ETV Bharat / bharat

कोरोना वायरस : ईरान से भारतीयों की लार के नमूने लेकर दिल्ली पहुंचा विमान

author img

By

Published : Mar 7, 2020, 11:48 PM IST

ईरान में कोरोना वायरस के संदिग्ध भारतीय मरीजों की लार के नमूने लेकर महान एयर का विमान शनिवार को तेहरान से नई दिल्ली पहुंचा. पढ़ें पूरी खबर...

etvbharat
महान एयर

नई दिल्ली : ईरान में कोरोना वायरस के संदिग्ध भारतीय मरीजों की लार के नमूने लेकर महान एयर का विमान शनिवार को तेहरान से नई दिल्ली पहुंचा. हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

अधिकारी ने कहा कि कई ईरानी नागरिकों को लेकर शनिवार पूर्वाह्न करीब साढ़े दस बजे विमान ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से वापसी की उड़ान भरी. विमान तड़के लगभग साढ़े पांच बजे हवाई अड्डे पर उतरा था.

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया था कि ईरान के तेहरान से एक विमान कोरोना वायरस के संदिग्ध 300 भारतीय मरीजों की लार के नमूने लेकर आएगा.

हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि विमान ईरान से कितने भारतीयों के नमूने लाया और कितने ईरानी नागरिकों को लेकर यहां से गया.

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार नमूनों को जांच के लिए पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान भेजा जाएगा.

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के प्रमुख अरुण कुमार ने शुक्रवार को कहा था कि जिन लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आएगी, उन्हें बाद में स्वदेश लौटने की अनुमति दी जाएगी.

चीन के बाद ईरान कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों में एक है, जहां फिलहाल करीब दो हजार भारतीय हैं. इतने ही भारतीय फिलहाल फारस की खाड़ी के देशों में भी हैं.

ये भी पढ़ें-कोरोना वायरस: भारतीयों को वापस लाने के लिए ईरान से बातचीत कर रही सरकार

नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को कहा था कि स्वास्थ्य मंत्रालय और ईरान सरकार के साथ विचार विमर्श कर ईरान से भारतीयों की वापसी की योजना बनाई जा रही है.

नई दिल्ली : ईरान में कोरोना वायरस के संदिग्ध भारतीय मरीजों की लार के नमूने लेकर महान एयर का विमान शनिवार को तेहरान से नई दिल्ली पहुंचा. हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

अधिकारी ने कहा कि कई ईरानी नागरिकों को लेकर शनिवार पूर्वाह्न करीब साढ़े दस बजे विमान ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से वापसी की उड़ान भरी. विमान तड़के लगभग साढ़े पांच बजे हवाई अड्डे पर उतरा था.

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया था कि ईरान के तेहरान से एक विमान कोरोना वायरस के संदिग्ध 300 भारतीय मरीजों की लार के नमूने लेकर आएगा.

हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि विमान ईरान से कितने भारतीयों के नमूने लाया और कितने ईरानी नागरिकों को लेकर यहां से गया.

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार नमूनों को जांच के लिए पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान भेजा जाएगा.

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के प्रमुख अरुण कुमार ने शुक्रवार को कहा था कि जिन लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आएगी, उन्हें बाद में स्वदेश लौटने की अनुमति दी जाएगी.

चीन के बाद ईरान कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों में एक है, जहां फिलहाल करीब दो हजार भारतीय हैं. इतने ही भारतीय फिलहाल फारस की खाड़ी के देशों में भी हैं.

ये भी पढ़ें-कोरोना वायरस: भारतीयों को वापस लाने के लिए ईरान से बातचीत कर रही सरकार

नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को कहा था कि स्वास्थ्य मंत्रालय और ईरान सरकार के साथ विचार विमर्श कर ईरान से भारतीयों की वापसी की योजना बनाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.