ETV Bharat / bharat

LIVE : कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटों में 78,761 नए मामले

author img

By

Published : Aug 30, 2020, 10:01 AM IST

Updated : Aug 30, 2020, 7:07 PM IST

corona virus cases in india
भारत कोरोना वायरस

18:00 August 30

आंध्र प्रदेश में एक दिन में 10,603 नए मामले

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 10,603 कोरोना के नए मामले सामने आए और 88 लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद अब कुल मामलों की संख्या 4,24,767 हो गई है. राज्य में अब तक कोरोना से 3,884 लोगों की मौत हुई हैं वहीं 3,21,754 मरीज ठीक हो चुके हैं. एक्टिव मामले 99,129 है. पिछले 24 घंटों में 63,077 लोगों का टेस्ट हुआ है.  

16:46 August 30

भारत में बढ़ रहा रिकवरी रेट

कोविड-19 रिकवरी रेट
कोविड-19 रिकवरी रेट

भारत में कोविड-19 रिकवरी आज 27 लाख के पार हो गई है. पिछले 24 घंटों में 64,935 मरीज ठीक हो कर घर लौट चुके हैं. 

16:44 August 30

सीएम भूपेश बघेल चार दिन के लिए आइसोलेट

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओएसडी और पीएसओ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके चलते सीएम ने खुद को चार दिन के लिए आइसोलेट कर लिया है. इस बात की जानकारी सीएम ने खुद ट्वीट कर के दी. उन्होंने सभी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की.

14:10 August 30

corona virus cases in india
हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के कुल मामलें

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के आंकड़ें

कुल मामलें : 5,799

एक्टिव केस : 1,433

ठीक हो चुके मामले : 4,289

मौंत के मामले : 33

11:48 August 30

तेलंगाना में 2,924 नए मामले

corona virus cases in india
तेलंगाना के मामलों की जानकारी

तेलंगाना में आज 2,924 नए मामले आए हैं, 1,638 लोग ठीक हो चुके हैं वहीं 10 लोगों की मौत हो चुकी है.  

तेलंगाना में कुल मामले - 1,23,090

एक्टिव केस - 31,284

ठीक हो चुके मामले - 90,988

मौंत के आंकड़ें - 818  

11:42 August 30

राजस्थान में 24 घंटों में 603 नए कोरोना केस

corona virus cases in india
राजस्थान में कोविड-19 के आंकड़ें

राजस्थान में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 603 नए मामले सामने आए हैं और सात लोगों की मौंत हो चुकी है. राज्य में अब 79,380 केस मिले हैं जिनमें से 1,037 लोगों की मौत हो चुकी है और 14,730 मरीजों का इलाज जारी है. 

11:34 August 30

देश में कोविड-19 के 21.6% एक्टिव केस

corona virus cases in india
देश में ठीक हो चुके मरीजों की जानकारी

देश में कोविड-19 के अब तक 2,713,933 (76.6% ) मामले ठीक हो चुके हैं. वहीं अब एक्टिव मरीजों की संख्या 7,65,302 (21.6%) है वहीं मरने वालों की संख्या 63,948 (1.8%) हैं. 

09:07 August 30

भारत में कोरोना वायरस लाइव

corona virus cases in india
देश में कोरोना के आंकड़ें

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. देश में कोरोना के मामले 35 लाख के पार पहुंच गए हैं. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 78,761 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते दिन देशभर में 948 मौतें हुईं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 35,42,734 हो चुके हैं. इनमें से 27,13,934 मरीज ठीक हो चुके हैं और 7,65,302 लोगों का इलाज जारी है. एक्टिव मामलों की संख्या 7,42,023 हो चुकी है. 

देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या 63,498 हो गई है.

18:00 August 30

आंध्र प्रदेश में एक दिन में 10,603 नए मामले

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 10,603 कोरोना के नए मामले सामने आए और 88 लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद अब कुल मामलों की संख्या 4,24,767 हो गई है. राज्य में अब तक कोरोना से 3,884 लोगों की मौत हुई हैं वहीं 3,21,754 मरीज ठीक हो चुके हैं. एक्टिव मामले 99,129 है. पिछले 24 घंटों में 63,077 लोगों का टेस्ट हुआ है.  

16:46 August 30

भारत में बढ़ रहा रिकवरी रेट

कोविड-19 रिकवरी रेट
कोविड-19 रिकवरी रेट

भारत में कोविड-19 रिकवरी आज 27 लाख के पार हो गई है. पिछले 24 घंटों में 64,935 मरीज ठीक हो कर घर लौट चुके हैं. 

16:44 August 30

सीएम भूपेश बघेल चार दिन के लिए आइसोलेट

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओएसडी और पीएसओ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके चलते सीएम ने खुद को चार दिन के लिए आइसोलेट कर लिया है. इस बात की जानकारी सीएम ने खुद ट्वीट कर के दी. उन्होंने सभी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की.

14:10 August 30

corona virus cases in india
हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के कुल मामलें

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के आंकड़ें

कुल मामलें : 5,799

एक्टिव केस : 1,433

ठीक हो चुके मामले : 4,289

मौंत के मामले : 33

11:48 August 30

तेलंगाना में 2,924 नए मामले

corona virus cases in india
तेलंगाना के मामलों की जानकारी

तेलंगाना में आज 2,924 नए मामले आए हैं, 1,638 लोग ठीक हो चुके हैं वहीं 10 लोगों की मौत हो चुकी है.  

तेलंगाना में कुल मामले - 1,23,090

एक्टिव केस - 31,284

ठीक हो चुके मामले - 90,988

मौंत के आंकड़ें - 818  

11:42 August 30

राजस्थान में 24 घंटों में 603 नए कोरोना केस

corona virus cases in india
राजस्थान में कोविड-19 के आंकड़ें

राजस्थान में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 603 नए मामले सामने आए हैं और सात लोगों की मौंत हो चुकी है. राज्य में अब 79,380 केस मिले हैं जिनमें से 1,037 लोगों की मौत हो चुकी है और 14,730 मरीजों का इलाज जारी है. 

11:34 August 30

देश में कोविड-19 के 21.6% एक्टिव केस

corona virus cases in india
देश में ठीक हो चुके मरीजों की जानकारी

देश में कोविड-19 के अब तक 2,713,933 (76.6% ) मामले ठीक हो चुके हैं. वहीं अब एक्टिव मरीजों की संख्या 7,65,302 (21.6%) है वहीं मरने वालों की संख्या 63,948 (1.8%) हैं. 

09:07 August 30

भारत में कोरोना वायरस लाइव

corona virus cases in india
देश में कोरोना के आंकड़ें

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. देश में कोरोना के मामले 35 लाख के पार पहुंच गए हैं. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 78,761 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते दिन देशभर में 948 मौतें हुईं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 35,42,734 हो चुके हैं. इनमें से 27,13,934 मरीज ठीक हो चुके हैं और 7,65,302 लोगों का इलाज जारी है. एक्टिव मामलों की संख्या 7,42,023 हो चुकी है. 

देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या 63,498 हो गई है.

Last Updated : Aug 30, 2020, 7:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.