ETV Bharat / bharat

'बिहार बदलाव पत्र' से कांग्रेस लाएगी बदलाव, घोषणा पत्र में कई लुभावने वादे

कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के अपने घोषणा पत्र में खिलाड़ियों पर भी विशेष ध्यान दिया है. खिलाड़ियों के लिए श्रीकृष्ण सिंह प्रोत्साहन योजना लागू करने का वादा किया और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक पाने वाले खिलाड़ियों को नौकरी देने की भी बात कही गई है.

Congress manifesto promises right to water
कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में घोषणा पत्र किया गया जारी
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 6:05 PM IST

Updated : Oct 21, 2020, 8:00 PM IST

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब सरगर्मी चरम पर है. इस दौरान बुधवार को कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. पार्टी ने इसे 'बिहार बदलाव पत्र 2020' नाम दिया है. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बिहार के लोगों को पानी का अधिकार और लड़कियों को पहली कक्षा से स्नातकोत्तर (पीजी) तक मुफ्त शिक्षा देने का वादा किया है.

खारिज किए जाएंगे केंद्र के कृषि कानून

पटना स्थित बिहार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में घोषणा पत्र जारी करते हुए पार्टी नेता और बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि सत्ता में आने पर कांग्रेस किसानों का कर्ज और बिजली बिल माफ करेगी. उन्होंने कहा कि पंजाब की तर्ज पर केंद्र के कृषि कानूनों को भी खारिज किया जाएगा.

देखें रिपोर्ट

डॉ. राजेंद्र प्रसाद वृद्ध सम्मान योजना का एलान

इधर, बिहार चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के घोषणा पत्र में 12 मुख्य बिंदुओं को रखा गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगर सत्ता में आई तो राजीव गांधी कृषि न्याय योजना को लागू किया जाएगा. इसके अलावा लोगों को पानी का अधिकार दिया जाएगा तथा डॉ. राजेंद्र प्रसाद वृद्ध सम्मान योजना लागू की जाएगी.

पढ़ेंः रोजगार के मुद्दे पर तेजस्वी ने नीतीश कुमार को घेरा, कहा- हमारी सरकार बनी तो 10 लाख युवाओं को देंगे रोजगार

खिलाड़ियों के लिए श्रीकृष्ण सिंह प्रोत्साहन योजना

उन्होंने बताया कि महागठबंधन के सत्ता में आने के बाद बालिकाओं को पहली कक्षा से लेकर पीजी तक की मुफ्त शिक्षा दी जाएगी. घोषणा पत्र में खिलाड़ियों पर भी विशेष ध्यान दिया गया है. खिलाड़ियों के लिए श्रीकृष्ण सिंह प्रोत्साहन योजना लागू करने का वादा किया गया और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक पाने वाले खिलाड़ियों को पद (नौकरी) देने की बात कही गई है. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के घोषणा पत्र में इंदिरा गांधी कन्या विवाह योजना लागू करने का वादा किया गया है.

10 लाख नौकरी देने की बात कही

इस दौरान कांग्रेस नेता राज बब्बर ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में वापस आती है, तो नौकरी मिलने तक बेरोजगारों को हर महीने 1500 रुपए दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में 10 लाख नौकरी देने का फैसला लिया जाएगा.

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब सरगर्मी चरम पर है. इस दौरान बुधवार को कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. पार्टी ने इसे 'बिहार बदलाव पत्र 2020' नाम दिया है. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बिहार के लोगों को पानी का अधिकार और लड़कियों को पहली कक्षा से स्नातकोत्तर (पीजी) तक मुफ्त शिक्षा देने का वादा किया है.

खारिज किए जाएंगे केंद्र के कृषि कानून

पटना स्थित बिहार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में घोषणा पत्र जारी करते हुए पार्टी नेता और बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि सत्ता में आने पर कांग्रेस किसानों का कर्ज और बिजली बिल माफ करेगी. उन्होंने कहा कि पंजाब की तर्ज पर केंद्र के कृषि कानूनों को भी खारिज किया जाएगा.

देखें रिपोर्ट

डॉ. राजेंद्र प्रसाद वृद्ध सम्मान योजना का एलान

इधर, बिहार चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के घोषणा पत्र में 12 मुख्य बिंदुओं को रखा गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगर सत्ता में आई तो राजीव गांधी कृषि न्याय योजना को लागू किया जाएगा. इसके अलावा लोगों को पानी का अधिकार दिया जाएगा तथा डॉ. राजेंद्र प्रसाद वृद्ध सम्मान योजना लागू की जाएगी.

पढ़ेंः रोजगार के मुद्दे पर तेजस्वी ने नीतीश कुमार को घेरा, कहा- हमारी सरकार बनी तो 10 लाख युवाओं को देंगे रोजगार

खिलाड़ियों के लिए श्रीकृष्ण सिंह प्रोत्साहन योजना

उन्होंने बताया कि महागठबंधन के सत्ता में आने के बाद बालिकाओं को पहली कक्षा से लेकर पीजी तक की मुफ्त शिक्षा दी जाएगी. घोषणा पत्र में खिलाड़ियों पर भी विशेष ध्यान दिया गया है. खिलाड़ियों के लिए श्रीकृष्ण सिंह प्रोत्साहन योजना लागू करने का वादा किया गया और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक पाने वाले खिलाड़ियों को पद (नौकरी) देने की बात कही गई है. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के घोषणा पत्र में इंदिरा गांधी कन्या विवाह योजना लागू करने का वादा किया गया है.

10 लाख नौकरी देने की बात कही

इस दौरान कांग्रेस नेता राज बब्बर ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में वापस आती है, तो नौकरी मिलने तक बेरोजगारों को हर महीने 1500 रुपए दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में 10 लाख नौकरी देने का फैसला लिया जाएगा.

Last Updated : Oct 21, 2020, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.