बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया है.
बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी कोरोना संक्रमित - corona virus cases
14:38 October 22
सुशील मोदी कोरोना संक्रमित
13:52 October 22
रिकवर और एक्टिव मामलों में बढ़ता अंतर
कोरोना के रिकवर और सक्रिय मामलों के बीच बढ़ते अंतर (30 जून 2020 से 22 अक्टूबर, 2020) को देखने के लिए ग्राफ देखें.
13:47 October 22
📢कोरोना अपडेट
➡️कुल मामलेः 77,06,946
➡️ठीक हो चुके मामलेः 68,74,518 (89.20%)
➡️एक्टिव मामलेः 7,15,812 (9.29%)
➡️मौत के मामलेः 1,16,616 (1.51%)
10:06 October 22
भारत में कोरोना टेस्टिंग
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 21 अक्टूबर तक 9,86,70,363 नमूनों की जांच हुई, जिनमें से बुधवार को 14,69,984 नमूनों की जांच की गई.
09:42 October 22
भारत में कोरोना वायरस लाइव
नई दिल्ली : कोरोना से देश मजबूती के साथ लड़ रहा है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 55,838 मामले सामने आने के बाद देश में पॉजिटिव मामलों की संख्या 77,06,946 हो गई है. वहीं बीते 24 घंटे में 702 लोगों की जान गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,16,616 हो गई है. बीते 24 घंटों में 24,278 की कमी के साथ सक्रिय मामले 7,15,812 हुए. वहीं ठीक होने वालों की संख्या 79,415 रही, जिसके बाद कुल 68,74,518 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या सात लाख 15 हजार हो गई है.
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 77 लाख के पार चली गई है, वहीं संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या भी 68 लाख से अधिक हो गई है. इस प्रकार संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की दर 88 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है.
इससे पहले यानी 21 अक्टूबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के 54,044 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 76,51,108 हो गए थे. वहीं संक्रमण से 717 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,15,914 हुई थी.
भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे जबकि 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गए.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 21 अक्टूबर तक 9,86,70,363 नमूनों की जांच हुई, जिनमें से बुधवार को 14,69,984 नमूनों की जांच की गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण से मरने वाले 70 प्रतिशत से अधिक लोग अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे.
14:38 October 22
सुशील मोदी कोरोना संक्रमित
बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया है.
13:52 October 22
रिकवर और एक्टिव मामलों में बढ़ता अंतर
कोरोना के रिकवर और सक्रिय मामलों के बीच बढ़ते अंतर (30 जून 2020 से 22 अक्टूबर, 2020) को देखने के लिए ग्राफ देखें.
13:47 October 22
📢कोरोना अपडेट
➡️कुल मामलेः 77,06,946
➡️ठीक हो चुके मामलेः 68,74,518 (89.20%)
➡️एक्टिव मामलेः 7,15,812 (9.29%)
➡️मौत के मामलेः 1,16,616 (1.51%)
10:06 October 22
भारत में कोरोना टेस्टिंग
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 21 अक्टूबर तक 9,86,70,363 नमूनों की जांच हुई, जिनमें से बुधवार को 14,69,984 नमूनों की जांच की गई.
09:42 October 22
भारत में कोरोना वायरस लाइव
नई दिल्ली : कोरोना से देश मजबूती के साथ लड़ रहा है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 55,838 मामले सामने आने के बाद देश में पॉजिटिव मामलों की संख्या 77,06,946 हो गई है. वहीं बीते 24 घंटे में 702 लोगों की जान गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,16,616 हो गई है. बीते 24 घंटों में 24,278 की कमी के साथ सक्रिय मामले 7,15,812 हुए. वहीं ठीक होने वालों की संख्या 79,415 रही, जिसके बाद कुल 68,74,518 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या सात लाख 15 हजार हो गई है.
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 77 लाख के पार चली गई है, वहीं संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या भी 68 लाख से अधिक हो गई है. इस प्रकार संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की दर 88 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है.
इससे पहले यानी 21 अक्टूबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के 54,044 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 76,51,108 हो गए थे. वहीं संक्रमण से 717 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,15,914 हुई थी.
भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे जबकि 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गए.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 21 अक्टूबर तक 9,86,70,363 नमूनों की जांच हुई, जिनमें से बुधवार को 14,69,984 नमूनों की जांच की गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण से मरने वाले 70 प्रतिशत से अधिक लोग अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे.