ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : कांग्रेस-NCP का घोषणा पत्र जारी, जानें डिटेल

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने अपना घोषणा पत्र (manifesto) जारी कर दिया है. जानें पूरा विवरण

author img

By

Published : Oct 7, 2019, 4:11 PM IST

Updated : Oct 7, 2019, 6:57 PM IST

घोषणा पत्र जारी करते कांग्रेस-NCP नेता

मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने अपना घोषणा पत्र (manifesto) जारी कर दिया है. दोनों पार्टिय़ों ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनावी घोषणा पत्र (election manifesto) जारी किया.

इस घोषणा के दौरान दोनों पार्टियों के शीर्ष नेता मौजूद रहे. NCP सांसद सुप्रिया सुले भी मौके पर मौजूद रहीं.

कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन में कुल 10 पार्टियां शामिल हैं. इसमें कांग्रेस और एनसीपी के अलावा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, शेतकरी कामगार पक्ष, समाजवादी पार्टी, पीपल्स रिपब्लिकन पार्टी, स्वाभिमानी शेतकरी संघटन, बहुजन विकास अघाड़ी और बहुजन रिपब्लिकन सोशलिस्ट पार्टी शामिल हैं.

congress ncp manifesto
कांग्रेस-एनसीपी के घोषणा पत्र का कवर

गठबंधन के दलों ने अपने संयुक्त घोषणापत्र को 'शपथनामा' नाम दिया है. कांग्रेस एनसीपी के घोषणापत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, किसान, इन्फ्रास्ट्रक्चर को मुख्य रूप से शामिल किया गया है.

शपथनामा में किसानों की कर्ज माफी का वादा भी किया गया है.

इसके अलावा बेरोजगार युवाओं को पांच हजार रुपये मासिक भत्ता देने की भी बात कही गई है.

पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में कहा कि सरकारी स्कूलों और कॉलेज के छात्रों को मुफ्त शिक्षा मिलेगी. साथ ही राज्य के लोगों को इंश्योरेंस सुविधा, मुंबई महानगर पालिका के अंतर्गत बने 500 वर्ग फीट के घर में रहने वाले लोगों का प्रॉपर्टी टैक्स माफ किया जाएगा.

मराठी भाषा एडवाइजरी कमिटी की सिफारिश के आधार पर एक स्वतंत्र मराठी विश्वविद्यालय बनाया जाएगा.

हर कर्मचारी को कम से कम 21 हजार रूपये वेतन दिया जाएगा.

मानव विकास सूचकांक (Human Development Index) पर भी फोकस किया जाएगा.

नए औद्योगिक क्षेत्रों में स्थानीय लोगों को पांच प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा.

बिजली दर दूसरे राज्यों की तुलना में कम की जाएगा.

नीम (NEEM) के तहत काम करने वाले कर्मचारियों क पूर्ण कर्मचारी का दर्जा दिया जाएगा.

मोटर व्हीकल एक्ट के तहत लगाए जा रहे जुर्माने में कमी की जाएगी.

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आगामी 21 अक्टूबर को मतदान कराए जाएंगे. नतीजों का एलान 24 अक्टूबर को किया जाएगा.

मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने अपना घोषणा पत्र (manifesto) जारी कर दिया है. दोनों पार्टिय़ों ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनावी घोषणा पत्र (election manifesto) जारी किया.

इस घोषणा के दौरान दोनों पार्टियों के शीर्ष नेता मौजूद रहे. NCP सांसद सुप्रिया सुले भी मौके पर मौजूद रहीं.

कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन में कुल 10 पार्टियां शामिल हैं. इसमें कांग्रेस और एनसीपी के अलावा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, शेतकरी कामगार पक्ष, समाजवादी पार्टी, पीपल्स रिपब्लिकन पार्टी, स्वाभिमानी शेतकरी संघटन, बहुजन विकास अघाड़ी और बहुजन रिपब्लिकन सोशलिस्ट पार्टी शामिल हैं.

congress ncp manifesto
कांग्रेस-एनसीपी के घोषणा पत्र का कवर

गठबंधन के दलों ने अपने संयुक्त घोषणापत्र को 'शपथनामा' नाम दिया है. कांग्रेस एनसीपी के घोषणापत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, किसान, इन्फ्रास्ट्रक्चर को मुख्य रूप से शामिल किया गया है.

शपथनामा में किसानों की कर्ज माफी का वादा भी किया गया है.

इसके अलावा बेरोजगार युवाओं को पांच हजार रुपये मासिक भत्ता देने की भी बात कही गई है.

पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में कहा कि सरकारी स्कूलों और कॉलेज के छात्रों को मुफ्त शिक्षा मिलेगी. साथ ही राज्य के लोगों को इंश्योरेंस सुविधा, मुंबई महानगर पालिका के अंतर्गत बने 500 वर्ग फीट के घर में रहने वाले लोगों का प्रॉपर्टी टैक्स माफ किया जाएगा.

मराठी भाषा एडवाइजरी कमिटी की सिफारिश के आधार पर एक स्वतंत्र मराठी विश्वविद्यालय बनाया जाएगा.

हर कर्मचारी को कम से कम 21 हजार रूपये वेतन दिया जाएगा.

मानव विकास सूचकांक (Human Development Index) पर भी फोकस किया जाएगा.

नए औद्योगिक क्षेत्रों में स्थानीय लोगों को पांच प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा.

बिजली दर दूसरे राज्यों की तुलना में कम की जाएगा.

नीम (NEEM) के तहत काम करने वाले कर्मचारियों क पूर्ण कर्मचारी का दर्जा दिया जाएगा.

मोटर व्हीकल एक्ट के तहत लगाए जा रहे जुर्माने में कमी की जाएगी.

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आगामी 21 अक्टूबर को मतदान कराए जाएंगे. नतीजों का एलान 24 अक्टूबर को किया जाएगा.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Oct 7, 2019, 6:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.