ETV Bharat / bharat

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री कोरोना पॉजिटिव, बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी भी संक्रमित - 24 घंटों में 884 की मौत

corona live
भारत में कोरोना
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 10:19 AM IST

Updated : Oct 6, 2020, 10:05 PM IST

19:17 October 06

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री संक्रमित

बलबीर सिंह सिद्धू
स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. हाल ही में उन्होंने खेती बचाओ यात्रा में राहुल गांधी के साथ मंच साझा किया था. 

मोहाली के सिविल सर्जन मंजीत सिंह ने कहा, 'उन्हें हल्का बुखार और गले में खराश है.' डॉक्टर ने बताया कि मंत्री की हालत स्थिर है और वह घर में पृथक-वास में है.

19:17 October 06

केरल : एक दिन में 25 मौतें 

केरल में कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. यहां एक दिन में 7,871 नए मामले सामने आए हैं. इसमें से 111 स्वास्थ कर्मी भी हैं. 4,981 लोग स्वस्थ हुए हैं और 25 लोगों की मौत हुई है. 87,738 एक्टिव केस हैं.

19:17 October 06

आंध्र प्रदेश में सात लाख से ज्यादा संक्रमित

आंध्र प्रदेश में 5,795 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ कुल मामलों की संख्या 7,29,307 हो गई है, 50,776 एक्टिव केस हैं. 6,72,479 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 6,052 मौतें हो गई हैं. 

19:17 October 06

तमिलनाडु में 45,279 एक्टिव केस

तमिलनाडु में कोरोना के 5,017 नए मामले सामने आए हैं, 5,548 लोग ल्वस्थ हुए हैं और 71 लोगों की मौत हुई है. कुल मामले 6,30,408 हो गए हैं, 5,75,212 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 9,917 लोगों की मौत हो गई है. एक्टिव केस की संख्या 45,279 हो गई है. 

19:16 October 06

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के आंकड़े 

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 738 नए मामले सामने आए हैं, 1,706 लोग स्वस्थ हुए हैं. कुल मामले 80,476 हो गए हैं, 65,496 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 1,268 लोगों की मौत हो गई है. एक्टिव केस की संख्या 13,712 हो गई है. 

19:16 October 06

चंड़ीगढ़ : 129 नए मामले

चंड़ीगढ़ में कोरोना के 129 नए मामले सामने आए हैं. कुल मामले 12,707 हो गए हैं, 11,035 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 180 लोगों की मौत हो गई है.   

19:16 October 06

मणिपुर में 135 नए मामले

corona virus
मणिपुर में कोरोना के आंकड़े

मणिपुर में एक दिन में कोरोना के 135 नए मामले सामने आए हैं, 148 लोग स्वस्थ हुए हैं और तीन लोगों की मौत हुई है. कुल केस 12,240 हो गए हैं. 2,680 एक्टिव केस हैं और 9,482 लोगो स्वस्थ हो गए हैं और कुल 78 लोगों की मौत हो गई है. रिकवरी रेट 77.46 % है.

15:49 October 06

महाराष्ट्र में 104 और पुलिसकर्मी संक्रमित

corona virus
संक्रमित पुलिसकर्मियों का आंकड़ा

महाराष्ट्र में 104 और पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और दो पुलिसकर्मियों की मौत हुई है. कुल संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या 24,254 हो गई है, 21,423 पुलिसकर्मी स्वस्थ हो गए हैं. 2,578 सक्रिय मामले हैं. 253 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. 
 

15:45 October 06

बिहार में 1,265 नए मामले

corona virus
बिहार में कोरोना के आंकड़े

बिहार में 1,265 नए मामलों के साथ कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 12,524 हो गई है.

13:26 October 06

दिग्गज बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी कोरोना पॉजिटिव

Veteran Bengali actor Soumitra Chatterjee Corona Positive
दिग्गज बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी

दिग्गज बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी मंगलवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए. स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अभिनेता को कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 80 वर्षीय चटर्जी की तबियत खराब थी और मंगलवार सुबह आई जांच रिपोर्ट में उनके कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. उन्होंने बताया, 'सोमवार को उनके नमूनों की जांच की गई और आज सुबह जांच की रिपोर्ट आयी.'

10:07 October 06

24 घंटों में 10,89,403 नमूनों का परीक्षण

corona live
24 घंटों में 10,89,403 नमूनों का परीक्षण

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार पांच अक्टूबर को कोविड-19 के लिए 10,89,403 नमूनों का परीक्षण किया गया. पांच अक्टूबर तक देश में कुल 8,10,71,797 नमूनों का परीक्षण किया गया. 

09:31 October 06

भारत में कोरोना वायरस लाइव

corona in india
देश में कोरोना के कुल आकड़ें

नई दिल्ली : भारत में कोविड-19 के 61,267 नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 66 लाख से अधिक हो गई, जबकि 56,62,491 लोग अब तक इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं. आंकड़ों के अनुसार, नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 66,85,083 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से और 884 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,03,569 हो गई है.

कोरोना वायरस की स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि भारत में पिछले दो हफ्तों में 10 लाख से कम सक्रिय मामले हैं. इसी के साथ रिकवरी रेट 84% है. 

कोरोना प्रभावित राज्यों की स्थिति

संक्रमित लोगों के मामले में शीर्ष पांच राज्य (मंगलवार के आंकड़े)

राज्य कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र 14,53,653
आंध्र प्रदेश 7,23,512
कर्नाटक  6,47,712
तमिलनाडु 6,25,391
उत्तर प्रदेश 4,17,437

सबसे ज्यादा मौतें दर्ज कराने वाले शीर्ष 5 राज्य 

राज्य मौतें
महाराष्ट्र 38,347
तमिलनाडु 9,846
कर्नाटक 9,370
उत्तर प्रदेश 6,092
आंध्र प्रदेश 6,019

19:17 October 06

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री संक्रमित

बलबीर सिंह सिद्धू
स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. हाल ही में उन्होंने खेती बचाओ यात्रा में राहुल गांधी के साथ मंच साझा किया था. 

मोहाली के सिविल सर्जन मंजीत सिंह ने कहा, 'उन्हें हल्का बुखार और गले में खराश है.' डॉक्टर ने बताया कि मंत्री की हालत स्थिर है और वह घर में पृथक-वास में है.

19:17 October 06

केरल : एक दिन में 25 मौतें 

केरल में कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. यहां एक दिन में 7,871 नए मामले सामने आए हैं. इसमें से 111 स्वास्थ कर्मी भी हैं. 4,981 लोग स्वस्थ हुए हैं और 25 लोगों की मौत हुई है. 87,738 एक्टिव केस हैं.

19:17 October 06

आंध्र प्रदेश में सात लाख से ज्यादा संक्रमित

आंध्र प्रदेश में 5,795 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ कुल मामलों की संख्या 7,29,307 हो गई है, 50,776 एक्टिव केस हैं. 6,72,479 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 6,052 मौतें हो गई हैं. 

19:17 October 06

तमिलनाडु में 45,279 एक्टिव केस

तमिलनाडु में कोरोना के 5,017 नए मामले सामने आए हैं, 5,548 लोग ल्वस्थ हुए हैं और 71 लोगों की मौत हुई है. कुल मामले 6,30,408 हो गए हैं, 5,75,212 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 9,917 लोगों की मौत हो गई है. एक्टिव केस की संख्या 45,279 हो गई है. 

19:16 October 06

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के आंकड़े 

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 738 नए मामले सामने आए हैं, 1,706 लोग स्वस्थ हुए हैं. कुल मामले 80,476 हो गए हैं, 65,496 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 1,268 लोगों की मौत हो गई है. एक्टिव केस की संख्या 13,712 हो गई है. 

19:16 October 06

चंड़ीगढ़ : 129 नए मामले

चंड़ीगढ़ में कोरोना के 129 नए मामले सामने आए हैं. कुल मामले 12,707 हो गए हैं, 11,035 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 180 लोगों की मौत हो गई है.   

19:16 October 06

मणिपुर में 135 नए मामले

corona virus
मणिपुर में कोरोना के आंकड़े

मणिपुर में एक दिन में कोरोना के 135 नए मामले सामने आए हैं, 148 लोग स्वस्थ हुए हैं और तीन लोगों की मौत हुई है. कुल केस 12,240 हो गए हैं. 2,680 एक्टिव केस हैं और 9,482 लोगो स्वस्थ हो गए हैं और कुल 78 लोगों की मौत हो गई है. रिकवरी रेट 77.46 % है.

15:49 October 06

महाराष्ट्र में 104 और पुलिसकर्मी संक्रमित

corona virus
संक्रमित पुलिसकर्मियों का आंकड़ा

महाराष्ट्र में 104 और पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और दो पुलिसकर्मियों की मौत हुई है. कुल संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या 24,254 हो गई है, 21,423 पुलिसकर्मी स्वस्थ हो गए हैं. 2,578 सक्रिय मामले हैं. 253 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. 
 

15:45 October 06

बिहार में 1,265 नए मामले

corona virus
बिहार में कोरोना के आंकड़े

बिहार में 1,265 नए मामलों के साथ कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 12,524 हो गई है.

13:26 October 06

दिग्गज बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी कोरोना पॉजिटिव

Veteran Bengali actor Soumitra Chatterjee Corona Positive
दिग्गज बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी

दिग्गज बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी मंगलवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए. स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अभिनेता को कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 80 वर्षीय चटर्जी की तबियत खराब थी और मंगलवार सुबह आई जांच रिपोर्ट में उनके कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. उन्होंने बताया, 'सोमवार को उनके नमूनों की जांच की गई और आज सुबह जांच की रिपोर्ट आयी.'

10:07 October 06

24 घंटों में 10,89,403 नमूनों का परीक्षण

corona live
24 घंटों में 10,89,403 नमूनों का परीक्षण

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार पांच अक्टूबर को कोविड-19 के लिए 10,89,403 नमूनों का परीक्षण किया गया. पांच अक्टूबर तक देश में कुल 8,10,71,797 नमूनों का परीक्षण किया गया. 

09:31 October 06

भारत में कोरोना वायरस लाइव

corona in india
देश में कोरोना के कुल आकड़ें

नई दिल्ली : भारत में कोविड-19 के 61,267 नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 66 लाख से अधिक हो गई, जबकि 56,62,491 लोग अब तक इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं. आंकड़ों के अनुसार, नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 66,85,083 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से और 884 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,03,569 हो गई है.

कोरोना वायरस की स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि भारत में पिछले दो हफ्तों में 10 लाख से कम सक्रिय मामले हैं. इसी के साथ रिकवरी रेट 84% है. 

कोरोना प्रभावित राज्यों की स्थिति

संक्रमित लोगों के मामले में शीर्ष पांच राज्य (मंगलवार के आंकड़े)

राज्य कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र 14,53,653
आंध्र प्रदेश 7,23,512
कर्नाटक  6,47,712
तमिलनाडु 6,25,391
उत्तर प्रदेश 4,17,437

सबसे ज्यादा मौतें दर्ज कराने वाले शीर्ष 5 राज्य 

राज्य मौतें
महाराष्ट्र 38,347
तमिलनाडु 9,846
कर्नाटक 9,370
उत्तर प्रदेश 6,092
आंध्र प्रदेश 6,019
Last Updated : Oct 6, 2020, 10:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.