ETV Bharat / bharat

24 घंटे में संक्रमण के 75,829 नए मामले, 940 लोगों की मौत

corona virus cases
भारत में कोरोना
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 10:00 AM IST

Updated : Oct 4, 2020, 2:29 PM IST

14:21 October 04

कोरोना महामारी से अब तक 84.13% मरीज हुए ठीक

corona virus cases
कोरोना रिकवरी ग्राफ

अब तक देश में कोविड -19 महामारी से 55,09,966 (84.13%) मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. 9,37,625 (14.32%) एक्टिव केस है और 1,01,782 (1.55%) लोगों की मौत हो चुकी है. आप इसे ग्राफ की मदद से आसानी से समझ सकते हैं.

10:37 October 04

एनसीबी के उप निदेशक कोरोना पॉजिटिव

KPS Malhotra Corona Positive
केपीएस मल्होत्रा कोरोना पॉजिटिव

ड्रग कनेक्शन में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से पूछताछ करने वाले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के उप निदेशक केपीएस मल्होत्रा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 

09:48 October 04

एक दिन में 11,42,131 नमूनों का परीक्षण

corona virus cases
आईसीएमआर के जांच के आंकड़ें

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार तीन अक्टूबर को कोविड-19 के कुल 7,89,92,534 नमूनों का परीक्षण किया गया. इनमें से 11,42,131 नमूनों का कल परीक्षण किया गया. 

09:31 October 04

भारत में कोरोना वायरस लाइव

नई दिल्ली : भारत में कोविड-19 के 75,829 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 65 लाख से अधिक हो गई, जबकि 55,09,967 लोग अब तक इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं. आंकड़ों के अनुसार, नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 65,49,374  हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से और 940 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,01,782 हो गई है.

आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कोरोना वायरस संक्रमण के 9,37,625 मरीज उपचाराधीन हैं.

कोरोना प्रभावित राज्यों की स्थिति

संक्रमित लोगों के मामले में शीर्ष पांच राज्य

राज्य कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र 14,30,861
आंध्र प्रदेश 7,13,014
कर्नाटक  6,30,516
तमिलनाडु 6,14,507
उत्तर प्रदेश 4,10,626

सबसे ज्यादा मौतें दर्ज कराने वाले शीर्ष 5 राज्य 

राज्य मौतें
महाराष्ट्र 37,758
तमिलनाडु 9,718
कर्नाटक 9,218
आंध्र प्रदेश 5,941
उत्तर प्रदेश 5,977

14:21 October 04

कोरोना महामारी से अब तक 84.13% मरीज हुए ठीक

corona virus cases
कोरोना रिकवरी ग्राफ

अब तक देश में कोविड -19 महामारी से 55,09,966 (84.13%) मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. 9,37,625 (14.32%) एक्टिव केस है और 1,01,782 (1.55%) लोगों की मौत हो चुकी है. आप इसे ग्राफ की मदद से आसानी से समझ सकते हैं.

10:37 October 04

एनसीबी के उप निदेशक कोरोना पॉजिटिव

KPS Malhotra Corona Positive
केपीएस मल्होत्रा कोरोना पॉजिटिव

ड्रग कनेक्शन में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से पूछताछ करने वाले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के उप निदेशक केपीएस मल्होत्रा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 

09:48 October 04

एक दिन में 11,42,131 नमूनों का परीक्षण

corona virus cases
आईसीएमआर के जांच के आंकड़ें

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार तीन अक्टूबर को कोविड-19 के कुल 7,89,92,534 नमूनों का परीक्षण किया गया. इनमें से 11,42,131 नमूनों का कल परीक्षण किया गया. 

09:31 October 04

भारत में कोरोना वायरस लाइव

नई दिल्ली : भारत में कोविड-19 के 75,829 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 65 लाख से अधिक हो गई, जबकि 55,09,967 लोग अब तक इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं. आंकड़ों के अनुसार, नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 65,49,374  हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से और 940 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,01,782 हो गई है.

आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कोरोना वायरस संक्रमण के 9,37,625 मरीज उपचाराधीन हैं.

कोरोना प्रभावित राज्यों की स्थिति

संक्रमित लोगों के मामले में शीर्ष पांच राज्य

राज्य कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र 14,30,861
आंध्र प्रदेश 7,13,014
कर्नाटक  6,30,516
तमिलनाडु 6,14,507
उत्तर प्रदेश 4,10,626

सबसे ज्यादा मौतें दर्ज कराने वाले शीर्ष 5 राज्य 

राज्य मौतें
महाराष्ट्र 37,758
तमिलनाडु 9,718
कर्नाटक 9,218
आंध्र प्रदेश 5,941
उत्तर प्रदेश 5,977
Last Updated : Oct 4, 2020, 2:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.