ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. राहुल गांधी ने कहा घोषणापत्र कांग्रेस के लिए बड़ा कदम है. पार्टी ने घोषणापत्र पर लिखा "हम निभाएंगे". कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र को 'जन आवाज' का नाम दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी कार्यालय में घोषणापत्र जारी करते हुए न्याय योजना, किसानों के लिए अलग से बजट के बारे में ऐलान किया. राहुल गांधी ने यहां पीएम मोदी से बहस करने की चुनौती दी.

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी
author img

By

Published : Apr 2, 2019, 9:47 AM IST

Updated : Apr 3, 2019, 5:53 PM IST

नई दिल्ली. कांग्रेस ने आम चुनाव 2019 के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है.पार्टीने 'हम निभाएंगे' के वादे के साथ न्यूनतम आय योजना, रोजगार सृजन और किसानों के लिए अलग बजट समेत 5 बड़े ऐलान किए हैं.

कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी किया.

1. न्याय योजना
राहुल गांधी ने न्याय योजना के जरिए गरीबों का दिल जीतने की कोशिश की है.
घोषणापत्र जारी करते हुए राहुल ने कहा कि कांग्रेस ने पांच बातों पर फोकस किया है, क्योंकि कांग्रेस का चिन्ह ही पंजा है.
पहले बात न्याय की आय, जिसके जरिए सभी के खातों में पैसा डाले जाएंगे. 'गरीबी पर वार, 72 हजार' ये पैसे हर साल दिए जाएंगे.

राहुल ने कहा कि हम चाहते थे कि इसमें जनता की आवाज हो इसलिए मैंने कमेटी से कहा था कि आम लोगों से बात करना जरूरी है. मेरा कहना साफ था कि इसमें कोई झूठ नहीं होना चाहिए.

2. मनरेगा
राहुल गांधी ने ग्रामीणों को साधने के लिए मनरेगा की 150 दिन रोजगार की गारंटी का वादा किया है. राहुल ने कहा कि मनरेगा ने 2009 में देश के अर्थ व्यवस्था को मजबूती दी थी.

3. रोजगार
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने खाली पड़े 22 लाख सरकारी नौकरियों को भरने की बात कही है. हम अभी जो 22 लाख पद खाली पड़े हैं उन्हें मार्च 2020 तक भरेंगे.
राहुल गांधी ने 10 लाख युवाओं को ग्राम पंचायतों में रोजगार देने की बात कही है. राहुल ने कहा कि हिंदुस्तान के युवाओं को 3 साल के लिए व्यापार खोलने के लिए किसी परमिशन की जरूरत नहीं होगी.


4. अलग बजट किसानों के लिए
राहुल गांधी ने किसानों के लिए घोषणा पत्र में बड़ा वादा किया है. किसानों के लिए अलग से बजट होगा.
राहुल ने कहा कि देश के किसानों का अपना अलग बजट आएगा, ताकि किसानों को पता चल सके कि उनके लिए सरकार क्या कदम उठा रही है. राहुल ने कहा किसानों के कर्ज न अदा कर पाने की स्थिति में जो क्रिमिनल ऑफेंस माना जाता था, उसे वो खत्म करेंगे. राहुल ने कहा है किकिसानों के कर्ज अदा न कर पाने के लिए सिविल ऑफेंस माना जाएगा.

यहां क्लिक कर हिंदी भाषा में पढ़ें कांग्रेस पार्टी का पूरा घोषणा पत्र

5. शिक्षा और स्वास्थ्य
राहुल गांधी ने शिक्षा पर बजट का 6 फीसदी पैसा खर्च करने की बात कही है. राहुल ने कहा कि गरीब से गरीब आदमी को हाई क्वालिटी अस्पतालों की सुविधा मिले. हम ऐसी स्कीम लाएंगे.

नई दिल्ली. कांग्रेस ने आम चुनाव 2019 के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है.पार्टीने 'हम निभाएंगे' के वादे के साथ न्यूनतम आय योजना, रोजगार सृजन और किसानों के लिए अलग बजट समेत 5 बड़े ऐलान किए हैं.

कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी किया.

1. न्याय योजना
राहुल गांधी ने न्याय योजना के जरिए गरीबों का दिल जीतने की कोशिश की है.
घोषणापत्र जारी करते हुए राहुल ने कहा कि कांग्रेस ने पांच बातों पर फोकस किया है, क्योंकि कांग्रेस का चिन्ह ही पंजा है.
पहले बात न्याय की आय, जिसके जरिए सभी के खातों में पैसा डाले जाएंगे. 'गरीबी पर वार, 72 हजार' ये पैसे हर साल दिए जाएंगे.

राहुल ने कहा कि हम चाहते थे कि इसमें जनता की आवाज हो इसलिए मैंने कमेटी से कहा था कि आम लोगों से बात करना जरूरी है. मेरा कहना साफ था कि इसमें कोई झूठ नहीं होना चाहिए.

2. मनरेगा
राहुल गांधी ने ग्रामीणों को साधने के लिए मनरेगा की 150 दिन रोजगार की गारंटी का वादा किया है. राहुल ने कहा कि मनरेगा ने 2009 में देश के अर्थ व्यवस्था को मजबूती दी थी.

3. रोजगार
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने खाली पड़े 22 लाख सरकारी नौकरियों को भरने की बात कही है. हम अभी जो 22 लाख पद खाली पड़े हैं उन्हें मार्च 2020 तक भरेंगे.
राहुल गांधी ने 10 लाख युवाओं को ग्राम पंचायतों में रोजगार देने की बात कही है. राहुल ने कहा कि हिंदुस्तान के युवाओं को 3 साल के लिए व्यापार खोलने के लिए किसी परमिशन की जरूरत नहीं होगी.


4. अलग बजट किसानों के लिए
राहुल गांधी ने किसानों के लिए घोषणा पत्र में बड़ा वादा किया है. किसानों के लिए अलग से बजट होगा.
राहुल ने कहा कि देश के किसानों का अपना अलग बजट आएगा, ताकि किसानों को पता चल सके कि उनके लिए सरकार क्या कदम उठा रही है. राहुल ने कहा किसानों के कर्ज न अदा कर पाने की स्थिति में जो क्रिमिनल ऑफेंस माना जाता था, उसे वो खत्म करेंगे. राहुल ने कहा है किकिसानों के कर्ज अदा न कर पाने के लिए सिविल ऑफेंस माना जाएगा.

यहां क्लिक कर हिंदी भाषा में पढ़ें कांग्रेस पार्टी का पूरा घोषणा पत्र

5. शिक्षा और स्वास्थ्य
राहुल गांधी ने शिक्षा पर बजट का 6 फीसदी पैसा खर्च करने की बात कही है. राहुल ने कहा कि गरीब से गरीब आदमी को हाई क्वालिटी अस्पतालों की सुविधा मिले. हम ऐसी स्कीम लाएंगे.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Apr 3, 2019, 5:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.