लखनऊ : कांग्रेस पार्टी और उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार के बीच तकरार बढ़ती दिख रही है. प्रियंका गांधी के दावों के बाद यूपी सरकार ने फर्जीवाड़े के आरोप लगाए. अब ताजा घटनाक्रम में कांग्रेस और बीजेपी नेताओं ने एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराने का दौर शुरू कर दिया है.
अलवर के कांग्रेस नेता ने भरतपुर के थाने में आगरा के जिलाधिकारी (डीएम) और अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
एक अन्य मामले में कांग्रेस नेता पंकज पुनिया के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराई गई है. यह शिकायत वकील अलख आलोक श्रीवास्तव द्वारा कौशांबी थाने में करवाई गई है. मामला उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का है. वहीं शिकायत के बाद तत्काल गिरफ्तारी की भी मांग की गई है.
दूसरी ओर प्रवासी श्रमिकों को घर पहुंचाने को लेकर कांग्रेस और भाजपा की योगी सरकार के बीच उपजे विवाद पर बहुजन समाज पार्टी ने कटाक्ष किया है. बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों पर घिनौनी राजनीति करने का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से प्रवासी श्रमिकों को घर भेजने के नाम पर खासकर बीजेपी और कांग्रेस द्वारा जिस प्रकार से घिनौनी राजनीति की जा रही है यह अति-दुर्भाग्यपूर्ण है. मायावती ने कहा, कहीं ऐसा तो नहीं थी कि ये पार्टियां आपसी मिलीभगत से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करके इनकी त्रासदी पर से ध्यान बांट रही हैं.
जबकि इन्हीं सब बातों को खास ध्यान में रखकर ही बीएसपी के लोगों ने अपने सामर्थ्य के हिसाब से प्रचार व प्रसार के चक्कर में न पड़कर, बल्कि पूरे देश में इनकी हर स्तर पर काफी मदद की है.
अर्थात बीजेपी व कांग्रेस पार्टी की तरह इनकी मदद की आड़ में कोई घिनौनी राजनीति नहीं की है.