बेंगलुरु : कर्नाटक के हुबली में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया एक चोर कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. उसे इलाज के लिए कर्नाटक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (किम्स) अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन शुक्रवार सुबह वह मौका देख अस्पताल से फरार हो गया.
हुबली पुलिस ने कुछ दिन पहले डकैती के मामले में चोर को गिरफ्तार किया था. बाद में पुलिस को उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता चला. अस्पताल के सीसीटीवी में चोर के भागने की घटना कैद हो गई है.
पढ़ें- 15 अगस्त तक लॉन्च हो सकती है देश की पहली कोरोना वैक्सीन, मानव परीक्षण 7 जुलाई से
कोरोना संक्रमित चोर शुक्रवार सुबह 5:30 बजे अस्पताल से फरार हुआ. हालांकि, दो पुलिस वाले अस्पताल में पहरा दे रहे थे, लेकिन वह अस्पताल से भागने में सफल रहा.
चोर के साथ संपर्क में आने से एक पुलिस कांस्टेबल को भी संक्रमित हो गया था. वहीं, कोरोना संक्रमित चोर के भागने की घटना से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है. पुलिस ने इस बारे में विधान नगर थाने में मामला दर्ज किया है और चोर की तलाश कर रही है.