात के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने यह जानकारी दी है.

11:30 April 07

भोपाल में 74 लोग संक्रमित

भोपाल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुधीर कुमार डहरिया ने बताया कि जिले में 12 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इनमें स्वास्थ्य विभाग के पांच लोग, सात पुलिसकर्मी और उनके संपर्क में आए लोग है. भोपाल में संक्रमितों की संख्या 74 हो गई है.

11:16 April 07

महाराष्ट्र में 891 संक्रमित

महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस से संक्रमित 23 नए रोगी मिले-सांगली में एक, पिंपरी चिंचवड में चार, अहमदनगर में तीन, बुलढाना में दो, बीएमसी में 10, ठाणे में एक और नागपुर में दो. राज्य में संक्रमितों की संंख्या 891 हो गई है.

11:03 April 07

आंध्र प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 300 के पार 

आंध्र प्रदेश के नोडल अधिकारी अर्जा श्रीकांत ने बताया कि गुंटूर में एक नया रोगी मिले हैं. राज्य में रोगियों की कुल संख्या 304 हो गई है. इनमें से छह को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

10:53 April 07

गुजरात में मिले 19 नए रोगी

गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमण के 19 नए केस सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 165 हो गई है.

10:38 April 07

पंजाब में नौ और संक्रमित

पंजाब के विशेष मुख्य सचिव केबीएस सिद्धू ने बताया कि राज्य में नौ और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इनमें दो महिलाएं भी हैं. वह तबलीगी जमात से वापस आईं थीं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 88 हो गई है.

10:17 April 07

असम में एक और जमाती संक्रमित

असम के मंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने बताया कि धुबरी जिले में एक व्यक्ति को कोरना वायरस से संक्रमित पाया गया है. यह केस तबलीगी जमात से जुड़ा है. राज्य में कुल 27 लोग संक्रमित हैं. 

10:09 April 07

धारावि में दो और संक्रमित

मुबंई के धारावि में कोरोना वायरस के दो नए रोगी मिले हैं. यह पहले से संक्रमित के परिजन हैं. धारावि के डॉ बालिगा नगर इलाके को सील कर दिया गया है. धारावि में संक्रमितों की संख्या सात हो गई है.

09:44 April 07

हिमाचल में मिले चार नए रोगी

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में कोरोना वायरस से संक्रमण के चार नए रोगी मिले हैं. चारों संक्रमित तबलीगी जमात से जुड़े हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है. इनमें से 15 का इलाज चल रहा है.

09:37 April 07

राजस्थान में मिले 24 नए रोगी

राजस्थान में आज सुबह नौ बजे तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 24 नए केस सामने आए. राज्य में संक्रमितों की संख्या 325 हो गई है. आज जोधपुर में नौ, जैसलमेर में सात, बांसवाड़ा में चार, जयपुर में तीन, चूरू में एक संक्रमित मिले. 570 नमूनों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है.

09:22 April 07

उत्तर प्रदेश में 324 संक्रमित

उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के आइसोलेशन वार्ड के प्रभारी डॉ सुधीर सिंह ने बताया कि राज्य में 16 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. संक्रमितों में एक 2.6 वर्षीय बच्चा भी है. संक्रमितों की कुल संख्या 324 हो गई है. 

09:14 April 07

देश में 4400 से ज्यादा संक्रमित

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटे में 354 नए केस आए हैं और पांच मौतें हुई हैं. देशभर में संक्रमितों की संख्या 4421 हो गई है. संक्रमितों में 3981 लोगों का इलाज चल रहा है. 325 स्वस्थ हो चुके हैं. 114 लोगों की मौत हुई है.

06:30 April 07

भारत में कोरोना वायरस का कहर

नई दिल्ली : देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देशभर में संक्रमितों की संख्या बढकर 4789 हो गई है.  वहीं 124 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. सरकार के मुताबिक 352 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

कोरोना वायरस से मरने वालों और संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. देश में वर्तमान हालात को देखते हुए केंद्र सरकार ने सोमवार को फैसला किया कि प्रधानमंत्री, मंत्रियों और सांसदों के वेतन में एक साल के लिए 30 फीसदी की कटौती होगी तथा सांसद निधि को दो साल के लिए निलंबित किया जाएगा.

सरकार के मुताबिक इसकी पेशकश प्रधानमंत्री, मंत्रियों और सांसदों ने कोरोना संकट के मद्देनजर खुद की थी जिसके बाद कैबिनेट ने इस निर्णय पर मुहर लगाई.

राज्यों में कोरोना का कहर
मध्यप्रदेश के इंदौर के चार और मरीजों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत की सोमवार को पुष्टि की गई. इसके बाद सूबे में इस महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 18 पर पहुंच गई है.

शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि एक महिला और तीन पुरुषों ने पिछले पांच दिन में शहर के अलग-अलग अस्पतालों में दम तोड़ा। इनकी मौत से पहले लिए गए नमूनों की जांच रिपोर्ट से पता चला है कि 50 से 60 वर्ष की उम्र के यह मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित थे.

उन्होंने बताया कि कोविड-19 की चपेट में आने के बाद दम तोड़ने वाले इन मरीजों को दमा, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और अन्य बीमारियां भी थीं.

स्वास्थ्य विभाग के सोमवार शाम जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में इस महामारी से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 256 पर पहुंच गई है, जिनमें इंदौर के सर्वाधिक 151 मामले शामिल हैं.

प्रदेश में अब तक इस महामारी से मरने वाले लोगों में इन्दौर के सर्वाधिक 13, उज्जैन के दो और खरगोन, छिंदवाड़ा और भोपाल के एक-एक मरीज शामिल हैं.

वहीं तेलंगाना में सोमवार को कोविड-19 के 30 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की संख्या 308 तक पहुंच गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. राज्य सरकार द्वारा जारी एक मीडिया बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को 12 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. राज्य में अब तक वायरस के कारण 11 लोगों की मौत हो चुकी है और कुल 45 रोगियों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.

दूसरी तरफ कोरोना वायरस की चपेट से त्रिपुरा भी नहीं बच सका है और सोमवार को राज्य में इसके पहले मामले की पुष्टि हुई.

अधिकारियों के अनुसार अगरतला में 44 वर्षीय एक महिला के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. महिला ने हाल ही में विदेश की यात्रा भी की थी. फिलहाल उसका इलाज अगरतला राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है.

इस बीच मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने लोगों से नहीं घबराने की अपील की और कहा कि सरकार रोगी की उचित देखभाल कर रही है.

वहीं दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान में सोमवार को डॉक्टर और नौ पैरामैडिकल कर्मियों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके बाद इस सरकारी अस्पताल में संक्रमण के मामलों की संख्या 18 हो गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि अस्पताल के 24 स्वास्थ्य कर्मचारियों को घर में पृथक रहने के लिए कहा गया है.

Last Updated : Apr 7, 2020, 9:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.