कर्नाटक में ग्रीन जोन में काम करने की छूट
कर्नाटक में ग्रीन जोन में 50 फीसदी कार्य बल के साथ काम करने के लिए विनिर्माण क्षेत्र को छूट दी गई है. इसके लिए कर्नाटक सरकार ने ग्रीन जोन के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए हैं.
20:49 April 28
कर्नाटक में ग्रीन जोन में 50 फीसदी कार्य बल के साथ काम करने के लिए विनिर्माण क्षेत्र को छूट दी गई है. इसके लिए कर्नाटक सरकार ने ग्रीन जोन के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए हैं.
20:47 April 28
उत्तर प्रदेश में पिछले 12 घंटे में 57 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2043 पहुंच गया. साथ ही 399 लोग ठीक हो गए हैं जबकि 31 लोगों की मौत हो चुी है.
20:44 April 28
दिल्ली के शाहीन बाग में एक और क्षेत्र को हॉटस्पॉट इलाकों की सूची में शामिल किया गया.
20:43 April 28
मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 2387 हो गई है जबकि 120 लोगों की मौत हो गई है.
20:38 April 28
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन ने सभी राज्यों / संघ राज्य क्षेत्रों के मुख्य सचिवों / प्रशासकों को लिखा है कि गैर कोरोना रोगियों के लिए कार्यात्मक अस्पतालों, क्लीनिकों को चालू रखना है. साथ ही किसी भी मरीज को डायलिसिस, रक्त आधान आदि जैसी किसी भी आवश्यक सेवा से वंचित नहीं किया जाना चाहिए.
20:36 April 28
ऋषिकेश एम्स में एक नर्स और एक स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इस बात की जानकारी ऋषिकेश एम्स द्वारा दी गई है.
20:33 April 28
गुजरात स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना 19 के 226 केस दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 3774 हो गई है.
20:11 April 28
अलीगढ़ में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. भीड़ का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए कारवाई की है. वीडियों में लोगों का हुजुम दिख रहा है. लाक डाउन के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क के बिना ही लोग घूमते नजर आ रहे हैं. ये देहली गेट का जंगलगढ़ी क्षेत्र का है. नियमों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की गई है. थाना देहली गेट में धारा 269/188 व महामारी अधिनियम के तहत सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
18:50 April 28
सूत्रों के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट के एक कर्मचारी ने कोरोना वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के दो रजिस्ट्रार को भी पृथक कर दिया गया है. जबकि संक्रमित व्यक्ति की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के बाद 36 सुरक्षा कर्मियों की पहचान की गई है, जो कर्मचारी के संपर्क में आए थे.
18:49 April 28
बेंगलुरु में एक 14 वर्षीय किशोर ने एक रोबोट का निर्माण किया है, जिससे सेनिटाइजर की बोतल और साबुन को बिना छुए हाथ धोए जा सकते हैं.
18:41 April 28
तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के 121 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मामलों की संख्या 2058 हो गई है.
18:37 April 28
जम्मू कश्मीर में कोरोना के 19 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित केस की संख्या 565 हो गई है
17:50 April 28
पश्चिम बंगाल के संयुक्त सचिव राजीव सिन्हा ने कहा है कि पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 28 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण की संख्या 522 पहुंच गई है.
17:42 April 28
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने ऐसे लोगों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिनमें हल्के कोविड19 लक्षण हैं या वे पूर्व-लक्षण अवस्था में हैं. वह घर में खुद को पृथक कर सकते हैं.
17:37 April 28
मांड्या जिले में कोरोना वायरस के प्रभाव के कारण दो पुलिस अधिकारियों ने अपनी शादियां स्थगित कर दी हैं. गौरतलब है कि हाल ही में उसी जिले की एक महिला डीएसपी ने भी कोरोना महामारी के खिलाफ अपनी ड्यूटी का हवाला देते हुए अपना विवाह समारोह स्थगित कर दिया था.
पुलिस कांस्टेबल सिद्दालिंगा भानसे और मनोहर ने विभाग में अपनी ड्यूटी का हवाला देते हुए अपनी शादी स्थगित कर दी है.
सिद्दालिंगा की शादी 26 अप्रैल को तय हुई थी और मनोहर की शादी 27 अप्रैल को तय की गई थी.
17:29 April 28
अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. ताजा घटनाक्रम में 33 एसआरपी जवानों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इसी के साथ अहमदाबाद में कुल 50 एसआरपी जवान कोरोना संक्रमित हो गए हैं.
16:21 April 28
कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ रही है. ओडिशा के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, संक्रमित लोगों में से ज्यादातर कोलकाता से वापस आए हैं. इसी के साथ राज्य में सकारात्मक मामलों की संख्या बढ़कर 118 हो गई है.
15:12 April 28
मध्य प्रदेश के इंदौर सेंट्रल जेल के 19 कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले है. जिसके बाद हड़कंप मच गया है. मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने इसकी पुष्ठि की है. कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी को अस्थाई जेल असरवाद खुर्द जेल में शिफ्ट किया गया है.
15:09 April 28
मुंबई के धारावी में थर्मल स्क्रीनिंग कराने वाले तीन डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि तीनों में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं. फिलहाल उन्हें पृथक कर दिया गया है.
14:05 April 28
अहमदाबाद की साबरमती जेल में दो कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3548 हो गई है.
13:03 April 28
कर्नाटक में कलबुर्गी जिले के कादरी चौक पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा रहे एक अधिकारी पर लोगों ने हमला कर दिया.
13:03 April 28
रायपुर के एम्स के अनुसार कोरोना संक्रमित 34 मरीज ठीक हो गए हैं. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घटकर तीन रह गई है.
13:03 April 28
राजस्थान के कोटा में फंसे 2000 छात्रों को लेकर लगभग 75 बसें छत्तीसगढ़ पहुंचीं, जहां स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा उनकी स्क्रीनिंग की जा रही है.
13:03 April 28
असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि एक 16 वर्षीय किशोरी को कोरोना संक्रमित पाया गया है, इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण केस की संख्या 36 हो गई है.
12:36 April 28
मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने 55 वर्ष से अधिक आयु वाले पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस के मद्देनजर घर पर रहने का आदेश दिया है. यह फैसला कोरोना संक्रमण से तीन पुलिसकर्मियों की मौत के बाद लिया गया है.
12:19 April 28
कर्नाटक में सोमवार शाम पांच बजे से आज मध्याह्न 12 बजे तक कोरोना के आठ नए केस दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण की संख्या 520 हो गई है.
12:12 April 28
नीति आयोग के उप सचिव अजीत कुमार ने बताया है कि अधिकारी के संक्रमित पाए जाने के बाद दो दिनों के लिए भवन को सील करने सहित आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि भवन को दो दिनों की अवधि में भवन को पूरी तरह स्वच्छ किया जाएगा.
11:59 April 28
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जैव प्रौद्योगिकी विभाग के स्वायत्त संस्थान के साथ बैठक की.
11:57 April 28
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने कोरोना वायरस निवारण गतिविधियों के समन्वय के लिए गठित IAS अधिकारियों की समिति साथ बैठक की और राज्य में कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा की.
11:54 April 28
महाराष्ट्र में कोरोना के 522 नए मामले सामने आए हैं जबकि 27 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 369 हो गई है जबकि संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 8590 पहुंच गई है.
11:54 April 28
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 82 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 1259 हो गई.
11:37 April 28
महाराष्ट्र में पुलिसकर्मियों पर हमला
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पुलिसकर्मियों पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक सोमवार रात बिदकिन इलाके में लॉकडाउन के दौरान हो रही सामूहिक प्रार्थना को रोकने पहुंचे पुलिसकर्मियों को निशान बनाया गया, जिसमें कई लोग घायल हो गए.
11:36 April 28
उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना संक्रमण के आठ नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 389 हो गई है जबकि 54 लोग ठीक हो गए हैं.
11:00 April 28
केरल के तिरुवनंतपुरम में वर्तमान में कोई कोरोना संक्रमण का सकारात्मक मामला सामने नहीं आया है. इस कारण शहर को हॉटस्पॉट की सूची से हटा दिया गया है.
11:00 April 28
पंजाब के मोहाली में कोरोना संक्रमण का एक और केस दर्ज किया गया है. इसके साथ ही मोहाली में कोरोना संक्रमित केस की संख्या 64 हो गई है.
10:50 April 28
हैदराबाद के खैरताबाद और लकड़ी का पुल इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. इसके बाद दोनों इलाकों को पुलिस द्वारा सील कर दिया गया है और यहां लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है.
09:54 April 28
राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. मंगलवार को प्रदेश में 66 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए. इसके बाद कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 2328 पहुंच चुका है.
09:33 April 28
सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 190 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इस वजह से दिल्ली में कोरोना के मामलों की संख्या 3108 हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से 54 लोगों की मौत हुई है.
09:28 April 28
पश्चिम बंगाल में 69 वर्षीय एक डॉक्टर शिशिर कुमार मंडल की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. राज्य में कोरोना संक्रमण से डॉक्टर की मौत का यह दूसरा मामला है.
09:04 April 28
झारखंड की राजधानी रांची स्थित रिम्स में लालू यादव का इलाज कर रहे डॉक्टर उमेश प्रसाद के वार्ड का मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया है. जानकारी के मुताबिक डॉ. उमेश प्रसाद ने अपना सैंपल जांच के लिए भेजा है. इसी बीच खबरों के अनुसार लालू यादव की भी कोरोना जांच की जा सकती है. गत शनिवार को उमेश प्रसाद लालू से मिले थे. ऐसे में लालू को क्वारंटाइन भी किया जा सकता है.
06:32 April 28
कोरोना लाइव अपडेट
#WATCH Haryana: A clash broke out between police & locals after the body of an elderly woman, possibly infected with #COVID19, was brought to the designated cremation ground in Chandpura, Ambala. (27.04.20) pic.twitter.com/BQEXHOAkxx
— ANI (@ANI) April 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">#WATCH Haryana: A clash broke out between police & locals after the body of an elderly woman, possibly infected with #COVID19, was brought to the designated cremation ground in Chandpura, Ambala. (27.04.20) pic.twitter.com/BQEXHOAkxx
— ANI (@ANI) April 27, 2020
#WATCH Haryana: A clash broke out between police & locals after the body of an elderly woman, possibly infected with #COVID19, was brought to the designated cremation ground in Chandpura, Ambala. (27.04.20) pic.twitter.com/BQEXHOAkxx
— ANI (@ANI) April 27, 2020
नई दिल्ली : देश आज कोरोना वायरस से लड़ रहा है. भारत ही नहीं पूरी दुनिया इस महामारी की चपेट में है. देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जान गंवाने वाले लोगों की संख्या मंगलवार को 937 हो गई जबकि इससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 29 हजार 974 है.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 62 मरीजों की मौत हुई. यह भारत में एक दिन में सबसे ज्यादा मौतों का आंकड़ा है. इस दौरान संक्रमण के 1,543 नए मामले सामने आए.
मंत्रालय के अनुसार देश में कुल 22,010 एक्टिव केस हैं. यानी देश के विभिन्न अस्पताओं में इतने मरीजों का इलाज चल रहा है. अब तक 7,026 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
इसके पूर्व सोमवार की शाम मंत्रालय द्वारा उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार देश में जान गंवाने वाले लोगों में सबसे अधिक 369 महाराष्ट्र के हैं. मध्य प्रदेश में 113, दिल्ली में 54, गुजरात में 162 और तेलंगाना में 26 लोगों की मौत हुई है.
पंजाब में 18 और तमिलनाडु में अब तक 24 लोगों की, कर्नाटक में 20, आंध्र प्रदेश में 31, पश्चिम बंगाल में 20 ,उत्तर प्रदेश में 31, जम्मू-कश्मीर में सात, हरियाणा में तीन एवं राजस्थान में 46 और झारखंड में तीन लोगों की मौत हुई है.
इसके अलावा बिहार में दो, हिमाचल प्रदेश में ओडिशा और असम में अब तक इस संक्रमण के कारण एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.
20:49 April 28
कर्नाटक में ग्रीन जोन में 50 फीसदी कार्य बल के साथ काम करने के लिए विनिर्माण क्षेत्र को छूट दी गई है. इसके लिए कर्नाटक सरकार ने ग्रीन जोन के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए हैं.
20:47 April 28
उत्तर प्रदेश में पिछले 12 घंटे में 57 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2043 पहुंच गया. साथ ही 399 लोग ठीक हो गए हैं जबकि 31 लोगों की मौत हो चुी है.
20:44 April 28
दिल्ली के शाहीन बाग में एक और क्षेत्र को हॉटस्पॉट इलाकों की सूची में शामिल किया गया.
20:43 April 28
मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 2387 हो गई है जबकि 120 लोगों की मौत हो गई है.
20:38 April 28
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन ने सभी राज्यों / संघ राज्य क्षेत्रों के मुख्य सचिवों / प्रशासकों को लिखा है कि गैर कोरोना रोगियों के लिए कार्यात्मक अस्पतालों, क्लीनिकों को चालू रखना है. साथ ही किसी भी मरीज को डायलिसिस, रक्त आधान आदि जैसी किसी भी आवश्यक सेवा से वंचित नहीं किया जाना चाहिए.
20:36 April 28
ऋषिकेश एम्स में एक नर्स और एक स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इस बात की जानकारी ऋषिकेश एम्स द्वारा दी गई है.
20:33 April 28
गुजरात स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना 19 के 226 केस दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 3774 हो गई है.
20:11 April 28
अलीगढ़ में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. भीड़ का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए कारवाई की है. वीडियों में लोगों का हुजुम दिख रहा है. लाक डाउन के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क के बिना ही लोग घूमते नजर आ रहे हैं. ये देहली गेट का जंगलगढ़ी क्षेत्र का है. नियमों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की गई है. थाना देहली गेट में धारा 269/188 व महामारी अधिनियम के तहत सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
18:50 April 28
सूत्रों के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट के एक कर्मचारी ने कोरोना वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के दो रजिस्ट्रार को भी पृथक कर दिया गया है. जबकि संक्रमित व्यक्ति की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के बाद 36 सुरक्षा कर्मियों की पहचान की गई है, जो कर्मचारी के संपर्क में आए थे.
18:49 April 28
बेंगलुरु में एक 14 वर्षीय किशोर ने एक रोबोट का निर्माण किया है, जिससे सेनिटाइजर की बोतल और साबुन को बिना छुए हाथ धोए जा सकते हैं.
18:41 April 28
तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के 121 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मामलों की संख्या 2058 हो गई है.
18:37 April 28
जम्मू कश्मीर में कोरोना के 19 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित केस की संख्या 565 हो गई है
17:50 April 28
पश्चिम बंगाल के संयुक्त सचिव राजीव सिन्हा ने कहा है कि पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 28 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण की संख्या 522 पहुंच गई है.
17:42 April 28
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने ऐसे लोगों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिनमें हल्के कोविड19 लक्षण हैं या वे पूर्व-लक्षण अवस्था में हैं. वह घर में खुद को पृथक कर सकते हैं.
17:37 April 28
मांड्या जिले में कोरोना वायरस के प्रभाव के कारण दो पुलिस अधिकारियों ने अपनी शादियां स्थगित कर दी हैं. गौरतलब है कि हाल ही में उसी जिले की एक महिला डीएसपी ने भी कोरोना महामारी के खिलाफ अपनी ड्यूटी का हवाला देते हुए अपना विवाह समारोह स्थगित कर दिया था.
पुलिस कांस्टेबल सिद्दालिंगा भानसे और मनोहर ने विभाग में अपनी ड्यूटी का हवाला देते हुए अपनी शादी स्थगित कर दी है.
सिद्दालिंगा की शादी 26 अप्रैल को तय हुई थी और मनोहर की शादी 27 अप्रैल को तय की गई थी.
17:29 April 28
अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. ताजा घटनाक्रम में 33 एसआरपी जवानों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इसी के साथ अहमदाबाद में कुल 50 एसआरपी जवान कोरोना संक्रमित हो गए हैं.
16:21 April 28
कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ रही है. ओडिशा के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, संक्रमित लोगों में से ज्यादातर कोलकाता से वापस आए हैं. इसी के साथ राज्य में सकारात्मक मामलों की संख्या बढ़कर 118 हो गई है.
15:12 April 28
मध्य प्रदेश के इंदौर सेंट्रल जेल के 19 कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले है. जिसके बाद हड़कंप मच गया है. मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने इसकी पुष्ठि की है. कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी को अस्थाई जेल असरवाद खुर्द जेल में शिफ्ट किया गया है.
15:09 April 28
मुंबई के धारावी में थर्मल स्क्रीनिंग कराने वाले तीन डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि तीनों में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं. फिलहाल उन्हें पृथक कर दिया गया है.
14:05 April 28
अहमदाबाद की साबरमती जेल में दो कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3548 हो गई है.
13:03 April 28
कर्नाटक में कलबुर्गी जिले के कादरी चौक पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा रहे एक अधिकारी पर लोगों ने हमला कर दिया.
13:03 April 28
रायपुर के एम्स के अनुसार कोरोना संक्रमित 34 मरीज ठीक हो गए हैं. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घटकर तीन रह गई है.
13:03 April 28
राजस्थान के कोटा में फंसे 2000 छात्रों को लेकर लगभग 75 बसें छत्तीसगढ़ पहुंचीं, जहां स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा उनकी स्क्रीनिंग की जा रही है.
13:03 April 28
असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि एक 16 वर्षीय किशोरी को कोरोना संक्रमित पाया गया है, इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण केस की संख्या 36 हो गई है.
12:36 April 28
मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने 55 वर्ष से अधिक आयु वाले पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस के मद्देनजर घर पर रहने का आदेश दिया है. यह फैसला कोरोना संक्रमण से तीन पुलिसकर्मियों की मौत के बाद लिया गया है.
12:19 April 28
कर्नाटक में सोमवार शाम पांच बजे से आज मध्याह्न 12 बजे तक कोरोना के आठ नए केस दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण की संख्या 520 हो गई है.
12:12 April 28
नीति आयोग के उप सचिव अजीत कुमार ने बताया है कि अधिकारी के संक्रमित पाए जाने के बाद दो दिनों के लिए भवन को सील करने सहित आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि भवन को दो दिनों की अवधि में भवन को पूरी तरह स्वच्छ किया जाएगा.
11:59 April 28
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जैव प्रौद्योगिकी विभाग के स्वायत्त संस्थान के साथ बैठक की.
11:57 April 28
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने कोरोना वायरस निवारण गतिविधियों के समन्वय के लिए गठित IAS अधिकारियों की समिति साथ बैठक की और राज्य में कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा की.
11:54 April 28
महाराष्ट्र में कोरोना के 522 नए मामले सामने आए हैं जबकि 27 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 369 हो गई है जबकि संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 8590 पहुंच गई है.
11:54 April 28
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 82 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 1259 हो गई.
11:37 April 28
महाराष्ट्र में पुलिसकर्मियों पर हमला
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पुलिसकर्मियों पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक सोमवार रात बिदकिन इलाके में लॉकडाउन के दौरान हो रही सामूहिक प्रार्थना को रोकने पहुंचे पुलिसकर्मियों को निशान बनाया गया, जिसमें कई लोग घायल हो गए.
11:36 April 28
उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना संक्रमण के आठ नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 389 हो गई है जबकि 54 लोग ठीक हो गए हैं.
11:00 April 28
केरल के तिरुवनंतपुरम में वर्तमान में कोई कोरोना संक्रमण का सकारात्मक मामला सामने नहीं आया है. इस कारण शहर को हॉटस्पॉट की सूची से हटा दिया गया है.
11:00 April 28
पंजाब के मोहाली में कोरोना संक्रमण का एक और केस दर्ज किया गया है. इसके साथ ही मोहाली में कोरोना संक्रमित केस की संख्या 64 हो गई है.
10:50 April 28
हैदराबाद के खैरताबाद और लकड़ी का पुल इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. इसके बाद दोनों इलाकों को पुलिस द्वारा सील कर दिया गया है और यहां लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है.
09:54 April 28
राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. मंगलवार को प्रदेश में 66 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए. इसके बाद कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 2328 पहुंच चुका है.
09:33 April 28
सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 190 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इस वजह से दिल्ली में कोरोना के मामलों की संख्या 3108 हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से 54 लोगों की मौत हुई है.
09:28 April 28
पश्चिम बंगाल में 69 वर्षीय एक डॉक्टर शिशिर कुमार मंडल की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. राज्य में कोरोना संक्रमण से डॉक्टर की मौत का यह दूसरा मामला है.
09:04 April 28
झारखंड की राजधानी रांची स्थित रिम्स में लालू यादव का इलाज कर रहे डॉक्टर उमेश प्रसाद के वार्ड का मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया है. जानकारी के मुताबिक डॉ. उमेश प्रसाद ने अपना सैंपल जांच के लिए भेजा है. इसी बीच खबरों के अनुसार लालू यादव की भी कोरोना जांच की जा सकती है. गत शनिवार को उमेश प्रसाद लालू से मिले थे. ऐसे में लालू को क्वारंटाइन भी किया जा सकता है.
06:32 April 28
कोरोना लाइव अपडेट
#WATCH Haryana: A clash broke out between police & locals after the body of an elderly woman, possibly infected with #COVID19, was brought to the designated cremation ground in Chandpura, Ambala. (27.04.20) pic.twitter.com/BQEXHOAkxx
— ANI (@ANI) April 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">#WATCH Haryana: A clash broke out between police & locals after the body of an elderly woman, possibly infected with #COVID19, was brought to the designated cremation ground in Chandpura, Ambala. (27.04.20) pic.twitter.com/BQEXHOAkxx
— ANI (@ANI) April 27, 2020
#WATCH Haryana: A clash broke out between police & locals after the body of an elderly woman, possibly infected with #COVID19, was brought to the designated cremation ground in Chandpura, Ambala. (27.04.20) pic.twitter.com/BQEXHOAkxx
— ANI (@ANI) April 27, 2020
नई दिल्ली : देश आज कोरोना वायरस से लड़ रहा है. भारत ही नहीं पूरी दुनिया इस महामारी की चपेट में है. देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जान गंवाने वाले लोगों की संख्या मंगलवार को 937 हो गई जबकि इससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 29 हजार 974 है.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 62 मरीजों की मौत हुई. यह भारत में एक दिन में सबसे ज्यादा मौतों का आंकड़ा है. इस दौरान संक्रमण के 1,543 नए मामले सामने आए.
मंत्रालय के अनुसार देश में कुल 22,010 एक्टिव केस हैं. यानी देश के विभिन्न अस्पताओं में इतने मरीजों का इलाज चल रहा है. अब तक 7,026 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
इसके पूर्व सोमवार की शाम मंत्रालय द्वारा उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार देश में जान गंवाने वाले लोगों में सबसे अधिक 369 महाराष्ट्र के हैं. मध्य प्रदेश में 113, दिल्ली में 54, गुजरात में 162 और तेलंगाना में 26 लोगों की मौत हुई है.
पंजाब में 18 और तमिलनाडु में अब तक 24 लोगों की, कर्नाटक में 20, आंध्र प्रदेश में 31, पश्चिम बंगाल में 20 ,उत्तर प्रदेश में 31, जम्मू-कश्मीर में सात, हरियाणा में तीन एवं राजस्थान में 46 और झारखंड में तीन लोगों की मौत हुई है.
इसके अलावा बिहार में दो, हिमाचल प्रदेश में ओडिशा और असम में अब तक इस संक्रमण के कारण एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.