ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान में कोरोना : एक दिन में रिकॉर्ड 2,603 केस, कुल संक्रमित 50 हजार के पार

कोरोना महामारी का फैलाव तेजी से हो रहा है. भारत के साथ-साथ उसके पड़ोसी देशों में भी लगातार संख्या बढ़ती जा रही है. पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50,000 से अधिक पहुंच चुकी है.

etvbharat
प्रतीकात्मक चित्र
author img

By

Published : May 22, 2020, 9:34 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में एक दिन में रिकॉर्ड 2,603 मामले आने के बाद शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 50 हजार के पार चली गई.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कारण 50 मरीजों ने दम तोड़ दिया. इससे मृतकों की संख्या 1,067 हो गई है.

देश में 50,694 मामलों में से सबसे ज्यादा सिंध में 19,924 मामले हैं. इसके बाद पंजाब में 18,455, खैबर-पख्तूनख्वा में 7,155, बलूचिस्तान में 3,074, इस्लामाबाद में 1,326, गिलगित-बाल्टिस्तान में 602 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 158 मामले दर्ज हैं.

मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से अब तक 15,201 मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 1,064 मरीज ठीक हुए हैं.

अधिकारियों ने बताया कि 16,387 नमूनों की जांच की गई है. इसके बाद देश में अब तक 445,987 नमूनों की जांच की जा चुकी है.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान : कराची में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 107 लोग थे सवार

इस बीच, एमीरेट्स की एक विशेष उड़ान दुबई में फंसे हुए 251 पाकिस्तानियों को लेकर इस्लामाबाद हवाई अड्डे पहुंची.

संघीय सरकार ने पेशावर में बाचा खान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बहाल करने का फैसला किया है. अधिकारियों ने बताया कि यह फैसला प्रधानमंत्री इमरान खान ने लिया है.

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में एक दिन में रिकॉर्ड 2,603 मामले आने के बाद शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 50 हजार के पार चली गई.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कारण 50 मरीजों ने दम तोड़ दिया. इससे मृतकों की संख्या 1,067 हो गई है.

देश में 50,694 मामलों में से सबसे ज्यादा सिंध में 19,924 मामले हैं. इसके बाद पंजाब में 18,455, खैबर-पख्तूनख्वा में 7,155, बलूचिस्तान में 3,074, इस्लामाबाद में 1,326, गिलगित-बाल्टिस्तान में 602 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 158 मामले दर्ज हैं.

मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से अब तक 15,201 मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 1,064 मरीज ठीक हुए हैं.

अधिकारियों ने बताया कि 16,387 नमूनों की जांच की गई है. इसके बाद देश में अब तक 445,987 नमूनों की जांच की जा चुकी है.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान : कराची में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 107 लोग थे सवार

इस बीच, एमीरेट्स की एक विशेष उड़ान दुबई में फंसे हुए 251 पाकिस्तानियों को लेकर इस्लामाबाद हवाई अड्डे पहुंची.

संघीय सरकार ने पेशावर में बाचा खान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बहाल करने का फैसला किया है. अधिकारियों ने बताया कि यह फैसला प्रधानमंत्री इमरान खान ने लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.