ETV Bharat / bharat

हिमाचल प्रदेश : तेज बारिश के बाद कई जगह भू-स्खलन, रावी नदी में बहा कंटेनर - हिमाचल में भारी बारिश

चंबा में भारी बारिश के कारण बजोली-होली पावर प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य बंद कर दिया गया है. रावी नदी रौद्र रूप में है. नदी का जल स्तर इतना बढ़ गया है कि वो अपने साथ दो भारी भरकम कंटेनर बहा ले गई.

बहता हुआ कंटेनर
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 11:39 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 9:23 AM IST

चंबा: चंबा में भारी बारिश के कारण रावी नदी में बाढ़ की स्थिति बन गई है. इस कारण भरमौर की होली घाटी के न्याग्रां में बजोली-होली पावर प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य बंद कर दिया गया है. नदी पूरे उफान पर है. यहां पानी की जद में आने से दो भारी भरकम कंटेनर समेत अन्य सामान बह गया है.

शिमला में आरटीओ ऑफिस के पास हुए भूस्खलन की वजह से चार लोग फंस गए. बताया जा रहा है कि मलबे के नीचे दबने से दो बच्चियों की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है.

शिमला में भूसख्लन के बाद रेस्क्यू करती टीम

हिमाचल में भारी बारिश की वजह से मड़ी जिले के बालीचौक41294 इलाके की सड़के बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. इससे आवागमन बंद हो गया है.

etvbharat
भारी बारिश के बाद क्षतिग्रस्त सड़क

शनिवार को भारी बारिश के कारण जीएमआर कंपनी के निर्माणाधीन 180 मेगावाट के बजोली होली प्रोजेक्ट की डैम साईट पर कंटेनर और दूसरा समान रावी नदी में बह गया.

रावी नदी का जलस्तर बढ़ने से परियोजना के अस्थाई बांध के उपर से पानी बहने लगा है. बारिश के कारण परियोजना प्रबंधन ने निर्माण कार्य को भी बंद कर दिया है.

रावी नदी में बहा कंटेनर

युवाओं के हौसले से बची गायों की जान
वहीं, भटियात उपमंडल के चुवाड़ी में स्थानीय युवाओं ने गौसदन में फंसी अधा दर्जन गायों को सुरक्षित निकाला. कलम खड्ड के पास बने गौसदन में दोनों तरफ पानी आ गया था. इस कारण गायें अंदर फंस गईं. स्थानीय युवाओं ने अस्थाई पुलिया बनाकर गायों को बाहर निकाला.

etvbharat
युवाओं की सूझ-बूझ से बची गाय की जान

24 घंटों बाद भी भरमौर में बिजली बहाल नहीं
भारी बारिश के बीच जनजातीय क्षेत्र भरमौर में ठप्प पड़ी बिजली की सप्लाई चौबीस घंटों बाद भी बहाल नहीं हो सकी है. इस कारण हजारों उपभोक्ताओं को रात अंधेरे में ही काटनी पड़ी. 33 केवी लाइन में तकनीकी खराबी आने से भरमौर में शुक्रवार रात से बती गुल है.

भारी बारिश के कारण बह गई सड़कें

जिला चंबा में भारी बारिश के कारण सड़कों पर वाहनों का आवाजाही प्रभावित है. ऐसे में जिला के द्रेकड़ी से सड़क टूटने की खौफनाक तस्वीरें सामने आई हैं जो रोंगटे खड़े कर देती हैं.

देखें वीडियो

पढ़ेंः सड़क पर पानी के तेज बहाव में बाइक से गिरे दो युवक

चंबा के द्रेकड़ी में भूस्खलन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखते ही देखते सड़क का हिस्सा पूरी तरह से टूट गया. ये वीडियो द्रेकड़ी की ओर जा रहे कुछ लोगों ने बनाया है जो खतरे को भांपते हुए भूस्खलन वाली जगह पर पहले ही रुक गए थे.

चंबा: चंबा में भारी बारिश के कारण रावी नदी में बाढ़ की स्थिति बन गई है. इस कारण भरमौर की होली घाटी के न्याग्रां में बजोली-होली पावर प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य बंद कर दिया गया है. नदी पूरे उफान पर है. यहां पानी की जद में आने से दो भारी भरकम कंटेनर समेत अन्य सामान बह गया है.

शिमला में आरटीओ ऑफिस के पास हुए भूस्खलन की वजह से चार लोग फंस गए. बताया जा रहा है कि मलबे के नीचे दबने से दो बच्चियों की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है.

शिमला में भूसख्लन के बाद रेस्क्यू करती टीम

हिमाचल में भारी बारिश की वजह से मड़ी जिले के बालीचौक41294 इलाके की सड़के बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. इससे आवागमन बंद हो गया है.

etvbharat
भारी बारिश के बाद क्षतिग्रस्त सड़क

शनिवार को भारी बारिश के कारण जीएमआर कंपनी के निर्माणाधीन 180 मेगावाट के बजोली होली प्रोजेक्ट की डैम साईट पर कंटेनर और दूसरा समान रावी नदी में बह गया.

रावी नदी का जलस्तर बढ़ने से परियोजना के अस्थाई बांध के उपर से पानी बहने लगा है. बारिश के कारण परियोजना प्रबंधन ने निर्माण कार्य को भी बंद कर दिया है.

रावी नदी में बहा कंटेनर

युवाओं के हौसले से बची गायों की जान
वहीं, भटियात उपमंडल के चुवाड़ी में स्थानीय युवाओं ने गौसदन में फंसी अधा दर्जन गायों को सुरक्षित निकाला. कलम खड्ड के पास बने गौसदन में दोनों तरफ पानी आ गया था. इस कारण गायें अंदर फंस गईं. स्थानीय युवाओं ने अस्थाई पुलिया बनाकर गायों को बाहर निकाला.

etvbharat
युवाओं की सूझ-बूझ से बची गाय की जान

24 घंटों बाद भी भरमौर में बिजली बहाल नहीं
भारी बारिश के बीच जनजातीय क्षेत्र भरमौर में ठप्प पड़ी बिजली की सप्लाई चौबीस घंटों बाद भी बहाल नहीं हो सकी है. इस कारण हजारों उपभोक्ताओं को रात अंधेरे में ही काटनी पड़ी. 33 केवी लाइन में तकनीकी खराबी आने से भरमौर में शुक्रवार रात से बती गुल है.

भारी बारिश के कारण बह गई सड़कें

जिला चंबा में भारी बारिश के कारण सड़कों पर वाहनों का आवाजाही प्रभावित है. ऐसे में जिला के द्रेकड़ी से सड़क टूटने की खौफनाक तस्वीरें सामने आई हैं जो रोंगटे खड़े कर देती हैं.

देखें वीडियो

पढ़ेंः सड़क पर पानी के तेज बहाव में बाइक से गिरे दो युवक

चंबा के द्रेकड़ी में भूस्खलन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखते ही देखते सड़क का हिस्सा पूरी तरह से टूट गया. ये वीडियो द्रेकड़ी की ओर जा रहे कुछ लोगों ने बनाया है जो खतरे को भांपते हुए भूस्खलन वाली जगह पर पहले ही रुक गए थे.

Intro:
अजय शर्मा, चंबा
चौबीस घंटों से चंबा जिले में जारी मूसलाधार बारिश के बीच रावी नदी में बाढ़ की स्थिति बन गई है। रावी के पूरे उफान पर होने से भरमौर क्षेत्र की होली घाटी के न्याग्रां में बजोली-होली पावर प्रोजेक्ट का (काँफर डैम) अस्थाई बांध ओवर फ्लो हो गया है और पानी की जद में आने से दो कंटेनर समेत अन्य सामान बह गया है। मौसम के कड़े रूख को देखते हुए प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य कर रही कंपनी ने एतिहायत के तौर पर कार्य भी बंद कर दिया है। आरंभिक तौर पर ही कंपनी को यहां लाखों का नुक्सान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
Body:बता दे कि चंबा जिले में शुक्रवार रात को बारिश का क्रम शुरू हुआ था, जो कि शनिवार को दिन भर जारी रहा। इस बीच शाम के वक्त जीएमआर कंपनी के निर्माणाधीन 180 मैगावाट के बजोली होली प्रोजेक्ट की डैम साईट पर कंनेटर और अन्य समान रावी नदी में बह गया। रावी का जलस्तर बढ़ने से परियोजना के अस्थाई बांध के उपर से पानी बहने लगा है। बारिश के कारण बिगड़े हालातों को देखते हुए परियोजना प्रबंधन ने निर्माण कार्य को भी बंद कर दिया है। पता चला है कि फरियोजना की अन्य साईटों पर भी कंपनी को भारी नुक्सान पहुंचा है। बहरहाल समूचे जिला में बारिश का दौर जारी है।
-युवाओं के हौंसले से बची गऊओं की जान
बाक्स-
भटियात उपमंडल के चुवाड़ी मे स्थानीय युवाओं ने हौंसला दिखाते हुए गौसदन में फंस गई करीब आधा दर्जन गायों को सुरक्षित निकाला। यहां पर कलम खड्ड के समीप बने गौसदन में दोनों तरफ से पानी आ गया। जिस कारण गाएं अंदर फंस गईं। इसकी जानकारी मिलने के बाद स्थानीय युवाओं ने अस्थाई पुलिया बनाकर गायों को बाहर निकाला। इस दौरान हो रही बारिश तथा कलम खड्ड के भारी बहाव के बावजूद युवाओं ने करीब आधा दर्जन गाएं सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
Conclusion:-24 घंटों बाद भी भरमौर में बिजली बहाल नहीं
बाक्स-
भारी बारिश के बीच भरमौर क्षेत्र में ठप्प पड़ी बिजली की सप्लाई चौबीस घंटों बाद भी बहाल नहीं हो सकी है। जिस कारण हजारों उपभोक्ताओं को रात अंधेरे में ही काटनी पड़ी। 33 केवी लाईन में तकनीकी खराबी आने से भरमौर में शुक्रवार रात से बती गुल है।
Last Updated : Sep 27, 2019, 9:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.