ETV Bharat / bharat

शाह पर कांग्रेस का निशाना- विभाजनकारी एजेंडा बंद करिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में संशोधित नागरिकता कानून को लेकर कांग्रेस को घेरा था. इस पर कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक खबर साझा करते हुए दोनों शीर्ष नेताओं के घेरा. दरअसल वह असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के एक कथित बयान का उद्धरण कर रहे थे. जानें विस्तार से...

congress-reply-on-modi-shah-remark
कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 7:42 PM IST

Updated : Jan 3, 2020, 8:38 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध को लेकर गृह मंत्री अमित शाह द्वारा किए गए हमले पर पलटवार किया है. कांग्रेस ने असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के एक कथित बयान का हवाला दिया और कहा कि विपक्ष पर निशाना साधने से पहले शाह को अपने गिरेबां में झांकना चाहिए और विभाजनकारी एजेंडा बंद करना चाहिए.

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक बयान में कहा, 'अमित शाह जी, मोदी जी और आपको देश की जनता ने काम करने के लिए प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री बनाया है. रोटी और रोजगार के लिए बनाया है. राहुल गांधी जी और विपक्षी नेताओं को गाली देने के लिए नहीं बनाया है.'

उन्होंने दावा किया, 'आपने पूरे देश को अपने षड्यंत्रकारी और विभाजनकारी एजेंडे से पूरे 1947 जैसे हालात पर लाकर खड़ा कर दिया है. अब तो आपके अपने मित्र दल ही इस विभाजनकारी सीएए को नहीं मान रहे हैं. आपके अपने मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने इसे लागू करने से इनकार कर दिया है.'

सुरजेवाला ने कहा, 'पहले अपना घर ठीक कीजिए, अपने गिरेबां में झांकिए और फिर देश व विपक्ष से बात करिए. अपना यह षड्यंत्रकारी एवं विभाजनकारी एजेंडा बंद करिए.'

इससे पहले सुरजेवाला ने कहा, 'मोदी जी और अमित शाह जी, आप लोगों को जनता ने प्रधानमंत्री व गृहमंत्री काम करने के लिए चुना है, विपक्षी नेताओं को गाली देने के लिए नही. आपके साथी दल ही विभाजनकारी सीएए को नही मान रहे और आपके अपने मुख्यमंत्री ही सीएए को नहीं मान रहे.'

गृहमंत्री अमित शाह की दो टूक, नहीं लेंगे CAA को वापस

उन्होंने सवाल किया, 'क्या आपको हिंदी अनुवाद भेजें? विपक्ष पर हमला बोलने से पहले अपने गिरेबां में तो झांकिए! हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और?'

सुरजेवाला ने एक ट्वीट का हवाला दिया जिसमें उनके मुताबिक सोनोवाल ने कहा, 'असम के पुत्र के तौर पर मैं यहां विदेशियों को नहीं बसने दूंगा. सर्वानंद सोनोवाल ऐसा नहीं होने देगा.'

नई दिल्ली : कांग्रेस ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध को लेकर गृह मंत्री अमित शाह द्वारा किए गए हमले पर पलटवार किया है. कांग्रेस ने असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के एक कथित बयान का हवाला दिया और कहा कि विपक्ष पर निशाना साधने से पहले शाह को अपने गिरेबां में झांकना चाहिए और विभाजनकारी एजेंडा बंद करना चाहिए.

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक बयान में कहा, 'अमित शाह जी, मोदी जी और आपको देश की जनता ने काम करने के लिए प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री बनाया है. रोटी और रोजगार के लिए बनाया है. राहुल गांधी जी और विपक्षी नेताओं को गाली देने के लिए नहीं बनाया है.'

उन्होंने दावा किया, 'आपने पूरे देश को अपने षड्यंत्रकारी और विभाजनकारी एजेंडे से पूरे 1947 जैसे हालात पर लाकर खड़ा कर दिया है. अब तो आपके अपने मित्र दल ही इस विभाजनकारी सीएए को नहीं मान रहे हैं. आपके अपने मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने इसे लागू करने से इनकार कर दिया है.'

सुरजेवाला ने कहा, 'पहले अपना घर ठीक कीजिए, अपने गिरेबां में झांकिए और फिर देश व विपक्ष से बात करिए. अपना यह षड्यंत्रकारी एवं विभाजनकारी एजेंडा बंद करिए.'

इससे पहले सुरजेवाला ने कहा, 'मोदी जी और अमित शाह जी, आप लोगों को जनता ने प्रधानमंत्री व गृहमंत्री काम करने के लिए चुना है, विपक्षी नेताओं को गाली देने के लिए नही. आपके साथी दल ही विभाजनकारी सीएए को नही मान रहे और आपके अपने मुख्यमंत्री ही सीएए को नहीं मान रहे.'

गृहमंत्री अमित शाह की दो टूक, नहीं लेंगे CAA को वापस

उन्होंने सवाल किया, 'क्या आपको हिंदी अनुवाद भेजें? विपक्ष पर हमला बोलने से पहले अपने गिरेबां में तो झांकिए! हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और?'

सुरजेवाला ने एक ट्वीट का हवाला दिया जिसमें उनके मुताबिक सोनोवाल ने कहा, 'असम के पुत्र के तौर पर मैं यहां विदेशियों को नहीं बसने दूंगा. सर्वानंद सोनोवाल ऐसा नहीं होने देगा.'

ZCZC
PRI ESPL INT
.COLOMBO FES13
LANKA-CRASH
4 killed in Lanka helicopter crash
         Colombo, Jan 3 (PTI) At least four people were killed when a Sri Lanka Air Force helicopter crashed in the central hilly area of Haputhale on Friday.
          The Chinese built Y-12 aircraft was flying to the east coast when it crashed in a mountainous area, killing all four people on board, officials said.
          The chopper had departed on a reconnaissance mission from the southern military airport at Weerawila when it crashed. PTI CORR
PMS
PMS
01031108
NNNN
Last Updated : Jan 3, 2020, 8:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.