ETV Bharat / bharat

कोरोना : तमिलनाडु में 571 संक्रमितों में 522 तबलीगी जमात से जुड़े

Corona virus in india
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 9:20 AM IST

Updated : Apr 5, 2020, 9:21 PM IST

20:34 April 05

गुजरात से आज आए 20 केस

गुजरात में कोरोना वायरस से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य से कोरोना वायरस से संक्रमण के आज 20 नए केस सामने आए. इससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 128 हो गई है.

20:17 April 05

24 घंटे में आंध्र प्रदेश से सामने आए 60 नए केस

आंध्र प्रदेश के राज्य नोडल अधिकारी अरजा श्रीकांत ने बताया कि राज्य में संक्रमितों की संख्या 252 हो गई है. 26 और रोगी कर्नूल में पाए गए. पांच रोगियों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई. प्रदेश से पिछले 24 घंटे में 60 नए केस सामने आए हैं. 

20:05 April 05

मप्र स्वास्थ्य विभाग के तीन अधिकारी संक्रमित

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 193 हो गई है. इंदौर में आज एक व्यक्ति की मौत हो गई-राज्य में अब तक कुल 12 मौतें हुई. राज्य प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य), पल्लवी जैन गोविल ने यह जानकारी दी. भोपाल स्वास्थ्य विभाग के तीन अधिकारियों को भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है.

19:52 April 05

महाराष्ट्र में 748 संक्रमित और 45 मौतें

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में आज 113 नए रोगी मिले, जिससे संक्रमितों की संख्या 748 हो गई है. इनमें से 56 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. राज्य में आज संक्रमण के कारण 13 और लोगों की मौत हई, जिससे मृतकों की कुल संख्या 45 हो गई है. 

19:34 April 05

दिल्ली में 320 जमाती संक्रमित

दिल्ली सरकार ने जानकारी दी कि राजधानी में आज कोरोना वायरस से संक्रमण के 58 नए केस सामने आए. संक्रमितों की कुल संख्या 503 हो गई है. इनमे 320 जमाती भी शामिल हैं और 61 ने विदेश यात्रा की थी. 18 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी देदी गई है. 

19:21 April 05

पंजाब में कुल 68 संक्रमित

पंजाब से कोरोना वायरस से संक्रमण के आज चार नए मामले आए. राज्य में संक्रमितों की संख्या 68 हो गई है. संक्रमण के कारण राज्य में दो लोगों की मौत हुई है.

19:13 April 05

कर्नाटक में 24 घंटे में आए सात नए केस

कर्नाटक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने जानकारी दी कि पांच अप्रैल को शाम पांच बजे तक राज्य में संक्रमितों की संख्या 151 थी. इनमें पांच की मौत हो चुकी है और 12 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 24 घंटे में सात नए केस सामने आए हैं. संक्रमित पाए गए सात लोगों में से-बेंगलुरु के दो लोग 22 मार्च को दुबई से लौटे थे, चार बेलगावी से और एक बल्लारी से दिल्ली में तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुआ था.

18:45 April 05

मुंबई में ही 433 संक्रमित

नगर निगम ग्रेटर मुंबई के अधिकारियों ने जानकारी दी कि मुंबई से आज 103 नए केस सामने आए हैं. मुंबई में ही 433 लोग संक्रमित हैं और आठ लोगों की मौत हुई है.

18:37 April 05

जयपुर से आज आए 39 नए केस

राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य से आज 47 नए केस सामने आए हैं, इनमें से 39 केस जयपुर से आए हैं. इससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 253 हो गई है.

18:31 April 05

तमिलनाडु में 91 फीसदी संक्रमित  जमाती 

तमिलनाडु की स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने जानकारी दी कि राज्य से आज कोरोना वायरस के 86 नए केस सामने आए. राज्य में संक्रमितों की संख्या 571 हो गई है. उन्होंने बताया कि आज संक्रमित पाए गए लोगों में से 85 लोगों ने तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था और कुल संक्रमितों में 522 जमाती हैं.

18:13 April 05

उत्तर प्रदेश में मिले 14 नए रोगी

उत्तर प्रदेश से आज कोरोना वायरस से संक्रमण के 14 नए केस सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 276 हो गई है.

18:08 April 05

केरल में 256 का चल रहा इलाज

केरल से आज कोरोना वायरस से संक्रमण के आठ नए केस सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 314 हो गई है, जिसमें से 256  लोगों का इलाज चल रहा है.

17:48 April 05

पंजाब से आज आए तीन नए केस

पंजाब के स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग ने बताया कि रज्य में कुल कोरोना वायरस से संक्रमण के तीन नए केस - एक लुधियाना, एसएएस नगर और बरनाला से सामने आए हैं. कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 68 हो गई है,अब तक छह की मौत हुई है. लुधियाना में पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति ने दिल्ली में तबलीगी जमात में भाग लिया था.

17:38 April 05

ओडिशा में मिले दो नए रोगी

ओडिशा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के दो नए केस सामने आए हैं. भुवनेश्वर में एक 70 वर्षीय व्यक्ति को संक्रमित पाया गया है, जो 22 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से लौटे थे. बोमीखल में 29 वर्षीय व्यक्ति को संक्रमित पाया गया है.

17:24 April 05

जम्मू-कश्मीर में कुल 106 संक्रमित

जम्मू-कश्मीर के प्रमुख सचिव रोहित कंसल(योजना) ने बताया कि कश्मीर संभाग में 14 नए केस सामने आए हैं. जम्मू-कश्मीर में अब संक्रमितों की कुल संख्या 106 हो गई है. कश्मीर में सक्रिय मामलों की संख्या 82 और जम्मू  में 18 है.

17:18 April 05

हरियाणा में अब तक 76 संक्रमित

हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अब तक राज्य में राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के 76 केस सामने आए हैं. इनमें श्रीलंका से चार, नेपाल से एक और 20 मामले अन्य राज्यों से हैं. अंबाला में एक की मौत हुई है.

16:58 April 05

मध्य प्रदेश में 13 मौतें

मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस से संक्रमित एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. इसके अलावा एक 53 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला का आज एमजीएम अस्पताल में निधन हो गया. जिले में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है और राज्य में 13. मध्य प्रदेश में कुल 122 लोग संक्रमित हैं.

16:25 April 05

हवा से नहीं फैल रही महामारी

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि कोरोना वायरस के के हवा से फैलने का कोई प्रमाण अभी तक नहीं मिला है.

16:03 April 05

24 घंटे में आए 472 नए केस

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देशभर में 3374 लोग संक्रमित हैं. पिछले 24 घंटे में 472 नए केस सामने आए हैं और 11 मौतें हुई हैं. अब तक 79 लोगों की मौत हुई है. 267 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

15:53 April 05

उत्तराखंड में 26 रोगी

उत्तराखंड के नैनीताल में कोरोना वायरस का एक रोगी मिला है और तीन अन्य नए केस सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 26 हो गई है.

15:28 April 05

महाराष्ट्र में 700 के करीब संक्रमित

महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि राज्य में रोगियों की संख्या 690 हो गई है. वायरस से ग्रस्त 55 नए लोगों की पहचाना हुई है, जिसमें मुंबई में 29, पुणे-17, पीसीएमसी-चार, अहमदनगर-तीन, औरंगाबाद-दो शामिल हैं. अब तक 56 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 

14:44 April 05

पंजाब में एक और संक्रमित

पंजाब के विशेष मुख्य सचिव केबीएस सिद्धू ने जानकारी दी कि मोहाली से कोरोना वायरस का एक और केस सामने आया है. संक्रमित व्यक्ति का यात्रा का कोई इतिहास नहीं है. उसकी एक बेकरी है. बेकरी के दो कर्मचारियों ने तबलीगी जमात से वापस आए लोगों से मुलाकात की थी.

14:22 April 05

धारावि में एक और संक्रमित

बृहन्मुंबई नगर निगम सूत्र ने बताया कि मुंबई के धारावि में कोरोना वायरस से संक्रमण का एक और केस सामने आया है. मरीज के बारे में अन्य जानकारी की प्रतीक्षा है. धारावि में 14 नए कोरोना रोगी पाए जाने की रिपोर्ट गलत है. 

13:48 April 05

उत्तर प्रदेश में एक और मौत

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दो दिन पहले 55 वर्षीय कोरोना संदिग्ध व्यक्ति की मौत हो गई थी. आज जांच रिपोर्ट में उसे कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि गंगापुर के रहने वाले 55 वर्षीय व्यक्ति 15 मार्च को कोलकाता से लौटे थे. 27 मार्च को सर्दी और बुखार की शिकायत पर उनको अस्पताल में भर्ती किया गया था. 

13:29 April 05

हरियाणा पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने हरियाणा में एम्स झज्जर का दौरा किया और वहां पर कोरोना वायरस को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया. एम्स झज्जर में कोरोना वायरस मरीजों के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं.

12:08 April 05

आंध्र प्रदेश में मिले 34 नए रोगी

आंध्र प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि पिछले 12 घंटे में राज्य से कोरोना वायरस से संक्रमण के 34 नए केस सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 226 हो गई है.

11:47 April 05

हरियाणा में चार और संक्रमित

हरियाणा में चार लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाय गया है. यह सभी तबलीगी जमात में भाग लेकर लौटे थे.

11:16 April 05

तमिलनाडु में दो की मौत

तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि चेन्नई में कोरोना वायरस से संक्रमित दो लोगों की मौत हो गई. राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या पांच हो गई है.

11:02 April 05

महाराष्ट्र में 26 नए रोगी मिले

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के 26 नए केस सामने आए हैं. इससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 661 हो गई है.  

10:57 April 05

झारखंड में कुल तीन लोग संक्रमित

झारखंड के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने जानकारी दी कि राज्य में एक महिला को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. बोकारो की महिला हाल ही में बांगलादेश से वापस आई थी. राज्य में कुल तीन लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.

10:36 April 05

कैंसर संस्था के दो और संक्रमित

दिल्ली स्टेट कैंसर संस्था के दो और नर्सिंग स्टाफ को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इससे पहले स्टाफ के एक डॉक्टर समेत चार लोगों को संक्रमित पाया गया था. 

10:34 April 05

राजस्थान में अब तक पांच मौतें 

राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित पांचवे मरीज की मौत हो गई. राज्य में 210 लोग संक्रमित हैं. 

10:26 April 05

महाराष्ट्र में 60 वर्षीय महिला की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित एक 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई. राज्य में संक्रमण के कारण अब तक 33 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में ही कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या सबसे ज्यादा है. राज्य में 635 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. 

10:22 April 05

गुजरात में 11 मौतें, 122 संक्रमित

गुजरात में कोरोना वायरस के 14 रोगी मिले हैं और एक व्यक्ति की संक्रमण के कारण मौत हो गई है. राज्य में कोरोना वायरस से अब तक 11 लोगों की मौत हुई है और राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 122 हो गई है.

10:16 April 05

छत्तीसगढ़ में तीन और हुए स्वस्थ

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव ने बताया कि कोरोना वायरस के तीन और मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं, अब तक कुल 10 मरीजों में से सात मरीज ठीक हो चुके हैं. 

10:12 April 05

राजस्थान में 210 संक्रमित

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के छह नए केस सामने आए हैं (तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाला एक व्यक्ति भी इसमें शामिल है). अब राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 210 हो गई है.

09:52 April 05

उत्तर प्रदेश में 250 संक्रमित

उत्तर प्रदेश में 16 नए रोगी मिले हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 250 हो गई है. लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.

09:17 April 05

12 घंटे में आए 302 नए केस 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि पिछले 12 घंटे में कोरोना के 302 नए आए हैं. देशभर में 3374 लोग संक्रमित हैं, जिसमें से 3030 लोगों का इलाज चल रहा है.  

09:04 April 05

भारत में कोरोना वायरस का कहर

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 3500 के पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 3577 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, जिसमें से 3219 लोगों का इलाज चल रहा है और 274 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. बता दें कि देशभर में संक्रमण के कारण 83 लोगों की मौत हुई है. वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी, जिसका आज 12वां दिन है.  

कहां कितनी मौतें
मंत्रालय के मुताबिक, कोविड-19 से सबसे ज्यादा 45 मौत महाराष्ट्र में हुई हैं. इसके बाद 10 मौत गुजरात में, सात तेलंगाना में, दिल्ली और मध्य प्रदेश में छह-छह और पंजाब में पांच मौत हुई हैं.

कर्नाटक में चार लोगों की जबकि पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है. जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश और केरल में दो-दो मौत हुई हैं. आंकड़ों के मुताबिक आंध्र प्रदेश, बिहार और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

कहां कितने संक्रमित

  • देश में संक्रमण के सबसे अधिक 690 केस महाराष्ट्र में हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 485 और दिल्ली में 445 केस हैं.
  • केरल में संक्रमित लोगों की संख्या 306, तेलंगाना में 269 और उत्तर प्रदेश में 227 हो गई है.
  • राजस्थान में 200 और आंध्र प्रदेश में अब तक 161 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
  • कर्नाटक में केस बढ़कर 144 हो गए हैं. गुजरात में 105 और मध्य प्रदेश में 104 लोग कोविड-19 से पीड़ित हैं.
  • जम्मू-कश्मीर से 92 केस सामने आए हैं. पश्चिम बंगाल में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 69 हो गई है. पंजाब में 57 और हरियाणा में 49 लोग कोविड-19 से पीड़ित हैं.
  • बिहार में 30, असम में 24, उत्तराखंड में 22, ओडिशा में 20, चंडीगढ़ में 18 और लद्दाख में अब तक 14 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
  • अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह से 10 केस सामने आए हैं जबकि छत्तीसगढ़ में नौ केस हैं. गोवा में सात, हिमाचल प्रदेश से छह और पुडुचेरी में पांच लोग संक्रमित हैं.
  • झारखंड और मणिपुर में दो लोगों में जबकि मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा, 'राज्यवार आंकड़ों की अभी और पुष्टि एवं मिलान किया जा सकता है.'

देशभर में 1023 जमाती संक्रमित
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में संक्रमितों में से 1023 तबलीगी जमात में शामिल होने वाले लोग हैं. यह मरीज 17 राज्यों में हैं.

20:34 April 05

गुजरात से आज आए 20 केस

गुजरात में कोरोना वायरस से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य से कोरोना वायरस से संक्रमण के आज 20 नए केस सामने आए. इससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 128 हो गई है.

20:17 April 05

24 घंटे में आंध्र प्रदेश से सामने आए 60 नए केस

आंध्र प्रदेश के राज्य नोडल अधिकारी अरजा श्रीकांत ने बताया कि राज्य में संक्रमितों की संख्या 252 हो गई है. 26 और रोगी कर्नूल में पाए गए. पांच रोगियों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई. प्रदेश से पिछले 24 घंटे में 60 नए केस सामने आए हैं. 

20:05 April 05

मप्र स्वास्थ्य विभाग के तीन अधिकारी संक्रमित

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 193 हो गई है. इंदौर में आज एक व्यक्ति की मौत हो गई-राज्य में अब तक कुल 12 मौतें हुई. राज्य प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य), पल्लवी जैन गोविल ने यह जानकारी दी. भोपाल स्वास्थ्य विभाग के तीन अधिकारियों को भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है.

19:52 April 05

महाराष्ट्र में 748 संक्रमित और 45 मौतें

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में आज 113 नए रोगी मिले, जिससे संक्रमितों की संख्या 748 हो गई है. इनमें से 56 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. राज्य में आज संक्रमण के कारण 13 और लोगों की मौत हई, जिससे मृतकों की कुल संख्या 45 हो गई है. 

19:34 April 05

दिल्ली में 320 जमाती संक्रमित

दिल्ली सरकार ने जानकारी दी कि राजधानी में आज कोरोना वायरस से संक्रमण के 58 नए केस सामने आए. संक्रमितों की कुल संख्या 503 हो गई है. इनमे 320 जमाती भी शामिल हैं और 61 ने विदेश यात्रा की थी. 18 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी देदी गई है. 

19:21 April 05

पंजाब में कुल 68 संक्रमित

पंजाब से कोरोना वायरस से संक्रमण के आज चार नए मामले आए. राज्य में संक्रमितों की संख्या 68 हो गई है. संक्रमण के कारण राज्य में दो लोगों की मौत हुई है.

19:13 April 05

कर्नाटक में 24 घंटे में आए सात नए केस

कर्नाटक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने जानकारी दी कि पांच अप्रैल को शाम पांच बजे तक राज्य में संक्रमितों की संख्या 151 थी. इनमें पांच की मौत हो चुकी है और 12 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 24 घंटे में सात नए केस सामने आए हैं. संक्रमित पाए गए सात लोगों में से-बेंगलुरु के दो लोग 22 मार्च को दुबई से लौटे थे, चार बेलगावी से और एक बल्लारी से दिल्ली में तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुआ था.

18:45 April 05

मुंबई में ही 433 संक्रमित

नगर निगम ग्रेटर मुंबई के अधिकारियों ने जानकारी दी कि मुंबई से आज 103 नए केस सामने आए हैं. मुंबई में ही 433 लोग संक्रमित हैं और आठ लोगों की मौत हुई है.

18:37 April 05

जयपुर से आज आए 39 नए केस

राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य से आज 47 नए केस सामने आए हैं, इनमें से 39 केस जयपुर से आए हैं. इससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 253 हो गई है.

18:31 April 05

तमिलनाडु में 91 फीसदी संक्रमित  जमाती 

तमिलनाडु की स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने जानकारी दी कि राज्य से आज कोरोना वायरस के 86 नए केस सामने आए. राज्य में संक्रमितों की संख्या 571 हो गई है. उन्होंने बताया कि आज संक्रमित पाए गए लोगों में से 85 लोगों ने तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था और कुल संक्रमितों में 522 जमाती हैं.

18:13 April 05

उत्तर प्रदेश में मिले 14 नए रोगी

उत्तर प्रदेश से आज कोरोना वायरस से संक्रमण के 14 नए केस सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 276 हो गई है.

18:08 April 05

केरल में 256 का चल रहा इलाज

केरल से आज कोरोना वायरस से संक्रमण के आठ नए केस सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 314 हो गई है, जिसमें से 256  लोगों का इलाज चल रहा है.

17:48 April 05

पंजाब से आज आए तीन नए केस

पंजाब के स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग ने बताया कि रज्य में कुल कोरोना वायरस से संक्रमण के तीन नए केस - एक लुधियाना, एसएएस नगर और बरनाला से सामने आए हैं. कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 68 हो गई है,अब तक छह की मौत हुई है. लुधियाना में पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति ने दिल्ली में तबलीगी जमात में भाग लिया था.

17:38 April 05

ओडिशा में मिले दो नए रोगी

ओडिशा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के दो नए केस सामने आए हैं. भुवनेश्वर में एक 70 वर्षीय व्यक्ति को संक्रमित पाया गया है, जो 22 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से लौटे थे. बोमीखल में 29 वर्षीय व्यक्ति को संक्रमित पाया गया है.

17:24 April 05

जम्मू-कश्मीर में कुल 106 संक्रमित

जम्मू-कश्मीर के प्रमुख सचिव रोहित कंसल(योजना) ने बताया कि कश्मीर संभाग में 14 नए केस सामने आए हैं. जम्मू-कश्मीर में अब संक्रमितों की कुल संख्या 106 हो गई है. कश्मीर में सक्रिय मामलों की संख्या 82 और जम्मू  में 18 है.

17:18 April 05

हरियाणा में अब तक 76 संक्रमित

हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अब तक राज्य में राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के 76 केस सामने आए हैं. इनमें श्रीलंका से चार, नेपाल से एक और 20 मामले अन्य राज्यों से हैं. अंबाला में एक की मौत हुई है.

16:58 April 05

मध्य प्रदेश में 13 मौतें

मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस से संक्रमित एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. इसके अलावा एक 53 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला का आज एमजीएम अस्पताल में निधन हो गया. जिले में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है और राज्य में 13. मध्य प्रदेश में कुल 122 लोग संक्रमित हैं.

16:25 April 05

हवा से नहीं फैल रही महामारी

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि कोरोना वायरस के के हवा से फैलने का कोई प्रमाण अभी तक नहीं मिला है.

16:03 April 05

24 घंटे में आए 472 नए केस

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देशभर में 3374 लोग संक्रमित हैं. पिछले 24 घंटे में 472 नए केस सामने आए हैं और 11 मौतें हुई हैं. अब तक 79 लोगों की मौत हुई है. 267 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

15:53 April 05

उत्तराखंड में 26 रोगी

उत्तराखंड के नैनीताल में कोरोना वायरस का एक रोगी मिला है और तीन अन्य नए केस सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 26 हो गई है.

15:28 April 05

महाराष्ट्र में 700 के करीब संक्रमित

महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि राज्य में रोगियों की संख्या 690 हो गई है. वायरस से ग्रस्त 55 नए लोगों की पहचाना हुई है, जिसमें मुंबई में 29, पुणे-17, पीसीएमसी-चार, अहमदनगर-तीन, औरंगाबाद-दो शामिल हैं. अब तक 56 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 

14:44 April 05

पंजाब में एक और संक्रमित

पंजाब के विशेष मुख्य सचिव केबीएस सिद्धू ने जानकारी दी कि मोहाली से कोरोना वायरस का एक और केस सामने आया है. संक्रमित व्यक्ति का यात्रा का कोई इतिहास नहीं है. उसकी एक बेकरी है. बेकरी के दो कर्मचारियों ने तबलीगी जमात से वापस आए लोगों से मुलाकात की थी.

14:22 April 05

धारावि में एक और संक्रमित

बृहन्मुंबई नगर निगम सूत्र ने बताया कि मुंबई के धारावि में कोरोना वायरस से संक्रमण का एक और केस सामने आया है. मरीज के बारे में अन्य जानकारी की प्रतीक्षा है. धारावि में 14 नए कोरोना रोगी पाए जाने की रिपोर्ट गलत है. 

13:48 April 05

उत्तर प्रदेश में एक और मौत

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दो दिन पहले 55 वर्षीय कोरोना संदिग्ध व्यक्ति की मौत हो गई थी. आज जांच रिपोर्ट में उसे कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि गंगापुर के रहने वाले 55 वर्षीय व्यक्ति 15 मार्च को कोलकाता से लौटे थे. 27 मार्च को सर्दी और बुखार की शिकायत पर उनको अस्पताल में भर्ती किया गया था. 

13:29 April 05

हरियाणा पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने हरियाणा में एम्स झज्जर का दौरा किया और वहां पर कोरोना वायरस को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया. एम्स झज्जर में कोरोना वायरस मरीजों के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं.

12:08 April 05

आंध्र प्रदेश में मिले 34 नए रोगी

आंध्र प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि पिछले 12 घंटे में राज्य से कोरोना वायरस से संक्रमण के 34 नए केस सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 226 हो गई है.

11:47 April 05

हरियाणा में चार और संक्रमित

हरियाणा में चार लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाय गया है. यह सभी तबलीगी जमात में भाग लेकर लौटे थे.

11:16 April 05

तमिलनाडु में दो की मौत

तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि चेन्नई में कोरोना वायरस से संक्रमित दो लोगों की मौत हो गई. राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या पांच हो गई है.

11:02 April 05

महाराष्ट्र में 26 नए रोगी मिले

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के 26 नए केस सामने आए हैं. इससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 661 हो गई है.  

10:57 April 05

झारखंड में कुल तीन लोग संक्रमित

झारखंड के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने जानकारी दी कि राज्य में एक महिला को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. बोकारो की महिला हाल ही में बांगलादेश से वापस आई थी. राज्य में कुल तीन लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.

10:36 April 05

कैंसर संस्था के दो और संक्रमित

दिल्ली स्टेट कैंसर संस्था के दो और नर्सिंग स्टाफ को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इससे पहले स्टाफ के एक डॉक्टर समेत चार लोगों को संक्रमित पाया गया था. 

10:34 April 05

राजस्थान में अब तक पांच मौतें 

राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित पांचवे मरीज की मौत हो गई. राज्य में 210 लोग संक्रमित हैं. 

10:26 April 05

महाराष्ट्र में 60 वर्षीय महिला की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित एक 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई. राज्य में संक्रमण के कारण अब तक 33 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में ही कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या सबसे ज्यादा है. राज्य में 635 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. 

10:22 April 05

गुजरात में 11 मौतें, 122 संक्रमित

गुजरात में कोरोना वायरस के 14 रोगी मिले हैं और एक व्यक्ति की संक्रमण के कारण मौत हो गई है. राज्य में कोरोना वायरस से अब तक 11 लोगों की मौत हुई है और राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 122 हो गई है.

10:16 April 05

छत्तीसगढ़ में तीन और हुए स्वस्थ

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव ने बताया कि कोरोना वायरस के तीन और मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं, अब तक कुल 10 मरीजों में से सात मरीज ठीक हो चुके हैं. 

10:12 April 05

राजस्थान में 210 संक्रमित

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के छह नए केस सामने आए हैं (तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाला एक व्यक्ति भी इसमें शामिल है). अब राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 210 हो गई है.

09:52 April 05

उत्तर प्रदेश में 250 संक्रमित

उत्तर प्रदेश में 16 नए रोगी मिले हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 250 हो गई है. लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.

09:17 April 05

12 घंटे में आए 302 नए केस 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि पिछले 12 घंटे में कोरोना के 302 नए आए हैं. देशभर में 3374 लोग संक्रमित हैं, जिसमें से 3030 लोगों का इलाज चल रहा है.  

09:04 April 05

भारत में कोरोना वायरस का कहर

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 3500 के पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 3577 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, जिसमें से 3219 लोगों का इलाज चल रहा है और 274 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. बता दें कि देशभर में संक्रमण के कारण 83 लोगों की मौत हुई है. वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी, जिसका आज 12वां दिन है.  

कहां कितनी मौतें
मंत्रालय के मुताबिक, कोविड-19 से सबसे ज्यादा 45 मौत महाराष्ट्र में हुई हैं. इसके बाद 10 मौत गुजरात में, सात तेलंगाना में, दिल्ली और मध्य प्रदेश में छह-छह और पंजाब में पांच मौत हुई हैं.

कर्नाटक में चार लोगों की जबकि पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है. जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश और केरल में दो-दो मौत हुई हैं. आंकड़ों के मुताबिक आंध्र प्रदेश, बिहार और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

कहां कितने संक्रमित

  • देश में संक्रमण के सबसे अधिक 690 केस महाराष्ट्र में हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 485 और दिल्ली में 445 केस हैं.
  • केरल में संक्रमित लोगों की संख्या 306, तेलंगाना में 269 और उत्तर प्रदेश में 227 हो गई है.
  • राजस्थान में 200 और आंध्र प्रदेश में अब तक 161 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
  • कर्नाटक में केस बढ़कर 144 हो गए हैं. गुजरात में 105 और मध्य प्रदेश में 104 लोग कोविड-19 से पीड़ित हैं.
  • जम्मू-कश्मीर से 92 केस सामने आए हैं. पश्चिम बंगाल में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 69 हो गई है. पंजाब में 57 और हरियाणा में 49 लोग कोविड-19 से पीड़ित हैं.
  • बिहार में 30, असम में 24, उत्तराखंड में 22, ओडिशा में 20, चंडीगढ़ में 18 और लद्दाख में अब तक 14 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
  • अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह से 10 केस सामने आए हैं जबकि छत्तीसगढ़ में नौ केस हैं. गोवा में सात, हिमाचल प्रदेश से छह और पुडुचेरी में पांच लोग संक्रमित हैं.
  • झारखंड और मणिपुर में दो लोगों में जबकि मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा, 'राज्यवार आंकड़ों की अभी और पुष्टि एवं मिलान किया जा सकता है.'

देशभर में 1023 जमाती संक्रमित
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में संक्रमितों में से 1023 तबलीगी जमात में शामिल होने वाले लोग हैं. यह मरीज 17 राज्यों में हैं.

Last Updated : Apr 5, 2020, 9:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.