ETV Bharat / bharat

केरल के 4 अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर गिरफ्तार, सवा करोड़ की ड्रग्स बरामद - कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई

केंद्रीय अपराध शाखा ने बुधवार को केरल के चार अंतरराष्ट्रीय ड्रग पैडलर्स को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से 1.25 करोड़ रुपये की ड्रग्स भी बरामद की हैं. कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने खुद इस बात की जानकारी दी. राज्य के गृह मंत्री ने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से इस मामले को देख रहे हैं और माता-पिता, स्कूलों और कॉलेजों से इसको रोकने में सरकार के सहयोग की अपील करते हैं.

rug-peddlers
rug-peddlers
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 3:47 PM IST

बेंगलुरु : केंद्रीय अपराध शाखा ने बुधवार को केरल के चार अंतरराष्ट्रीय ड्रग पैडलर्स को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से 1.25 करोड़ रुपये की ड्रग्स भी बरामद की हैं. कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने खुद इस बात की जानकारी दी.

बरामद सामानों में 2,000 किलोग्राम एलएसडी स्ट्रिप्स, 110 ग्राम एमडीएमए क्रिस्टोल, 10 उत्तेजना बढ़ाने वालीं टेबलेट, 5 किलो गांजा, पांच सेल फोन, वजन मशीन और पाउच शामिल हैं.

गृह मंत्री ने कहा, 'हमने ड्रग तस्करी के खिलाफ एक अभियान शुरू किया है. हमारा उद्देश्य न केवल बेंगलुरु में, बल्कि पूरे कर्नाटक में ड्रग्स माफिया पर अंकुश लगाना है. कई लोग इस ड्रग तस्करी में शामिल हैं. वो भारत के छात्र और अंतरराष्ट्रीय छात्र सहित अन्य राज्यों के ऐसे लोगों को निशाना बना रहे हैं, जो ज्यादा पैसा खर्च कर सके.'

बोम्मई ने कहा, 'जब हमने सोलादेवनहल्ली पुलिस थाना क्षेत्र में एक घर में छापा मारा, तो वहां से शाहद मोहम्मद, अजमल, अजीन केजी वर्गीस और नितिन मोहन को गिरफ्तार किया गया, ये सभी केरल से हैं. हम इनके कॉन्टेक्ट को भी खंगाल रहे है, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.'

उन्होंने कहा कि माफिया ड्रग की तस्करी के लिए डाकघर और कूरियर का इस्तेमाल करते हैं.

पढ़ें : हाजीपुर में पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्कर, लंबे समय से था फरार

बोम्मई ने कहा, 'इस तस्करी से जुड़े मुद्दे को लेकर मैं केंद्र सरकार, गृह मंत्रालय और डाक विभाग से बात करूंगा. इस तस्करी में कनाडा, नीदरलैंड सहित अन्य कई देशों के लोग शामिल हैं.'

उन्होंने कहा, 'प्रभावशाली पृष्ठभूमि के लोग भी इस माफिया गिरोह में शामिल हैं, लेकिन हम किसी को नहीं छोड़ेंगे. हम अपनी इंटेलिजेंस का उपयोग कर रहे हैं. ये ड्रग्स एपी, गोवा और अन्य राज्यों से कर्नाटक आ रहे हैं.'

बोम्मई ने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से इस मामले को देख रहे हैं और माता-पिता, स्कूलों और कॉलेजों से इसमें सहयोग की अपील करते हैं. उन्होंने कहा कि स्कूल और कॉलेज शुरू होने पर वो हॉस्टल प्रबंधन को बुलाकर इसकी जिम्मेदारी सौंपेंगे.

बेंगलुरु : केंद्रीय अपराध शाखा ने बुधवार को केरल के चार अंतरराष्ट्रीय ड्रग पैडलर्स को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से 1.25 करोड़ रुपये की ड्रग्स भी बरामद की हैं. कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने खुद इस बात की जानकारी दी.

बरामद सामानों में 2,000 किलोग्राम एलएसडी स्ट्रिप्स, 110 ग्राम एमडीएमए क्रिस्टोल, 10 उत्तेजना बढ़ाने वालीं टेबलेट, 5 किलो गांजा, पांच सेल फोन, वजन मशीन और पाउच शामिल हैं.

गृह मंत्री ने कहा, 'हमने ड्रग तस्करी के खिलाफ एक अभियान शुरू किया है. हमारा उद्देश्य न केवल बेंगलुरु में, बल्कि पूरे कर्नाटक में ड्रग्स माफिया पर अंकुश लगाना है. कई लोग इस ड्रग तस्करी में शामिल हैं. वो भारत के छात्र और अंतरराष्ट्रीय छात्र सहित अन्य राज्यों के ऐसे लोगों को निशाना बना रहे हैं, जो ज्यादा पैसा खर्च कर सके.'

बोम्मई ने कहा, 'जब हमने सोलादेवनहल्ली पुलिस थाना क्षेत्र में एक घर में छापा मारा, तो वहां से शाहद मोहम्मद, अजमल, अजीन केजी वर्गीस और नितिन मोहन को गिरफ्तार किया गया, ये सभी केरल से हैं. हम इनके कॉन्टेक्ट को भी खंगाल रहे है, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.'

उन्होंने कहा कि माफिया ड्रग की तस्करी के लिए डाकघर और कूरियर का इस्तेमाल करते हैं.

पढ़ें : हाजीपुर में पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्कर, लंबे समय से था फरार

बोम्मई ने कहा, 'इस तस्करी से जुड़े मुद्दे को लेकर मैं केंद्र सरकार, गृह मंत्रालय और डाक विभाग से बात करूंगा. इस तस्करी में कनाडा, नीदरलैंड सहित अन्य कई देशों के लोग शामिल हैं.'

उन्होंने कहा, 'प्रभावशाली पृष्ठभूमि के लोग भी इस माफिया गिरोह में शामिल हैं, लेकिन हम किसी को नहीं छोड़ेंगे. हम अपनी इंटेलिजेंस का उपयोग कर रहे हैं. ये ड्रग्स एपी, गोवा और अन्य राज्यों से कर्नाटक आ रहे हैं.'

बोम्मई ने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से इस मामले को देख रहे हैं और माता-पिता, स्कूलों और कॉलेजों से इसमें सहयोग की अपील करते हैं. उन्होंने कहा कि स्कूल और कॉलेज शुरू होने पर वो हॉस्टल प्रबंधन को बुलाकर इसकी जिम्मेदारी सौंपेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.